GREATER NOIDA: एक साथ ग्रेनो में दो इंटरनेशनल इवेंट, DM बोले 'हैं तैयार हम...'

GREATER NOIDA: गौतमबुद्ध नगर दो बड़े इंवेट का गवाह बनने जा रहा है। ग्रेटर नोएडा में मोटो जीपी रेस और यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आगाज होने वाला है। यूपी इंटरनेशनल ट्रे्ड शो 21 सितंबर से तो मोटो जीपी रेस 22 सितंबर से शुरू होगा। बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (BIC) पर होने वाली मोटो जीपी इंटरनेशनल बाइक रेस के लिए विश्वस्तरीय ट्रैक तैयार हो गया है। यहां पर 22 सितंबर से दुनिया के टॉप बाइक राइडर्स अपना जौहर दिखाने पहुंचेंगे। इस खेल में हिस्सा लेने विदेश से खिलाड़ी पहुंचेंगे। साथ ही दुनिया भर से इस खेल को देखने दर्शन भी ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे। वहीं ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो आयोजित होने जा रहा है। इस ट्रेड शो में शामिल होने देश और दुनिया भर के उद्यमी आने वाले हैं। दोनों ही इवेंट ग्लोबल हैं। इस इवेंट को लेकर प्रशासन की तरफ से क्या तैयारियां की गई हैं, इसे लेकर NOW NOIDA की टीम ने ना सिर्फ मौके पर जाकर जायजा लिया, बल्कि जिला कलेक्टर से भी इस इवेंट को लेकर बातचीत की।

कैसी है एक्सपो मार्ट की तैयारी?

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के लिए ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है। यहां पर दिन रात काम जारी है। हजारों की संख्या में विदेशी बायर्स और उद्यमी ग्रेटर नोएडा पहुंचने वाले हैं। जिसे देखते हुए प्रशासन ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। किसी भी तरह की समस्या ना खड़ी है, इसे देखते हुए हर स्तर पर नजर रखी जा रही है।

रूट का डायवर्जन

गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में वीआईपी वीवीआईपी के अलावा एक्सपो मार्ट में शामिल होने दुनिया भर के बायर्स 21 से 25 सितंबर के बीच ग्रेटर नोएडा में रहेंगे। वहीं मोटो जीपी रेस में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के साथ उसे देखने देश-विदेश के अलग-अलग हिस्से से दर्शक भी पहुंचेंगे। ग्रेटर नोएडा में बढ़ते मूवमेंट के चलते रूट को डायवर्ट किया गया है। ताकि आम लोगों को किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े।

बाइक रेस के लिए ट्रैक किया जा रहा तैयार

बीआईसी का ट्रैक फॉर्म्युला वन कार रेस के लिए तैयार किया गया था, अब इसे बाइक रेस के लिए तैयार किया जा रहा है। 5.1 किमी. के ट्रैक पर 13 कर्व हैं। इस रेस में हिस्सा लेने 11 टीमों के 22 बाइक राइडर्स यहां पर हवा से बात करेंगे। अब इस ट्रैक को सीधे स्ट्रेच के दो भागों में विभाजित किया गाय है। पहला स्ट्रेच ढलान पर है, जो राइडर्स को अधिकतम रफ्तार बढ़ाने की आजादी देगा। जबकि दूसरा स्ट्रेच उपर की ओर है, ये देर से ब्रेक लगाने और टॉप स्पीड बनाने में मदद करेगा।

By Super Admin | September 13, 2023 | 0 Comments

Moto GP Race: यीडा के सीईओ ने तैयारियों का लिया जायजा, 2 दिन में सभी कार्य पूरा करने का दिया आदेश

Greater Noida: यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुणवीर सिंह ने 22 से 24 सितंबर तक प्राधिकरण के सेक्टर 25 में स्थित बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित मोटो जीपी इंटरनेशनल रेस की तैयारियों का जायजा लिया। इसके साथ प्राधिकरण क्षेत्र में किए जा रहे साफ सफाई, मरम्मत व विकास कार्यों की समीक्षा अधिकारियों के साथ साइट पर जाकर की।

बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के सभी संपर्क मार्गों का निरीक्षण

