नोएडा के थाना सेक्टर 39 की सलारपुर चौकी का ग्रामीणों ने घिराव किया। ये घेराव 2 मासूमों के लापता होने के चलते किया गया। ग्रामीणों ने पुलिस पर बच्चों को ढ़ूढने में लापरवारी के आरोपी लगाए हैं और उनका कहना है कि जब तक बच्चों का पता नहीं लगाया जाएगा, तब तक वो चौकी के बाहर घेराव को बंद नहीं करेंगे।
4 जुलाई को हुए थे बच्चे लापता
नोएडा के सलारपुर गांव में 4 जुलाई की शाम करीब 6 बजे बच्चे घर से निकले थे। लेकिन वो वापस नहीं लौटे। दोनों बच्चों के लापता होने की खबर ग्रामीणों ने थाने में दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर थाने का घेराव किया। मौजूदा समय में पुलिस ग्रामीणों को शांत करवाने में जुटी है।
आरोपी को छोड़ने का आरोप
थाने के घेराव में शामिल महिला ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बच्चों के लापता होने पर एक व्यक्ति को आरोपी के तौर पर हाजिर कराया था, लेकिन पुलिस वालों ने उसे छोड़ दिया। जिसके बाद अब करीब 4 दिन बीत गए हैं, लेकिन किसी तरह की कोई जांच नहीं हो रही हैं। ग्रामीणों के बच्चें हैं इसलिए जांच नहीं कर रहे। जब तक बच्चों को खोजा नहीं जाएगा, वो थाना का घेराव जारी रखेंगे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024