ग्रेटर नोएडा में बंटवारे को लेकर हुए विवाद में रिश्ते तक शर्मसार हो गए. बंटवारे के मुआवजे के लिए चाचा-भतीजा आपस में ही भिड़ गए. इस दौरान दोनों ने एक- दूसरे पर लाठी-डंडे से वार कर दिया. वही इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.
क्या है मामला
दरअसल जेवर थाना क्षेत्र के रनहेरा गांव में मुआवजे की रकम को लेकर चाचा भतीजा में जमकर मारपीट हुई. वहीं इस मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक जमीन पर बैठा है और तीन लोग आपस में एक-दूसरे पर डंडों से वार कर रहे हैं. इनके बीच एक महिला भी है नीली शर्ट पहने आदमी को पीट रहे है. तभी घर के अंदर से एक महिला बाहर आती है और देखती है कि जमीन में बैठा शख्स अचानक से गिर पड़ता है. उसके गले के पास से ढेर सारा खून बह रहा होता है. इसके बाद महिला दूसरी महिला जो कि मारपीट कर रही है. उसे आवाज देकर मदद के लिए बुलाने लगती है. वहीं मामले में तीन लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली है. बता दें जमीन बंटवारे में हाल ही में मुआवजा मिला था. जिसे लेकर चाचा- भतीजा आपस में भिड़ गए.
ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र से शनिवार को तीन भाइयों के बीच भीषण लड़ाई का मामला सामने आया था। इसी मामले में जेवर थाना पुलिस के पास रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके चलते पुलिस ने एक महिला समेत कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।
लाठी-डंडों से घर में घुसकर किया था वार
पुलिस की दी गई तहरीर में बताया गया कि कुछ लोगों ने वादिया के घर में घुसकर लाठी-डंडो और धारदार हथियार से हमला बोल दिया। उन्होंने वादिया के भाई अवधेश और कुशल की काफी पिटाई की। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
जानें क्या था मामला जमीन विवाद में जूतमपैजार, भतीजे ने नहीं किया रिश्ते का ख्याल, सगे चाचा को जमकर पीटा, वीडियो वायरल
पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में शामिल 4 लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान अनिल पुत्र जगवीर, राजेश देवी पुत्री जगवीर, जगमोहन पुत्र नेपाल और सचिन पुत्र दुष्यन्त राणा के तौर पर हुई है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक फावड़ा और तीन डंडे बरामद किए हैं।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022