सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो गया है जिसमें एक व्यक्ति नोएडा की सड़क पर गाड़ी के ऊपर शर्टलेस होकर डांस कर रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लगभग 10-15 लोग सड़क के बीच में तीन गाड़ियों को खड़ा करके नाच रहे हैं। सिर्फ ये ही नहीं वायरल वीडियो में पुलिस का सायरन गानों के साथ ही सुनाई दे रहा है और गाड़ी पर भारत सरकार लिखा हुआ है। ये मामला नोएडा के फेस 1 थाना क्षेत्र का है। जिसमें पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
हुड़दंग मचाने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार, गाड़ी हुई सीज
थाना फेस-1 पुलिस ने गाड़ी के ऊपर चढ़कर बीच रोड़ में शर्टलेस होकर जश्न मनाते दिख रहे लोगों में तीन को पकड़ लिया है और साथ ही गाड़ी भी बरामद कर ली है। पकड़े गए लोगों की पहचान सुनील टांक (42), अरूण उर्फ चिन्दी (25), रोहित सिंह (32) के तौर पर हुई है। पकड़े गए तीनों अभियुक्त नोएडा के रहने वाले हैं। इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। बोलेरो गाडी रजि0 नम्बर UP16DJ6170 को 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया है।
देखें वायरल वीड़ियो
बर्थडे का जश्न में गाड़ी की छत पर उछाली जा रही बीयर
वीडियो में दिख रहा है कि ये जन्मदिन का जश्न है। इसमें जो लोग शामिल हैं, उनमें एक व्यक्ति गाड़ी की छत पर से शराब उछाल रहा है। बाकी नीचे लोग अपनी शर्ट उतारकर नांच रहे हैं। साथ ही कुछ लोगों को एक व्यक्ति को अपने कंधों पर उठाते हुए देखा गया और पृष्ठभूमि में तेज़ संगीत और सरकारी वाहनों में बजने वाले सायरन की आवाज़ सुनी जा सकती थी।
गाड़ी के बोनट पर नजर आया केक
नोएडा की सड़कों पर खुलेआम शराब पीकर उत्पात मचाया जा रहा है। गाड़ी पर 'भारत सरकार' लिखा हुआ है। एक्स पर वीडियो पोस्ट करने वाले यूज ने लिखा, ''इन लोगों से पूछें कि वे किस सरकारी विभाग में काम करते हैं।'' जानकारी के मुताबिक, यूजर को जवाब देते हुए पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और वाहन जब्त कर लिया गया है। वीडियो में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024