Noida: कोलकाता स्थित मेडिकल कॉलेज में महिला डाक्टर के साथ हुए दुष्कर्म के बाद हत्या का लेकर पूरे देश विरोध जारी है। देशभर के सरकारी अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। डॉक्टर के साथ ऑन ड्यूटी इस बर्बरता के बाद पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए नोएडा सेक्टर 21 ए स्थित शीरोज कैफे में एसिड अटैक सर्वाइवर्स ने कैंडल मार्च निकाला। एसिड अटैक सर्वाइवर्स ने कहा कि हम भी हिंसा के शिकार हुए थे। इस तरह कब तक महिलाओं के साथ अत्याचार होते रहेंगे?
महिला सुरक्षा पर ठोस कदम क्यों नहीं?
एसिड अटैक सर्वाइवर अंशु राजपूत ने कहा कि देश में यह दूसरा निर्भया जैसा कांड है। हम कब तक ऐसी घटनाओं को देखते रहेंगे? जब भी ऐसी घटना होती है तो महिला सुरक्षा पर सवाल उठाते जाते हैं। हमेशा हम लड़कियों की ही गलती निकाली जाती है। लेकिन कलकत्ता में जो घटना हुई उसमें तो डॉक्टर ड्यूटी करके आराम कर रही थी। मौसमी कहती हैं कि अपराधी को कड़ी सजा मिले। जांच पड़ताल पुलिस सही से करे ताकि कोई सबूत न छूट जाए।
महिला सुरक्षा सुनिश्चित करे सरकार
एसिड अटैक सर्वाइवर मानिनि ने कहा कि हम जितने भी एसिड अटैक सर्वाइवर हैं, सभी हिंसा के पीड़ित हैं। देश में तमाम चर्चा के बाद भी महिला सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। इस बार भी कोई न जागा तो देश में लड़कियों के साथ अपराध की संख्या गिनते रह जायेंगे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024