दहेज के लिए हत्या का मामला: 11 दिन बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी, कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

Noida: सेक्टर-68 में रितु की हत्या को 11 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसे लेकर किसान नेता अतुल यादव और रोहित यादव पर्थला निवासी ग्रामीणों के साथ एडीसीपी के बाहर अपनी मांग को मांगने पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी को ज्ञापन देकर गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही ये चेतावनी दी कि अगर एक हफ्ते के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो किसान आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, सेक्टर-122 की रहने वाली रितु की शादी इसी साल 7 फरवरी को गढ़ी गांव सेक्टर-68 के आशीष तोमर के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बात ही रितु प्रेग्नेंट हो गई। आरोप है कि रितु के ससुराल वाले उसके पिता से दहेज की मांग करने लगे। दहेज की मांग नहीं पूरी होने पर रितु के साथ उसके ससुराल वालों ने मारपीट की। रितु के परिजनों का आरोप है कि पति आशीष ने गर्भवती महिला के पेट में भी लात मार। जिससे उसके बच्चे की पेट में ही मौत हो गई। परिजनों का ये भी आरोप है कि रितु को खून की जरुरत थी, लेकिन ससुरालवालों ने उसे खून नहीं चढ़वाया जिससे उसकी भी 20 नवंबर को मौत हो गई।

गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

रितु की मौत को 11 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। अब परिवार वालों ने पुलिस पर अनदेखी का आरोप लगाया है। किसान नेता अतुल यादव और रोहित यादव की अगुवाई में ग्रामीण आज एसडीसीपी कार्यालय पहुंचे और उन्हें ज्ञापन सौंपा। किसान नेता ने कहा अगर पुलिस एक हफ्ते के भीतर आरोपियों को नहीं पकड़ा तो वो आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

By Super Admin | December 02, 2023 | 0 Comments

सुखपाल हत्याकांड में लापरवाही बरतने पर दो पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज, पुलिस कमिश्नर ने हटाया

Greater Noida: लापरवाही बरतने वाले दो पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरी है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कार्रवाई न करने पर दो अधिकारियों को हटा दिया है। जानाकारी के मुताबिक एसीपी सुशील गंगाप्रसाद और कासना थाना प्रभारी देवेंद्र शकर पांडे को सुखपाल हत्याकांड में लापरवाही के चलते कार्रवाई की गई है।

दो दिन पहले सुखपाल की बदमाशों ने कर दी थी हत्या

बता दें कि दो दिन पहले ही कसाना थाना क्षेत्र में सुखपाल की दिन दहाड़े बदमाशो ने गोली मारकर कर हत्या दी थी। पुलिस अभी तक फरार बदमाशों को पकड़ नहीं पाई है। वहीं, कार्रवाई न होने से नाराज पीड़ित परिवार वालों ने जमकर हंगामा भी किया था। इसके पहले ही सुखपाल के परिजनों ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

पुलिस कमिश्नर और डीसीपी की रिपोर्ट के आधार पर एसीपी सुशील गंगाप्रसाद व थाना प्रभारी को हटाया गया है। परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि अगर पुलिस पुलिस कर दे ती सुखपाल आज जिंदा होते।

By Super Admin | January 13, 2024 | 0 Comments

एयर इंडिया क्रू मेंबर सूरज मान हत्या करने वाले दो और शूटर गिरफ्तार, गैंगवार में दिनदहाड़े बरसाईं थी गोलियां

Noida: सेक्टर 104 में दिनदहाड़े गोली मारकर की गई एयर इंडिया क्रू मेंबर सूरज मान हत्या मामले में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने दो शूटर को गिरफ्तार किया है। इन्होंने ही 19 जनवरी कार में बैठकर केले खा रहे सूरजमान की गोली मारकर हत्या की थी। बाइक पर सवार होकर दोनों शूटरों ने 18 राउंड फायरिंग की थी।

गिरफ्तार शूटर लॉरेंस बिश्नोई और गोगी गैंग के सदस्य

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार शूटर लॉरेंस बिश्नोई और गोगी गैंग के लिए काम करते हैं। बता दें कि मृतक सूरज मान का भाई प्रवेश मान नीरज बवानिया गैंग के लिए काम करता है और माकोका का केस में फिलहाल जेल में बंद है। बिश्नोई में गोगी गैंग व प्रवेश मान के बीच चल रही पुरानी रंजिश के चलते ही सूरज मान की हत्या कराई गई थी।

