ग्रेटर नोएडा में करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। दरअसल ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में ट्यूबवेल पर काम करते समय दो लोगों को करंट लग गया। जिससे दोनों की मौत हो गई है। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं घटना से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।
कैसे हुआ हादसा
पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को सोनू (28 वर्ष) और हरकिरन (80 वर्ष) दोनों ट्यूबवेल पर कार्य कर रहे थे। तभी करंट लगने से दोनों बेहोश हो गए। दोनों मूलरूप से अट्टापीर गांव के रहने वाले है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शवों का पंचायतनामा भरकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी। स्थानीय प्रशासन ने स्थिति पर नजर रखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित कदम उठाए हैं। दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत से पूरा गांव स्तब्ध है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आगे की आवश्यक कार्रवाई जारी है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022