Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सेक्टर-58 थाना क्षेत्र में इंजीनियरिंग की छात्रा को उसके प्रेमी ने गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस के खौफ से खुद भी फांसी का पंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच कर रही है।
नवादा गांव में रहती थी मथुरा की युवती
नोएडा एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि गुरुवार देर रात फोर्टिस अस्पताल से एक युवती की मौत की सूचना मिली थी। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि मूल रूप से मथुरा की रहने वाली युवती नवादा गांव के एक पीजी में रूम पार्टनर के साथ रहती थी और एक प्राइवेट कंपनी में जॉब कर रही थी। युवती की मौत की सूचना परिजनों को दी गई। मथुरा से नोएडा पहुंचे परिजनों आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या उसके मित्र अमन द्वारा की गई है, जो मथुरा का ही रहने वाला था और करीब 5 सालों से दोनों परिचित थे।
वैलेटाइन डे पर अनबन के बाद वारदात को दिया अंजाम
डीसीपी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर तुरंत मुकदमा दर्ज किया गया और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद पुलिस अमन की तलाश कर रही थी। तभी पुलिस को पता चला कि अमन ने अपने किराए के कमरे में गाजियाबाद में आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है वैलेंटाइन डे पर आपसी अनबन के बाद प्रेमी अमन ने वारदात को अंजाम दिया और पकड़े जाने के डर से खुदखुशी कर ली।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024