बदला लेने के लिए की गई हत्या

प्रवेश मान ने 2019 में कालू के चाचा और 2022 मे कालू के पिता की हत्या की थी। इसी हत्या का बदला लेने के लिए प्रवेश मान के भाई सूरज की हत्या की गई थी। इस मामले मे नोएडा पुलिस पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। नोएडा सेक्टर 39 में शुक्रवार को दिनदहाड़े एयर इंडिया क्रू मेंबर सूरज भान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी मन्नू और धीरज मान को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया है।

By Super Admin | January 23, 2024 | 0 Comments

दीपक हत्याकांड के दो आरोपी दोस्त गिरफ्तार, शराब पार्टी के बाद मारपीट में गई थी जान

Noida: यूट्यूबर मनीष के घर पार्टी में हुई युवक की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना दनकौर पुलिस शराब पार्टी के दौरान दीपक के साथ मारपीट करने वाले योगेन्द्र और विजय को कनारसी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है।

कई आरोपी अभी भी फरार


बता दें कि 29 जनवरी को दीपक के पिता ने थाना दनकौर पुलिस को तहरीर दी थी कि, 28 जनवरी को करीब 11.00 बजे मेरे लडके को गांव के मनीष, प्रिंस, विक्की, योगेन्द्र, विजय, कपिल, मिंकू घर से बुलाकर अपने साथ ले गये थे। इन लोगों ने दीपक को शराब पिलाई। इसी दौरान इन लोगों में आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसके बाद सभी लोगों ने दीपक के साथ मारपीट की। जिससे दीपक के सिर में गम्भीर चोट लग गयी, जिसे उपचार के लिए यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर ईलाज के दौरान दीपक की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इसी कड़ी में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

By Super Admin | February 01, 2024 | 0 Comments

एयर इंडिया क्रू मेंबर हत्याकांडः दोनों शूटरों ने पुलिस रिमांड पर खोले बड़े राज, वारदात से पहले हुई थी बड़ी डील


Noida:
सेक्टर-104 में दिल्ली के गैंगस्टर कपिल मान के भाई और एयर इंडिया के क्रू मेंबर सूरज मान की हत्या में शामिल दो शूटरों को नोएडा पुलिस ने 48 घंटे की कस्टडी रिमांड पर दिल्ली से लेकर आई है। रिमांड के दौरान दोनों शूटरों ने घटना के संबंध में कई राज उगले। इसके साथ ही 50-50 हजार रुपये मिलने और विदेश भेजने व व्यापार के लिए पैसे देने का लालच दिया गया था।

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने क्रू मेंबर की हत्या के मामले में शूटर अब्दुल कादिर और कुलदीप को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। इसके बाद नोएडा पुलिस ने दोनों शूटरों से पूछताछ के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी, जिसे मंजूर कर ली गई ही। इसके बाद नोएडा पुलिस दोनों को शनिवार सुबह नौ बजे 48 घंटे की कस्टडी रिमांड में लेकर आई।

वारदात से पहले मिले थे 50-50 हजार रुपये


रिमांड के दौरान दोनों शूटरों ने पुलिस को बताया कि हत्या से पहले किसी ने सिग्नल ऐप पर राधे-राधे नाम की आइडी से बात की थी। गैंगस्टर प्रवेश मान के भाई की हत्या के लिए तीनों शूटरों को 50-50 हजार रुपये दिए गए थे। रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया था। दोनों शूटरों ने तीसरे शूटर के बारे में अहम जानकारी दी है।


दिनदहाड़े बदमाशों ने मारी थी गोली


बता दें कि जनवरी में सेक्टर-104 स्थित जिम के बाहर बाइक सवार तीन बदमाशों ने एयर इंडिया के क्रू मेंबर सूरज मान की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जांच में पता चला कि दिल्ली के गैंगस्टर कपिल मान व प्रवेश मान के बीच के गैंगवार में हत्या हुई थी। मृतक सूरज मान गैंगस्टर प्रवेश मान का छोटा भाई था।

By Super Admin | February 18, 2024 | 0 Comments

एयर इंडिया क्रू मेंबर की हत्या में चौंकाने वाला अपडेट, तिहाड़ जेल से मिला अब ये कनेक्शन !

नोएडा: 19 जनवरी को नोएडा सेक्टर-104 में 19 जनवरी को एयर इंडिया के क्रू-मेंबर सूरज मान की जिम के बाहर हत्या कर दी गई थी। सूरज मान नोएडा के पॉश लोटस पनाचे सोसायटी में किराएदार के रूप में रहता था। वह जिम में वर्क आउट के बाद अपनी कार में बैठा था। तभी उस पर पांच राउंड फायरिंग करके हत्या कर दी गई थी। वही अब इस मामले में दिल्ली के एक और गैंगस्टर का नाम सामने आया है। गैंगस्टर का नाम रोहित मोई बताया जा रहा है, जो दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है।

कैसे दिया गया वारदात को अंजाम ?


