Greater Noida: इकोटेक-3 क्षेत्र के गांव हबीबपुर गांव में हुई युवती की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए मृतका के प्रेमी को ही गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मामूली अनबन में अपनी प्रेमिका के सर में ईंट मारकर उसकी हत्या कर उसका का सामान से भरा बैग लेकर फरार हो गया था। इकोटेक थर्ड थाना पुलिस ने केस का खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमी ओर उसके चचेरे भाई को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या के बाद पैसे और जेवर लेकर हो गया था फरार
गौरतलब है कि 1 अक्टूबर की देर की रात्रि में थाना इकोटेक-3 क्षेत्र के गांव हबीबपुर में पिंकी (26) की हत्या कर दी गयी थी। 1अक्टूबर को पिंकी की मां ने थाना इकोटेक-3 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के शीघ्र अनावरण के लिए पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा द्वारा 03 टीमों का गठन किया गया था। मृत्तका के परिजनों के बयानों में यह भी बात प्रकाश में आयी कि मृत्तका का एक बैग एवं मोबाइल फोन भी मौके से गायब है। बैग में लगभग 15,000 रुपये एवं सोने, चांदी के कुछ गहने व बैंक पासबुक, आधार कार्ड आदि सामान था।
आरोपी और मृतका में डेढ साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
जानकारी के मुताबिक सोमवार को थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व गोपनीय सूचना पर पता चला कि कन्नौज निवासी सुमित द्वारा हत्या की गई है। जिसपर पुलिस द्वारा सुमित को संगम विहार से हिरासत में लिया गया। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में पिंकी की हत्या की बात स्वीकार की। सुमित ने पुलिस को बताया कि उसका पिंकी से लगभग डेढ़ वर्ष से प्रेम सम्बन्ध था। पहले वह पिंकी के घर में ही किराये पर रहता था। पिंकी के घरवालों की आपत्ति के कारण उसने 6 माह पूर्व पिंकी के घर से कमरा खाली कर हबीबपुर में ही किराये पर कमरा लेकर रहने लगा था। लेकिन पिंकी से मिलना जुलना एवं उसके घर आना-जाना होता रहता था।
ईंट के टुकड़े से चेहरे पर किया था वार
सुमित ने बताया कि शनिवार की रात्रि में वह पिंकी से मिलने उसके घर गया था। वहां पर मेरी और पिंकी की आपस में लडाई हो गयी। जिस पर उसने द्वारा दरवाजे के पास रखी ईंट के टुकड़े से पिंकी के चेहरे पर वार कर दिया । जिससे पिंकी की मृत्यु हो गयी। पिंकी के कमरे में रखे बैग को जिसमें जेवर और पैसे थे, लेकर वह भाग गया था। सुमित ने पुलिस को बताया कि पिंकी का सारा सामान एवं मोबाइल फोन उसके पास है। जिसको वह चलकर बरामद करा सकता है। हत्या करने के बाद उसने अपने चचेरे भाई कौशल के साथ सामान को छिपाकर दोनों लोग दिल्ली चले गये थे।
आरोपी ने पुलिस पर चलाई गोली
सुमित से माल की बरामदगी हेतु टीम रवाना की गयी। सुमित की निशादेही पर मृत्तका का बैग बरामद किया गया। जिसमें से लगभग 02 लाख रूपये के सोने, चाँदी के जेवरात, 11,620 रूपये नकद व मृत्तका का मोबाइल बरामद हुआ। सामान की बरामदगी के बाद जब सुमित को वापस लाया जा रहा था। तभी सुमित ने चौगानपुर चौकी से आगे, सीएनजी पैट्रोल पम्प सर्विस रोड़ पर पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर फायर करते हुये भागने का प्रयास किया गया। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगने लगने के कारण घायल हो गया। इसके बाद सुमित को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है।
Greater Noida: बादलपुर थाना क्षेत्र में रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक भाई ने अपने सगे भाई की महज इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि वो रोज घर में शराब पीकर आता था। इस बात से नाराज आरोपी भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले उसे शराब पिलाई, फिर गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया और शव को ठिकाने लगाने के लिए बाइक सहित उसे नहर में फेंक दिया। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गये। इस घटना में जारचा थाना पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
