नोएडा गारमेंट कंपनी में आग बुझाने गए दमकल अधिकारी ने बताया, बुझा दी थी आग, फिर तीसरे फ्लोर पर फटा सिलेंडर!

नोएडा के सी–122 सेक्टर–10 की केएम लीजिंग लिमिटेड नामक गारमेंट्स कंपनी में लगी आग में 8 दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन दमकल विभाग के अधिकारी ने बातचीत में बताया कि आग बुझाने के बाद तीसरे फ्लोर पर सिंलेंडर फट जाने से आग और भीषण हो गई, जिसपर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया।

8 दमकल की गाड़ियों ने बुझाई आग

केएम लीजिंग गारमेंट्स लिमिटेड में आग की खबर मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। कुल 8 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। साथ ही पुलिस ने मौके पर स्थिती को संभाला।

जनहानि की कोई सूचना नहीं

दमकल विभाग के अधिकारी ने बातचीत में बताया कि आग भीषण थी। लेकिन गनीमत ये रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है और कोई फसां नहीं है ॉ।

By Super Admin | June 03, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1