हत्याकांड में शामिल दो शूटरों अब्दुल कादिर और कुलदीप को पुलिस ने 48 घंटे की रिमांड पर लेकर पूछताछ की। शूटरों ने पुलिस को बताया कि वारदात से पहले तीसरे शूटर ने दिल्ली जेल में बंद रोहित मोई नाम के व्यक्ति से सोशल मीडिया एप पर बात की थी। रोहित ने गैंगस्टर कपिल मान के साथ मिलकर हत्याकांड की प्लानिंग की और रोहित ने ही सूरज मान का फोटो तीसरे शूटर को भेजा था, साथ ही जिगाना और ब्रेटा जैसे पिस्टल और शूटर भी उपलब्ध करवाए और वहां से स्वीकृति मिलते ही तीसरे शूटर और कुलदीप ने सूरज मान को गोलियों से भून डाला। पहली गोली तीसरे शूटर ने चलाई थी, जिसे रोहित मोई ने ही भेजा था। घटना के वक्त अब्दुल कादिर बाइक स्टार्ट कर खड़ा था। बाकी दोनों बदमाश फायरिंग कर रहे थे। बदमाशों ने भागते समय प्राधिकरण के नलकूप की बिल्डिंग के पीछे 9 एमएम की पिस्टल फेंक दी थी। घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल भी पुलिस ने बरामद कर ली है और सीन रिक्रिएशन समेत अन्य तथ्यों पर पड़ताल की जा रही है। अब नोएडा पुलिस इस मामले में रोहित मोई को भी आरोपी बनाएगी। उसे जल्द ही पुलिस रिमांड पर लेगी। आपको बता दें की रोहित मोई का नाम यूपी के प्रयागराज में हुए अतीक-अशरफ हत्याकांड में भी जिगाना पिस्टल मुहैया कराने को लेकर चर्चा में आया था।

अब्दुल कादिर और कुलदीप का आपराधिक रिकॉर्ड


रिमांड पर लिए गए अब्दुल कादिर और कुलदीप का आपराधिक रिकॉर्ड है। दोनों लोहे की चोरी के मामले में जेल गए थे, वहीं गैंगस्टर कपिल मान भी बंद था। कपिल का लाइफ स्टाइल देखकर ये दोनों प्रभावित हुए। बाहर निकलने के बाद इन दोनों पर कपिल गैंग ने नजर रखी थी। पुलिस का दावा है कि हत्या के लिए पूर्व में गिरफ्तार हो चुके नवीन ने ही इनसे संपर्क किया था। 95-95 हजार रुपये में ये गोली मारने को तैयार हो गए थे। पुलिस दोनों शूटरों को रविवार को घटनास्थल पर ले गई और कुछ दूर सुनसान में सीन रिक्रिएशन किया। पुलिस ने आरोपियों से पूछा कि तुम किधर से आए, कैसे बाइक रोकी, गोली किधर से चलाई थी। फिर इन सवालों पर आए जवाब का मिलान पुलिस के पास पहले से मौजूद साक्ष्यों से किया गया।

By Super Admin | February 19, 2024 | 0 Comments

कौन है इनेलो अध्यक्ष, जिनका सिंगर मूसेवाला की तरह हुआ मर्डर, लॉरेंस गैंग पर हत्या का शक

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी को झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में बराही फाटक के पास एक कार में आए कुछ हमलावरों ने राठी और उनके तीन गनमैनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। पुलिस के मुताबिक इस गोलीबारी में गाड़ी की अगली सीट पर बैठे राठी और उनके तीनों गनमैन घायल हो गए। घटना के बाद हमलावर अपनी कार में फरार हो गए। घायलों को ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनेलो के मीडिया सेल के इंचार्ज राकेश सिहाग ने नफे सिंह राठी की मौत की पुष्टि की है। राठी के गले और कमर में गोलियां लगी हैं। हमले के वक्त राठी अपनी फॉर्च्यूनर कार में सवार थे जबकि हमलावर आई-20 कार से आए थे। झज्जर के एसपी अर्पित जैन ने कहा "कि इस मामले में क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी और स्पेशल टास्क फोर्स को लगा दिया गया है। वारदात के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके करीबी काला जठेड़ी पर शक जताया जा रहा है। शुरुआती जांच में हत्या के पीछे प्रॉपर्टी का विवाद बताया जा रहा है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"