हत्या का ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस ने हत्या का खुलासा सीसीटीवी के मदद से की है। पुलिस अधिकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ही दोनों भाइयों के बीच मारपीट हुई थी। जब सीसीटीवी की गंभीरता से छानबीन की तो पता चला कि आए दिन दोनों भाइयों के बीच मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं। पुलिस अधिकारी के अनुसार हत्या के बाद आरोपी इसे घटना साबित करने के फिराक में थे। लेकिन जब गहनता से पूछताछ की गई तो पता चला कि हत्या उसी के भाई ने की थी। हत्या करने से पहले मृतक को उसके छोटे भाई ने शराब भी पिलाई भी बाइक सहित उसे नहर में फेंक दिया।
क्या है पूरा मामला
एक तरफ जहां भाई अपने भाई के लिए जान दे देता है लेकिन बादलपुर थाना क्षेत्र के धूम मानिकपुर गांव में रहने बंटी ने अपने भाई की हत्या कर दी। हत्या की वजह सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। वजह महज इतनी सी थी कि उसका भाई आए दिन शराब पीकर घर में लड़ाई झगड़ा और गाली गलौज करता था। रोज-रोज के झगड़ा से तंग आकर छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को घर से अपने मोटरसाइकिल पर बैठ कर ले गया और अपने दोस्तों के साथ बैठकर उसको दारू पिलाई। फिर गमछे से गला घोट कर उसकी हत्या कर दी। रविवार को जारचा थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक का शव नहर में पड़ा है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि युवक का शव नहर में पड़ा है और बाइक भी पास में पड़ी है। पुलिस ने देखा की बाइक जिस पर नंबर नहीं था, पुलिस में चेचिस नंबर के आधार पर मृतक युवक की पहचान की। मृतक की पहचान आशुतोष चौहान के रूप में हुई। जिसके बाद सर्विलांस की मदद से मृतक के भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जब पुलिस ने कड़ाई से आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल लिया। जारचा थाना पुलिस ने महज 8 घंटे में हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Greater Noida West: सेल्समैन की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सेल्समैन के हत्या का आरोप उसी के दोस्तों पर है। बिसरख थाना पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कैसे रची गई हत्या की साजिश
सोमवार को नाले में मिले सेल्समैन के शव का बिसरख थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मृतक शुभंजय मोबाइल रिटेल शॉप में सेल्समैन की नौकरी करता था। पुलिस ने बताया कि शुभंजय ने अपने दोस्त को ईएमआई पर मोबाइल दिलाया था। जानकारी के मुताबिक शुभंजय अपने दोस्त से मोबाइल की ईएमआई के पैसे बार-बार मांगता था।
पार्टी के बहाने बुलाकर की हत्या
पुलिस ने बताया शुभंजय को आरोपी पैसे नहीं देना चाहते थे। जिसके चलते उन्होंने शुभंजय के हत्या का प्लान बनाया। पहले उसे पार्टी के बहाने बुलाया। फिर उसकी हत्या कर दी। शव को आरोपियों ने नाले में फेंककर फरार हो गये। फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।
Greater Noida: 11 जनवरी को नारायणा गोलचक्कर के पास सुखपाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद तरह-तरह की बात सामने आ रही थी। जिसमें अवैध संबंध तक का जिक्र किया गया था। लेकिन अब जो हत्या की वजह सामने आ रही है, वो चौकाने वाली है। पुलिस ने सुखपाल हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को धर दबोचा है।
इसलिए की गई सुखपाल की हत्या
पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी सुखपाल को नहीं, बल्कि उसके ससुर और साला की हत्या करना चाहते थे। लेकिन इन दोनों के बीच में ढाल बनकर सुखपाल खड़ा था। आरोपियों को लग गया था कि वो सुखपाल के रहते उसके साले और ससुर की हत्या नहीं कर सकते। तो आरोपियों ने सबसे पहले सुखपाल को बीच से हटाने का प्लान बनाया।
ये थी रंजिश की मुख्य वजह
ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खान के मुताबिक सुखपाल के साले का नाम रोहित है, वो सुनपुरा गांव का रहने वाला है। रोहित और प्रवीण पुराने दोस्त हैं। रोहित और प्रवीण साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे। साल 2019 में रोहित और प्रवीण लूट की वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे। इस दौरान भीड़ ने प्रवीण को घेर लिया, जिसमें प्रवीण की मौत हो गई। लेकिन रोहित प्रवीण को छोड़कर भाग गया। इस मामले में मुकदमा भी दर्ज किया गया था।
