लूट, हत्या और रेप के आरोपी 'आजम' पर STF ने कसा शिकंजा, पैरोल पर छूटने के बाद से था फरार

नोएडा में एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एसटीएफ ने एक शातिर बदमाश को किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने से पहले ही धर दबोचा है। लूट, हत्या और बलात्कार के मामले में कोर्ट से सजा पाने के बाद एक शातिर बदमाश नोएडा में भेष बदलकर रह रहा था।

बदमाश के पास से एक देसी तमंचा और कारतूस बरामद
उत्तर प्रदेश एसटीएफ के एसपी राजकुमार मिश्रा (नोएडा यूनिट) ने बताया "कि निरीक्षक सचिन कुमार ने एक सूचना के आधार पर आजम उर्फ खादिम उर्फ मेजर उर्फ गुल्लू उर्फ खुशनसीब पुत्र बाबू खान को गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक देसी तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है।" एसपी ने बताया "कि सूचना मिली थी कि आजम भेष बदलकर नोएडा क्षेत्र में आया हुआ है। यह शातिर किस्म का अपराधी है जो पूर्व में डकैती, हत्या एवं बलात्कार की घटनाओं में शामिल रहा है। यह हरियाणा के जनपद कैथल से कई मुकदमे में सजा पाया हुआ है और करनाल जेल से पैरोल मिलने के बाद से फरार है। बदमाश नोएडा में यह किसी गंभीर घटना को अंजाम देने की नीयत से घूम रहा था।"

कैथल न्यायालय ने बदमाश को कई मामलों में सजा सुनाई
एसटीएफ के एसपी ने बताया "कि हरियाणा की कैथल न्यायालय ने इसे कई मामलों में सजा सुनाई है। यह कुछ दिनों के लिए पैरोल पर आया था, उसके बाद से फरार हो गया था। इसने न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं किया। इसकी गिरफ्तारी तिलपता गांव के पास से हुई है।" वहीं पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने बताया "कि कई वर्ष पहले उसने कैथल में कई घरों में डकैती डाली थी। घर वालों के ऊपर हमला कर हत्या भी की थी और वहां मौजूद महिलाओं के साथ बलात्कार किया था। उक्त अपराधी ने कुरुक्षेत्र में भी डकैती वह हत्या करने सहित कई वारदातें करनी स्वीकार की है। इसके गैंग में राजू, सवी, सोनू, जोरा, नसीम, आदि शामिल थे। फरारी के बाद उसने अपना नाम बदल लिया और फर्जी आधार कार्ड बनवाकर छद्म नाम से छुपकर रहने लगा था।"

By Super Admin | April 05, 2024 | 0 Comments

एसिड अटैक सर्वाइवर्स ने कोलकत्ता में महिला डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता का जताया विरोध, निकाला कैंडल मार्च

Noida: कोलकाता स्थित मेडिकल कॉलेज में महिला डाक्टर के साथ हुए दुष्कर्म के बाद हत्या का लेकर पूरे देश विरोध जारी है। देशभर के सरकारी अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। डॉक्टर के साथ ऑन ड्यूटी इस बर्बरता के बाद पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए नोएडा सेक्टर 21 ए स्थित शीरोज कैफे में एसिड अटैक सर्वाइवर्स ने कैंडल मार्च निकाला। एसिड अटैक सर्वाइवर्स ने कहा कि हम भी हिंसा के शिकार हुए थे। इस तरह कब तक महिलाओं के साथ अत्याचार होते रहेंगे?

महिला सुरक्षा पर ठोस कदम क्यों नहीं?
एसिड अटैक सर्वाइवर अंशु राजपूत ने कहा कि देश में यह दूसरा निर्भया जैसा कांड है। हम कब तक ऐसी घटनाओं को देखते रहेंगे? जब भी ऐसी घटना होती है तो महिला सुरक्षा पर सवाल उठाते जाते हैं। हमेशा हम लड़कियों की ही गलती निकाली जाती है। लेकिन कलकत्ता में जो घटना हुई उसमें तो डॉक्टर ड्यूटी करके आराम कर रही थी। मौसमी कहती हैं कि अपराधी को कड़ी सजा मिले। जांच पड़ताल पुलिस सही से करे ताकि कोई सबूत न छूट जाए।

महिला सुरक्षा सुनिश्चित करे सरकार
एसिड अटैक सर्वाइवर मानिनि ने कहा कि हम जितने भी एसिड अटैक सर्वाइवर हैं, सभी हिंसा के पीड़ित हैं। देश में तमाम चर्चा के बाद भी महिला सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। इस बार भी कोई न जागा तो देश में लड़कियों के साथ अपराध की संख्या गिनते रह जायेंगे।

By Super Admin | August 14, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1