सुरक्षा उपलब्ध ना कराने का आरोप


इनेलो नेता अभय चौटाला ने बताया कि नफे सिंह राठी की झज्जर जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसको लेकर इनेलो नेता ने सरकार पर राठी की जान को खतरा होने के बावजूद सुरक्षा उपलब्ध कराने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए राज्य के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग की है।

कांग्रेस नेता भूपेंदर सिंह हुड्डा ने दी श्रद्धांजलि


वहीं कांग्रेस नेता भूपेंदर सिंह हुड्डा ने कहा, "कि हरियाणा में इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या करने का समाचार बेहद दुःखद है। जो कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को दर्शा रहा हैं कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला पिट चुका है। प्रदेश में आज कोई भी अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहा है। दिवंगत आत्मा को मेरी श्रद्धांजलि और परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि परिवारजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।"

कौन थे नफे सिंह राठी


इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी हरियाणा की राजनीति में एक चर्चित चेहरा रहे हैं। वह पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के करीबी माने जाते थे। पार्टी में वह मजबूत पकड़ रखते थे। वह एक जाट नेता थे और बहादुरगढ़ के जाटवाड़ा गांव से ताल्लुक रखते थे। नफे सिंह राठी 2 बार बहादुरगढ़ नगर परिषद के चेयरमैन और हरियाणा विधानसभा में 2 बार विधायक रह चुके थे। साथ ही हरियाणा की पूर्व विधायक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भी थे। राठी एक बार रोहतक सीट से लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके थे। वो कुश्ती संघ (भारतीय स्टाइल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी थे।

By Super Admin | February 26, 2024 | 0 Comments

व्यापारी के बेटे की हत्या करने वाले तीन आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, जानिए वारदात की पूरी कहानी


Greater Noida: थाना दादरी पुलिस द्वारा छात्र की हत्या करने वाले 3 आरोपियों को दादरी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए।

सीसीटीवी फुटेज से खुला राज


पुलिस ने बताया कि 27 फरवरी को थाना दादरी पर यश मित्तल के हॉस्टल मे न मिलने के सम्बन्ध मे तहरीर दी गयी थी। जिसके सम्बन्ध मे थाना दादरी पुलिस द्वारा तत्काल केस दर्ज किया गया था। इसके बाद छात्र यश मित्तल की बरामदगी व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया था। इसके साथ ही छात्र की यूनिवर्सिटी के आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरे चेक किये गये तो यश मित्तल मोबाइल पर बात करते हुए निकलते हुए दिखायी दिया और अपनी मर्जी से एक कार मे बैठकर जाते हुए नजर आया।

पार्टी में विवाद के बाद गला दबाकर की हत्या


यश मित्तल की सीडीआर का अवलोकन करने पर कुछ संदिग्ध नम्बर पाये गये, जिनमे से एक नम्बर रचित नागर निवासी मोहल्ला तिगरिया अमरोहा का पाया गया। यश मित्तल की बरामदगी के लिए जनपद गजरौला में ऑपरेशन चलाकर सर्विलांस टीम की मदद से रचित को हिरासत मे लेकर कड़ाई से पूछताछ की गयी। इस पर रचित ने बताया कि दिनांक 26 फरवरी को यश मित्तल को फोन करके पार्टी करने के लिए यूनिवर्सिटी के बाहर बुलाया गया था। जिसके बाद हम लोग यश मित्तल को लेकर तिगरिया अमरोहा के जंगलो में गये। वहां पर बैठकर हम सब ने पार्टी की। रचित ने बताया कि पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। इसी दौरान मैंने व मेरे साथियों ने गुस्से मे आकर यश मित्तल की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद करीब 5 से 6 फीट का गड्ढा खोदकर यश मित्तल के शव को गाड़ दिया था।

यश के मोबाइल से मांगी फिरौती


रचित नागर की निशादेही पर थाना दादरी व गजरौला पुलिस ने यश मित्तल के शव को तिगरिया अमरोहा के जंगल से गड्ढे से बरामद किया गया। रचित नागर ने अपने अन्य साथियों का नाम सुमित, सुशांत, शिवम और शुभम चौधरी बताया। पुलिस व परिजनो को गुमराह करने के लिए दिनांक 27 को यश मित्तल के मोबाइल से मैसेज करके फिरौती की मांग की गयी थी।