प्रवीण के परिवार वाले लेना चाहते थे बदला
डीसीपी ने बताया कि प्रवीण के भाई करण और उसके पिता रतन सिंह को लगता था कि रोहित ने ही प्रवीण की हत्या करवाई है। इसी के चलते प्रवीण के परिवार वाले रोहित से बदला लेना चाहते थे। साल 2020 में भी रोहित के पिता रामकिशोर पर गोली चली थी। हालांकि इस गोलीकांड में रोहित का पिता बच गया तो आरोपियों ने उस पर कई बार चाकू से भी हमला किये थे। इस मामले में भी ईकोटेक थर्ड कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने चौकीदार की हत्या खुलासा 2कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को मात्र 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त खून से सना डंडा, जैकेट और मृतक का मोबाइल बरामद कर लिया है।
खून से सना डंडा बरामद
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि बीटा 2 थाना क्षेत्र में कंस्ट्रक्शन कंपनी के चौकीदार कृष्णा की हत्या करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक पास में रहने वाली महिला से हंसी मजाक करता था। जो महिला के जीजा को अच्छा नहीं लगता था। आरोपी ने अपनी साली से नाजायज संबंध होने के शक में कृष्णा को को डंडे से मारकर हत्या कर दी थी औऱ मौके से फरार हो गया था।
सिर पर मिले थे चोट के निशान
गौतमबुद्ध नगर कमिश्नेरट मीडिया सेल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, थाना बीटा-2 में सेक्टर 36 स्थित एक कंस्ट्रशन कम्पनी में चौकीदार का काम करने वाले कृष्णा मृत अवस्था में मिला था। जिसके सिर पर चोट का निशान पाए गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कर घटना स्थल को सुरक्षित करते हुए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। इसके बाद पचायतनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।
Ghaziabad: देश की राजधानी से सटे गाजियाबाद सनसनीखेज घटना सामने आई है। दो महीने पहले सिर कटी लाश की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पता चला कि एक व्यक्ति पैसों के लिए तंत्र-मंत्र और काला जादू करता था। जिसके लिए उसने मानव खोपड़ी की मांग की थी। इसी के बाद एक व्यक्ति की हत्या कर सिर काट लिया था।
पहले दोस्ती कर पिलाई शराब फिर घोंट दिया गला
डीसीपी (ट्रांस हिंडन) निमिष पाटिल के अनुसार, विकास उर्फ परमात्मा तंत्र-मंत्र काला जादू के जरिए पैसे हासिल करना चाहता था। इसके लिए उसने अपने साथी विकास उर्फ मोटा और धनंजय से मानव खोपड़ी की मांग की थी। जिसके बाद तीनों ने दिल्ली के कमला मार्केट के पास राज कुमार नाम के शख्स को निशाना बनाया। राजकुमार नशे का आदी था। आरोपियों ने पहले राजकुमार से दोस्ती की। इसके बाद किराए के कमरे में ले गए और खूब शराब पिलाई। इसके बाद 21 से 22 जून के बीच रात को राजकुमार का गला घोंट दिया।
शव का सिर काट कर तांत्रिक को सौंपा
इसके बाद आत्महत्या का मामला दिखाने के लिए शव को पंखे से लटका दिया। हत्या के बाद मोटा और धनंजय शव को ऑटो-रिक्शा में रखकर भोपुरा लोनी रोड ले गए, जहां उन्होंने सिर काट लिया। कटे हुए सिर को एक प्लास्टिक की बाल्टी में रखा और अपने विकास को सौंप दिया था। वहीं, विकास ने सिर को लेकर गुप्त रूप से तंत्र-मंत्र किया। इसके बाद पुलिस को सिर कटा शव सड़क के किनारे मिला था। टीला मोड़ पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और शव की शिनाख्त कराई तो पता चला कि शव 29 वर्षीय राज कुमार उर्फ राजू का है। इसके बाद जांच पड़ताल में पुलिस को कुछ सुराग लगा तो आरोपियों की तलाश शुरू की।
मुख्य आरोपी अभी भी फरार
डीसीपी (ट्रांस हिंडन) निमिष पाटिल ने बताया कि बिहार के रहने वाले विकास उर्फ मोटा और धनंजय को टीला मोड़-फारुख नगर रोड से गिरफ्तार किया गया है। जबकि मुख्य आरोपी अभी फरार है। मृतक का सिर अभी तक बरामद नहीं हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर सिर की तलाश की जा रही है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022