ग्रेनो वेस्ट में सेल्समैन की गला दबाकर की हत्या, नाले में शव फेंका

Greater noida west: बिसरख थाना क्षेत्र में दोस्त ही दोस्त के दुश्मन बन गए। मामूली विवाद में दोस्तों ने दोस्त की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके साथ तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।

क्रेडिट कार्ड पर मोबाइल दिलाने को लेकर हुआ विवाद

जानकारी के मुताबिक, चार दोस्तों में क्रेडिट कार्ड पर मोबाइल दिलाने के बाद किस्त देने को लेकर हुआ था। इसी विवाद में तीन दोस्तों ने सेल्समैन शुभंजय कुमार की रुमाल से गला दबाकर की हत्या कर दी। तीनों ने सेल्समैन की हत्या करने के बाद उसके शव को नाले में फेंक दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना बिसरख पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित किया है।

By Super Admin | December 12, 2023 | 0 Comments

सेल्समैन की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में किया घायल, गिरफ्तार कर पहुंचाया अस्पताल

Greater Noida: शराब ठेके के सेल्समैन की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की गोली लगने से घायल हुए आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस अन्य कार्रवाई कर रही है।

चार मूर्ति के पास पुलिस ने रोका तो की फायरिंग


जानकारी के मुताबिक, थाना बिसरख पुलिस सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की बाइक पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखा। पुलिस ने चेकिंग के लिए चार मूर्ति के पास रोका तो मोटरसाइकिल को वापस मोड़कर एटीएस गोल चक्कर की ओर भागने लगा। जिसका पीछा करने पर बदमाश मोटरसाइकिल से उतरकर पुलिस टीम पर अवैध असलाह से फायर करने लगा । पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें बुलंदशहर के रहने वाले बदमाश अतुल के पैर में गोली लगने से घायल हो गया । घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घायल बदमाश के कब्जे से 1 अवैध तमंचा 315 बोर, 1 खोखा व 3 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं।


31 मार्च को सेल्समैन की गोली मार कर की थी हत्या


पुलिस की जांच में पता चला कि अतुल और उसके साथी फाईनेंस की गाड़ियों की रिकवरी का काम करते हैं। 31 मार्च को दोनों फाइनेंस की गाड़ियों की रिकवरी के लिए घूम रहे थे. इसी दौरान शराब खरीदने के लिए नये हैबतपुर के ठेके पर गये। लेकिन सैल्समेन ने शराब देने से मना कर दिया। इस पर दोनों को को गुस्सा आ गया और उन्होनें सेल्समैन को गोली मार दी थी। इस सम्बन्ध में थाना बिसरख पर केस दर्ज हैं। मुठभेड़ में घायल अतुल के विरूद्ध कई मुकदमे दर्ज हैं। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।

By Super Admin | April 02, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1