आपका न्यू ईयर सेलिब्रेशन हो सकता है खराब, अगर इन नियमों का किया गया उल्लंघन

Greater Noida: नए साल का आगाज होने वाला है, जिसको लेकर लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है। नया साल आने की खुशी में ज्यादातर लोग पार्टी में जाते हैं। बार में भीड़ के चलते कई जगहों पर पार्टी का आयोजन संयोजक द्वारा करवाया जाता है। इस मौके पर सोसायटी क्लब, फार्म हाउस, मैरिज हॉल, कम्यूनिटी सेंटर, होटल और रेस्टोरेंट में भी पार्टी का आयोजन हर साल करवाया जाता है। कई जगहों पर बिन लाइसेंस मदिरा परोसी जाती है। जिसे लेकर जिला प्रशासन ने पहले ही नोटिस जारी कर सख्ती के आदेश दिये हैं। जिला अधिकारी मनीष कुमार के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि किसी भी तरह के समारोहों और नए साल के उपलक्ष्य में अगर बिना अनुमति के शराब परोसी जाएगी, तो वहां पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

सोसायटी क्लब, फार्म हाउस, मैरिज हॉल, कम्यूनिटी सेंटर, होटल और रेस्टोरेंट में शराब परोसने के लिए ओकेजनल बार अनुज्ञापन (एफ0एल0-11) प्राप्त करना अनिवार्य है। आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि ओकेजनल बार अनुज्ञापन के लिए आवेदक द्वारा आबकारी विभाग की वेबसाइट www.upexciseportal.in के माध्यम से पंजीकरण कराया जा सकता है। इसके अलावा ई पेमेंट के माध्यम निर्धारित पेमेंट का भुगतान करने के उपरान्त उपरांत ओकेजनल बार अनुज्ञापन कि स्वीकृति/अनुज्ञा प्राप्त की जा सकती है।

नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई

अगर कोई भी नियमों का उल्लंघन करते पाया गया तो संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई के भी आदेश है। आदेश का उल्लंघन करके अवैध रूप से आयातित किसी मात्रा में मादक वस्तु का परिवहन करेगा या अपने कब्जे में रखेगा तो उसके लिए 6 महीने से 5 साल के बीच कारावास का भी प्रावधान है। इसके अलावा आरोपी के खिलाफ भारी जुर्माना भी लगाए जाने का प्रावधान है। अस्थाई ओकेजनल बार लाइसेंस के विषय में कोई भी जानकारी लेने के लिए जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय से भी प्राप्त किया जा सकता है।

By Super Admin | December 28, 2023 | 0 Comments

न्यू ईयर का जश्न: चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती, गलती से ना करें ये काम

Noida: नए साल की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।जश्न की तैयारियाँ लगभग पूरी है, नए साल के अवसर पर लोग पार्टी के मूड में दिख रहे हैं। लोगों के जश्न में ख़लल न पड़े, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस लिया है। नए साल के जश्न के लिए सेक्टर -18 के मॉल और पब में भारी भीड़ पहुँचती है, जिसे देखते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सेक्टर-18 स्थित मॉल का औचक निरीक्षण किया। जिसमें GIP, गार्डन गैलेरिया और DLF मॉल शामिल है।

भारी पुलिस बल की तैनाती

ज़िले भर में 24 ऐसे स्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जहाँ पर भारी पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। जिसमें गार्डन गैलरिया, सेक्टर-104 हाजीपुर, गौर सिटी, सेक्टर-76 स्थिति स्पेक्ट्रम मॉल और ऐडवांट शामिल हैं। नौ वर्ष पर ज़िले भर में 3000 अतिरिक्त पुलिस बल की तैनात रहेंगे। इसके अलावा महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए महिला हेल्प डेस्क बनाई गई है।

ड्रिंक एंड ड्राइव पर पाबंदी

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सख़्त लहजे में कहा कि शरारती तत्वों को पकड़े जाने पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा ड्रिंक एंड ड्राइव पर पाबंदी रहेगी। इसके लिए पुलिस और आबकारी विभाग की जॉइंट टीम का गठन हुआ है। न्यू ईयर पर पुलिस कर्मी कैमरे से भी लैस रहेंगे, अत्यधिक ड्रिंक करने वालों के लिए मेडिकल की व्यवस्था की जाएगी। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी के साथ ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनद कुलकर्णी, डीसीपी नोएडा हरीश चंदर, एसीपी रजनीश वर्मा रहे मौजूद।

By Super Admin | December 28, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1