Noida: नोएडा में शनिवार देर रात चलती हुई कार अचानक आग का गोला बन गई। जब तक ड्राइवर कुछ समझ पाता तब तक आग पूरी तरह कार को अपनी चपेट में ले लिया। ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई और दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर दमकल विभाग ने आग बुझाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह स्वाहा हो चुकी थी।
गढ़ी चौखंडी के पास हुआ हादसा
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर मीडिया सेल की ओर से दी जानकारी के मुताबिक, शनिवार को थाना फेस 3 क्षेत्र स्थित गढ़ी चौखंडी सेक्टर 69 में रोड पर जा रही कार (UP16GT0678) में अचानक आग लगने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुऐ एफएसएसओ सहित फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर रवाना हुई। दमकल की एक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन पूरी तरह कार जलकर राख हो चुकी है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024