प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति की कैंची से गोदकर की थी हत्या, मध्य प्रदेश से दोनों गिरफ्तार

Noida: थाना बीटा-2 पुलिस ने पति की कैंची से हत्या करने वाले महिला और उसके प्रेमी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से हत्या में प्रयुक्त कैंची भी बरामद कर लिया है। थाना बीटा-2 पुलिस ने रविवार को हमीरपुर निवासी पूजा पत्नी मृतक महेश और मध्य प्रदेश के छतरपुर निवासी प्रहलाद कुशवाहा को मध्य प्रदेश के एटीएस गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है।


महिला ने प्रेमी को गांव से बुलाया था
पुलिस के के अनुसार, महेश की पत्नी पूजा व प्रहलाद दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। गांव से ही मृतक महेश की पत्नी पूजा का प्रहलाद के साथ प्रेम प्रसंग था। महेश रोजगार की तलाश में सपरिवार अपने गांव से ग्राम बिरोंडा में आकर शौचालय में सफाई का काम करने लगा। इसी बीच पत्नी ने प्रहलाद को ग्रेटर नोएडा में काम दिलाने के बहाने दिनांक 23 जूनको बुला लिया था।

पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था
प्रहलाद एनएफएल सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने लगा और पूजा के पास आता रहता था। 1 जुलाई की रात्रि में प्रहलाद मौका पाकर महेश की गैर मौजूदगी में महेश की पूजा से से मिलने के लिए पहुंचा था। तभी महेश के घर पर आ गया। उसने अपनी पत्नी को प्रहलाद के साथ संदिग्ध अवस्था में देख लिया। इसके बाद पूजा व प्रहलाद के साथ मारपीट करने लगा। इसके बाद प्रहलाद व पूजा ने महेश की कैंची से गोदकर महेश की हत्या कर दी और शवछत पर फेंक कर भाग गये थे।

By Super Admin | July 08, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1