अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में छाई नीता अंबानी, सोशल मीडिया पर लुक्स की तस्वीरें वायरल

इन दिनों देश भर में अंबानी फैमिली के छोटे बेटे अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग की चर्चा छाई हुई हैं. तीन दिवसीय प्री-वेडिंग समारोह जामनगर में चल रहा है. जहां देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया से तमाम दिग्गज हस्तियां मौजूद हैं. इस बीच प्री वेडिंग बैश के दूसरे दिन अंबानी परिवार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें सबसे मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट, समेत बॉलीवुड के स्टार्स में दीपिका पादुकोण, कैटरिना कैफ, रणवीर सिंह, विक्की कौशल नजर आ रहे है. इन तस्वीरों ने इंटरनेट का पारा चढ़ा दियाहै. हालांकि नीता अंबानी की फोटो सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे है.

Lady Boss नीता अंबानी की भावुक स्पीच
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात के जामनगर में अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में नीता अंबानी ने मेहमानों के स्वागत में काफी भावुक करने वाला संबोधन दिया. उन्होंने राधिका को बेटी कहते हुए उसका सम्मान बढ़ाया. साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ‘जब मैं पहली बार राधिका से मिली, तभी मुझे पता चल गया था कि अनंत को अपना जीवनसाथी, अपना आदर्श साथी मिल गया है. मुझे एक और बेटी मिल गई है जो डांस और मेरे बेटे के प्रति मेरे प्यार को शेयर करती है. राधिका, हम अंबानी बेटी के रूप में आपका खुली बांहों से स्वागत करते हैं. नीता अंबानी ने कहा, आप सिर्फ अनंत की पार्टनर नहीं हैं, बल्कि एक प्यारी बेटी, बहन, मासी, काकी और हमारे जीवन की रोशनी हैं.’ वहीं इस दौरान अनंत को नीता अंबानी ने बड़ा दयालु बताया, उन्होंने कहा कि आप हम सभी के लिए भगवान का भेजा हुआ उपहार हैं. मेरा दिल आपके लिए प्यार और गर्व से फट जाता है. आप सबसे छोटे हैं, लेकिन सबसे बड़े दिल वाले हैं. आप सबसे दयालु हैं.

कौन हैं नीता अंबानी ?
रिपोर्ट्स की मानें तो नीता अंबानी की नेटवर्थ अभी 2.8 बिलियन डॉलर से 3 बिलियन डॉलर के करीब है. नीता कई बड़े वेंचर की अगुवाई भी करती हैं. रिलायंस फाउंडेशन के अलावा वो महिला सशक्तिकरण के लिए काम करने वाली डिजिटल मूवमेंट हर सर्कल में आगे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेतीहैं. इसके साथ ही वो IPL टीम मुंबई इंडियंस की को-ऑनर हैं. फुटबॉल टूर्नामेंट इंडियन सुपर लीग लॉन्च करने वाली फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड की फाउंडर चेयरपर्सन भी नीता अंबानी ही हैं. वो 2003 में स्थापित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की फाउंडर व चेयरपर्सन हैं.

By Super Admin | March 02, 2024 | 0 Comments

नीता अंबानी नेे बाबा विश्वनाथ के चरणों में अर्पित किया अनंत-राधिका की शादी का कार्ड, जानिए कैसा है निमंत्रण पत्र

Vranasi: एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई को राधिका मरचेंट के साथ होने जा रही है। इसी को लेकर मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी सोमवार देर शाम काशी पहुंचकर बाबा विश्वनाथ को कार्ड अर्पित किया। नीता अंबानी ने जो कार्ड बाबा विश्वनाथ को कार्ड अर्पित किया है। इसका एक पन्ना कुछ दिन पहले वायरल हो गया था। यह कार्ड अपने आप में बहुत खास है।


मां अन्नपूर्णा मंदिर में निमंत्रण पत्र अर्पित किया
श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन के बाद नीता अंबानी ने माता विशालाक्षी शक्ति पीठ एवं मां अन्नपूर्णा मंदिर में भी शादी का निमंत्रण पत्र माता के चरणो में अर्पित कराया गया. अंबानी परिवार द्वारा दान स्वरूप श्री काशी विश्वनाथ धाम में एक करोड़ 51 लाख तथा माता अन्नपूर्णा मंदिर में एक करोड़ रुपए की धनराशि भेंट की गई.


शादी के कार्ड की ये है खासियत
नीता अंबानी द्वाराबाबा विश्वनाथ को अर्पित किया गया कार्ड चारों तरफ से सोने से कवर्ड है. इस कार्ड में मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, ईशा अंबानी से लेकर श्लोका अंबानी और परिवार के अन्य सदस्यों का नाम और 12 जुलाई से पहले शुरू होने वाले तीन दिनों के आयोजन का पूरा शेड्यूल है. नीता अंबानी की तरफ से बाबा विश्वनाथ को जो कार्ड अर्पित किया गया है वह दो हिस्सों में है। एक हिस्से में कार्ड की पूरी डिटेल और बाबा विश्वनाथ को अर्पित किए गए कार्ड में पूरी जानकारी उपलब्ध है। आयोजन से जुड़ी हुई जबकि दूसरे हिस्से में माता अन्नपूर्णा, माता दुर्गा, शंकर, पार्वती, गणेश और राधा कृष्ण की छोटी-छोटी मूर्तियां हैं जो गोल्ड प्लेटेड हैं. स्वर्ण मूर्तियों में ओम नमः शिवाय का म्यूजिकल मंत्र भी उच्चारण हो रहा था.

अनंत अबानी की शादी का शेड्यूल
अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट के शादी के कार्ड की बात करें तो 12 जुलाई से शुरू होने वाला आयोजन 14 जुलाई तक चलने वाला है. कार्ड में लिखित डिटेल के मुताबिक 12 जुलाई को विवाह सेरेमनी की शुरुआत होगी और इसके बाद इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस कोड के साथ 13 जुलाई को आशीर्वाद सेरेमनी का कार्यक्रम रखा गया है. इसमें इंडियन फॉर्मल ड्रेस कोड रहेगा और मंगल उसको और वेडिंग रिसेप्शन के साथ 14 जुलाई को मेहमानों को इंडियन चिक ड्रेस कोड के साथ एक अलग ही आयोजन में शामिल होने का मौका मिलेगा।

By Super Admin | June 25, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1