Mumbai: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी शुक्रवार को एक बार फिर 100 अरब डॉलर के क्लब में शामिल हो गए। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार अंबानी संपत्ति के मामले में 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनकी संपत्ति में एक दिन में 2.76 बिलियन डॉलर से अधिक का इजाफा हुआ है।
एशिया के सबसे अमीर आदमी बने
संपत्ति में इस वृद्धि के साथ उन्होंने अरबपति उद्योगपति गौतम अदाणी को पीछे छोड़कर एशिया के सबसे अमीर शख्स का तमगा भी हासिल कर लिया है।पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में रिलायंस के शेयरों में तेज उछाल देखा गया है, नए साल में मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति में 5.47 अरब डॉलर की वृद्धि हो चुकी है। पिछले पांच कारोबारी सत्रों में आरआईएल (रिलायंस इंडसट्रीज लिमिटेड) के शेयरों में करीब तीन प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इस दौरान कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण 18.40 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर में 12 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई।
अगर आप शेयर मार्केट में अपनी सालों की जमा पूंजी लगा दें और शेयर मार्केट में गिरावट आ जाए तो आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे। ऐसा ही कुछ बुधवार को शेयर मार्केट के निवेशकों के साथ हुआ। जहां शेयर मार्केट में आई बड़ी गिरावट के चलते इन्वेस्टर्स के 13 लाख करोड़ रुपये डूब गए, तो वहीं गिरावट के बीच बड़ी-बड़ी कंपनियों के शेयर ताश के पत्तों की तरह ढह गए, वहीं भारतीय अरबपति और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को भी तगड़ा झटका लगा है।
शेयर बाजार निवेशकों के करीब 13 लाख करोड़ रुपये स्वाहा
अगर बात करें भारतीय शेयर बाजार की तो बुधवार का दिन शेयर बाजार के लिए सबसे बुरा साबित हुआ। कारोबार के दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 1046 अंक तक फिसला, तो वहीं निफ्टी ने 388 अंक तक टूट गया। हालांकि स्टॉक मार्केट में कारोबार के आखिरी मिनटों में बाजार में मामूली रिकवरी जरूर की, लेकिन इसके बावजूद सेंसेक्स 906.07 अंक या 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ 72,761.89 के स्तर पर क्लोज हुआ। जबकि निफ्टी 338 अंक या 1.51 फीसदी फिसलकर 21,997.70 के लेवल पर बंद हुआ। इस गिरावट के बीच शेयर बाजार निवेशकों के करीब 13 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए।
गौतम अडानी की नेटवर्थ करीब 66,000 करोड़ रुपये से ज्यादा घटी
वहीं मार्केट में आए इस भूचाल ने छोटी-बड़ी सभी कंपनियों को काफी नुकसान पहुंचाया। जिनमें ऑटोमोबाइल सेक्टर से लेकर बैंकिंग सेक्टर तक के दिग्गज नाम शामिल हैं। दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में शामिल भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी और मुकेश अंबानी को बड़ा घाटा झेलना पड़ा है। गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 90,000 करोड़ रुपये घट गया। गौतम अडानी की सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर तो 13 फीसदी तक टूट गया। इसके अलावा अन्य शेयरों में 5-8 फीसदी तक की बड़ी गिरावट देखने को मिली। कंपनियों के स्टॉक्स में आई गिरावट का सीधा असर गौतम अडानी की नेटवर्थ पर दिखा, जो फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, 8 अरब डॉलर यानी करीब 66,000 करोड़ रुपये से ज्यादा घट गई।
मुकेश अंबानी की नेटवर्थ कम होकर 112.5 अरब डॉलर रह गई
