ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण: नियमित रूप से शिकायतों को हो निस्तारण, जनसुनवाई में बोले नव-नियुक्त CEO

ग्रेटर नोएडा: प्राधिकरण के नवनियुक्त CEO (GREATER NOIDA AUTHORITY) रवि कुमार एनजी ने सोमवार को जनसुनवाई की। जनसुनवाई में आने वालों लोगों के शिकायतों का निस्तारण किया। सीईओ ने जनसुनवाई नियमित रूप से किए जाने की बात कही है। इस दौरान किसान, ग्रामीण, सेक्टरों के निवासी, उद्यमी, सभी लोग पहुंचे और अपनी समस्याओं को सीईओ के समक्ष रखा। सीईओ ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि प्राधिकरण आने वाले आवंटियों, किसानों , ग्रामीण और यहां के निवासियों की समस्याओं को ध्यान से सुनें और उनका निस्तारण करें।

By Super Admin | July 18, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1