पुल पर मिला वृद्ध का शव, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका

Noida: थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में देर रात एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके साथ ही व्यक्ति की मौत के कारण का पता लगाई जा रही है। आशंका जताई जा रही है किसी ने हत्या कर शव सड़क पर फेंक दिया है।

मृतक के सिर और गले पर चोट के निशान

जानकारी के मुताबिक थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के अंतर्गत जेपी अमन से ग्राम कुंडली की ओर जाने वाले रास्ते के पास पुलिया पर देर रात व्यक्ति का शव मिला है। जिसके गले व सिर में चोट के निशान हैं। व्यक्ति की पहचान मूलरूप से छत्तीसगढ़ के रहने वाले नंदराम (60)के रूप में हुई है। नंदराम कुंडली में किराए पर अपने परिवार के साथ रहकर मजदूरी करता था। थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी

थाना नॉलेज प्रभारी ने बताया कि मौके पर फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का मुआयना किया। आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया जा रहा है। सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है।

By Super Admin | April 01, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1