Greater Noida: बीटा 2 थाना क्षेत्र से व्यापारी के बेटे के अपहरण और हत्या मामले में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी ने लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से बीटा टू थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है। आरोप है कि पुलिस की लापरवाही से व्यापारी के 15 वर्षीय बेटे कुणाल की हत्या हुई थी।
बलुंदशहर में मिला था शव
उल्लेखनीय है कि व्यापारी कृष्ण शर्मा के बेटे 15 वर्षीय कुणाल का बुलंदशहर में रविवार को शव नहर में मिला है। कुणाल का 5 दिन पहले कार सवार बदमाशों ने एचछर मार्केट में होटल से बुलाकर अपहरण कर लिया था। पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने टीम का गठन किया था। साथ ही सीसीटीवी देखकर कहा था कि यह अपहरण नहीं है। कृष्ण कुमार का आरोप है किपुलिस की हीला-हवाली करने के कारण उसके बेटे की जान गई है।
वारदात सीसीटीवी में कैद होने के बाद भी पुलिस नहीं लगा पाई सुराग
बता दें थाना बीटा-2 क्षेत्र में शिवा होटल के संचालक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि बुधवार को दोपहर में वह किसी काम से मार्केट गया था। जबकि उसका 15 वर्षीय कुणाल बेटा ढाबे पर बैठा था। दोपहर बाद स्कोडा कार में सवार कुछ लोग ढाबे पर आए और बेटे को पास में बुलाया। आरोप है कि कार के पास जाते ही कार सवारों ने उनके बेटे को धक्का देकर गाड़ी में बैठा लिया। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी में एक युवती भी दिखाई दे रही थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि लेडी डॉन का इसमें हाथ है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022