Noida: नोएडा एलिवेटेड रोड से सफर करने वाले लोगों को आने वाले कुछ दिनों तक परेशानी उठानी पड़ेगी। दरअसल, सेक्टर 18 से सेक्टर 61 को जोड़ने वाला एलिवेटेड रोड बंद कर दिया गया है। नोएडा एलिवेटेड रोड पर मरमत होने के चलते 45 दिनों तक बंद रहेगा। इस दौरान वाहनों की आवाजाही भी बंद रहेगी।
मरम्मत के चलते लाखों लोगों को होगी परेशानी
एलिवेटेड रोड बंद होने से रोजाना आने-जाने वाले लाखों लोगों को जाम का सामना करना पड़ेगा। नोएडा ट्रेफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर कई जगह एलिवेटेड रोड के आस पास रूट डायवर्जन किया है। बता दें कि 2018 में लगभग 480 करोड़ रुपए की लागत से नोएडा एलिवेटेड रोड बनकर तैयार हुआ था। अब नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा एलिवेटेड रोड की मरम्मत के लिए 90 दिन मांगे हैं। लगभग 16 करोड़ रूपए की लागत से नोएडा एलिवेटेड रोड की मरम्मत की जाएगी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024