एक आरोपी अभी भी फरार


इसके बाद बुधवार को थाना दादरी पुलिस यश मित्तल की हत्या करने वाले सुमित, सुशांत, शिवम कोमुठभेड़ के दौरान ज्यू-1 से डाढा गोल चक्कर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया था। जिसपर पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में तीनों आरोपियों को पैर में गोली लगने के कारण घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। वहीं, फरार वांछित आरोपी शुभम चौधरी की तलाश जारी है।

By Super Admin | February 29, 2024 | 0 Comments

दादरी पुलिस को मिली कामयाबी, हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर के थाना दादरी पुलिस ने शनिवार को हत्या का प्रयास करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से हत्या में प्रयुक्त समान भी बरामद किया गया है. कहा जा रहा है कि आरोपी ने पीड़ित के किरायेदारों के साथ गाली गलोज की, जिसका विरोध पीड़ित ने किया तो उसने फायरिंग कर दी. इस दौरान पीड़ित के भतीजे के पैर में गोली लगी है.

जानकारी के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर के थाना दादरी में पीड़ित ने 1 मार्च को केस दर्ज कराया था. पीड़ित का आरोप है कि 1 मार्च को टीटू नाम के व्यक्ति ने उसके किरायेदारों के साथ गाली गलोज की थी. मामला बढ़ता देख जब उसने इसका विरोध किया तो बदमाश ने उल्टा उसके भतीजे के पैर में ही गोली मार दी. जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

वहीं, मामले की सूचना मिलते ही दादरी पुलिस ने भी केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. इसी दौरान 2 मार्च को थाना दादरी पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी के पास से 1 अदद पिस्टल, 32 बोर और 2 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है.

By Super Admin | March 02, 2024 | 0 Comments

प्रेमिका ने बनाया शादी का दबाव तो युवक ने कर दी हत्या, जानें पूरा मामला

Uttar Pradesh: अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कंप्यूटर संचालक ने आत्मघाती कदम उठाते हुए शादी का दवाब बनाने के चलते युवती की धारदार चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी पंखे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मौके से सोसाइट नोट भी बरामद हुआ है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के गांव देवसैनी का रहने वाला 26 वर्षीय युवक ललित कुमार अतरौली रामघाट रोड स्थित पीएसी के पास साइन इंस्टिट्यूट के नाम से कंप्यूटर सेंटर चलता था. उसके सेंटर में ही यामिनी नाम की युवती बच्चों को पढ़ाती थी. कहा जा रहा है कि दोनों के बीच पिछले चार साल से प्रेम संबंध थे. लेकिन शुक्रवार की देर रात तक दोनों अपने-अपने घर नहीं पहुंचे, इस पर परिजनों ने दोनों को फोन किया तो दोनों के फोन बंद मिले.

फोन बंद मिलने पर युवती के परिजन कंप्यूटर सेंटर पहुंच गए, जहां कंप्यूटर सेंटर पर बाहर से ताला नहीं लगा हुआ था. जबकि कंप्यूटर सेंटर का शटर गिरा हुआ था. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, तभी कंप्यूटर संचालक युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले परिजनों ने कंप्यूटर सेंटर का शटर ऊपर उठाया तो उन्होंने देखा कांच का गेट अंदर से बंद था.

इसके बाद परिजन कांच के गेट को तोड़कर कंप्यूटर सेंटर के अंदर आया तो कंप्यूटर सेंटर के अंदर के नजारे को देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. यहां युवती की रक्त रंजिश लाश जमीन पर पड़ी हुई थी तो युवक की लाश छत में लगे पंखे पर फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी.

मौके से मिला सोसाइट नोट
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो घटनास्थल से सुसाइड नोट एक तमंचा और चाकू भी बरामद किया. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग की भनक दोनों ही परिवारों के लोगों को थी. लेकिन इस दौरान कंप्यूटर संचालक युवक की उसके परिजनों ने किसी दूसरी लड़की के साथ शादी कर दी. बावजूद इसके युवती उसको ब्लैकमेल करते हुए, शादी करने की जिद्द पर अड़ी हुई थी. यही वजह है कि युवती द्वारा लगातार किए जा रहे ब्लैकमेल और शादी करने की जिद्द के चलते पहले उसने युवती की धारदार चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी और उसके बाद खुद कंप्यूटर सेंटर के अंदर छत पर लगे पंखे पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

सीओ ने दी जानकारी
इस मामले पर सीओ अमृत जैन ने बताया थाना क्वार्सी क्षेत्र में साइन इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के अंदर एक युवक-युवती के शव मिलने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई. सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया है. मामले की जांच जारी है.

By Super Admin | March 02, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1