Greater Noida: कासना थाना, इकोटेक प्रथम थाना और स्वाट टीम की ओमिक्रोंन प्रथम में हत्या के मामले में फरार चल रहे दो शातिर बदमाशों से देर रात मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर बदमाश सुंदर नागर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। घायल हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर शनिवार को दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या की थी।
लुक्सर गांव के पास दिनदहाड़े युवक की हत्या की थी
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार को ग्राम लुक्सर के पास एक विनय नागर की गोली मारकर हत्या मामले में नामजद शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधी सुन्दर नागर को रविवार को ओमीक्रान प्रथम ए की ग्रीन बेल्ट में हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। लुक्सर निवासी अपराधी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शातिर अपराधी का साथी फरार
घायल बदमाश के कब्जे से एक कार, एक तमंचा, कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार बदमाश का एक साथी मौके से फरार हो गया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए कॉम्बिंग की जा रही है। गिरफ्तार सुंदर नागर थाना ईकोटेक प्रथम का शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। जिसके खिलाफ जिले में दर्जनों केस दर्ज हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024