दूसरी तरफ अगर बात करें देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की तो फोर्ब्स के मुताबिक रिलायंस चेयरमैन को 3.5 अरब डॉलर या करीब 30,000 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। उनकी कंपनी का शेयर 2.63 फीसदी की गिरावट लेकर 2,873.20 रुपये पर बंद हुआ। इस बीच कंपनी की मार्केट वैल्यू कम होकर 19.39 लाख करोड़ रुपये रह गया। इसके अलावा मुकेश अंबानी की नई कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर भी बुरी तरह टूटा। इसमें कारोबार के दौरान 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिलीबाजार बंद होने पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 9.24 फीसदी गिरकर 328.40 रुपये पर बंद हुआ। इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन भी कम होकर 2.08 लाख करोड़ रुपये रह गया। रिलायंस के शेयर टूटने की वजह से मुकेश अंबानी की नेटवर्थ कम होकर 112.5 अरब डॉलर रह गई। फोर्ब्स के मुताबिक, रिलायंस चेयरमैन इतनी संपत्ति के साथ दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में दसवें पायदान पर हैं।
इंटरनेशनल मैगजीन फोर्ब्स ने दुनिया भर के अमीरों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें सबसे अमीर भारतीय और रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी दुनिया के अरबपतियों की सूची में 9वें स्थान पर आ गए हैं। दूसरे सबसे अमीर भारतीय गौतम अदाणी वैश्विक सूची में 17वें स्थान पर हैं। फोर्ब्स के मुताबिक, अंबानी की संपत्ति 2023 के 83.4 अरब डॉलर से बढ़कर 116 अरब डॉलर पहुंच गई है। अदाणी की संपत्ति 84 अरब डॉलर है। 2024 की अमीरों की वैश्विक सूची में 2,781 लोगों को शामिल किया गया है। इसमें पिछले साल से 141 लोग ज्यादा हैं।
भारत के 10 सबसे अमीरों की लिस्ट
फोर्ब्स की लिस्ट में इस बार 25 भारतीय अरबपतियों को शामिल किया गया है। इनमें मुकेश अंबानी से लेकर लक्ष्मी मित्तल तक शामिल हैं। आईए जानते है कि फोर्ब्स की इस लिस्ट में टॉप-10 भारतीय अरबपति शामिल हैं।
Vranasi: एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई को राधिका मरचेंट के साथ होने जा रही है। इसी को लेकर मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी सोमवार देर शाम काशी पहुंचकर बाबा विश्वनाथ को कार्ड अर्पित किया। नीता अंबानी ने जो कार्ड बाबा विश्वनाथ को कार्ड अर्पित किया है। इसका एक पन्ना कुछ दिन पहले वायरल हो गया था। यह कार्ड अपने आप में बहुत खास है।
मां अन्नपूर्णा मंदिर में निमंत्रण पत्र अर्पित किया
श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन के बाद नीता अंबानी ने माता विशालाक्षी शक्ति पीठ एवं मां अन्नपूर्णा मंदिर में भी शादी का निमंत्रण पत्र माता के चरणो में अर्पित कराया गया. अंबानी परिवार द्वारा दान स्वरूप श्री काशी विश्वनाथ धाम में एक करोड़ 51 लाख तथा माता अन्नपूर्णा मंदिर में एक करोड़ रुपए की धनराशि भेंट की गई.
शादी के कार्ड की ये है खासियत
नीता अंबानी द्वाराबाबा विश्वनाथ को अर्पित किया गया कार्ड चारों तरफ से सोने से कवर्ड है. इस कार्ड में मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, ईशा अंबानी से लेकर श्लोका अंबानी और परिवार के अन्य सदस्यों का नाम और 12 जुलाई से पहले शुरू होने वाले तीन दिनों के आयोजन का पूरा शेड्यूल है. नीता अंबानी की तरफ से बाबा विश्वनाथ को जो कार्ड अर्पित किया गया है वह दो हिस्सों में है। एक हिस्से में कार्ड की पूरी डिटेल और बाबा विश्वनाथ को अर्पित किए गए कार्ड में पूरी जानकारी उपलब्ध है। आयोजन से जुड़ी हुई जबकि दूसरे हिस्से में माता अन्नपूर्णा, माता दुर्गा, शंकर, पार्वती, गणेश और राधा कृष्ण की छोटी-छोटी मूर्तियां हैं जो गोल्ड प्लेटेड हैं. स्वर्ण मूर्तियों में ओम नमः शिवाय का म्यूजिकल मंत्र भी उच्चारण हो रहा था.
अनंत अबानी की शादी का शेड्यूल
अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट के शादी के कार्ड की बात करें तो 12 जुलाई से शुरू होने वाला आयोजन 14 जुलाई तक चलने वाला है. कार्ड में लिखित डिटेल के मुताबिक 12 जुलाई को विवाह सेरेमनी की शुरुआत होगी और इसके बाद इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस कोड के साथ 13 जुलाई को आशीर्वाद सेरेमनी का कार्यक्रम रखा गया है. इसमें इंडियन फॉर्मल ड्रेस कोड रहेगा और मंगल उसको और वेडिंग रिसेप्शन के साथ 14 जुलाई को मेहमानों को इंडियन चिक ड्रेस कोड के साथ एक अलग ही आयोजन में शामिल होने का मौका मिलेगा।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022