सर्वप्रथम प्राधिकरण के एंट्री प्वाइंट व नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से पहले सेंटर वर्ज पर हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट द्वारा किए जा रहे कार्यों का परीक्षण किया गया। इसके बड़ गलगोटिया यूनिवर्सिटी के समीप अंडर पास, सेक्टर 22डी अंडर पास, सेक्टर 22 ई कट, सेक्टर 18 और 20 का मुख्य मार्ग सेक्टर 17ए का मार्ग, बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के सभी संपर्क मार्गों का निरीक्षण किया ।


इस दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने हॉर्टिकल्चर विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। प्राधिकरण के ज़ीरो पॉइंट से सेक्टर 20 तक के सभी सेंटर वर्ज की मरम्मत, रंगाई पुताई, तार फेंसिंग, फूलों के संबंध में डिप्टी डायरेक्टर आनंद मोहन सिंह को निर्देशित किया। साथ ही सेक्टर 20 तक आने वाले सभी अंडर पास में पेन्टिंग, रंगाई पुताई व ब्यूटिफिकेशन का कार्य 2 दिन में पूरा करने का निर्देश दिए।

सड़क किनारे लगाए जाएं पौधे

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह को इस क्षेत्र में पड़ने वाले सभी 20 मीटर, 30 मीटर, 45 मीटर व 100 मीटर के सभी मार्गों में साफ सफाई, सभी मार्गों का दुरस्तीकरण, पानी की निकासी व वाटर ब्लॉकिंग को दूर करने का निर्देश दिया।

सभी सड़कों पर स्ट्रीट लाइट दुरुस्त करने के लिए निर्देश

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने प्राधिकरण क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था देख रहे विशेष कार्याधिकारी शमहराम सिंह, वरीष्ठ प्रबंधक बीपी सिंह, अर्शद व राजवीर सिंह को निर्देशित किया गया कि सभी संपर्क मार्गो व मुख्य मार्गों पर बिजली की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। यदि कहीं पर एलईडी या अन्य लाइट लगवाई जानें आवश्यक हो तो, उस काम को पूर्ण प्राथमिकता पर किया जाए। पूरे आयोजन के दौरान सभी मार्गों व संपर्क मार्गो, सर्विस रोड आदि पर बिजली की कोई भी समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। यह एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का आयोजन है तथा इस आयोजन में प्राधिकरण के अधिकारियों किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता ना बरतें।

By Super Admin | September 17, 2023 | 0 Comments

Moto GP Race: 21 से 25 सितंबर तक बंद रहेंगे स्कूल ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव

Greater Noida: गौतम बुद्ध नगर में मोटो जीपी रेस और यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर 21 से 25 तक निजी संस्थान, कॉलेज और स्कूल बंद रहेंगे. जॉइंट सीपी आनंद कुलकर्णी के अनुसार मोटोजीपी रेस में 82 बाइकर्स शामिल होंगे. इस रेस में 41 देश से बाइकर्स और दर्शक आएंगे.

प्रतिदिन 1 लाख दर्शक पहुंचने की उम्मीद

रोजाना 1 लाख लोग पहुंचने की उम्मीद है. जिसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. जॉइंट सीपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि मोटो जीपी रेस को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और रूट डायवर्जन का प्लान तैयार किया है.

यमुना और नोएडा एक्सप्रेसवे पर भारी वाहनों की आवाज आ ही रहेगी बंद

यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा एक्सप्रेसवे पर कामर्शियल गाड़ियों की आवाज आई पर रोक रहेगी. जल्द ही गूगल मैप पर नोएडा का रूट प्लान अपडेट किया जाएगा. 12 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स के साथ-साथ करीब 5000 पुलिसकर्मी तैनात होंगे. वहीं, ट्रैफिक व्यवस्था में 1000 पुलिसकर्मी तैनात होंगे, इसके साथ ही इस दौरान आईटी कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम होगा और प्राइवेट कंपनियां, स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे।

By Super Admin | September 19, 2023 | 0 Comments

Moto GP Race: यमुना सिटी में विदेश जैसा दिखेगा नजारा, दिन-रात किया जा रहा सुंदरीकरण

Greater Noida : यमुना एक्सप्रेसवे स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में 21 से 24 सितंबर तक होने वाले मोटो जीपी इंटरनेशनल बाइक रेस इवेंट की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। ट्रैक पर पेंट, रंगाई पुताई का काम चल रहा है।

प्राधिकरण के जीएम ने रात में किया निरीक्षण

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह के निर्देशन में यमुना प्राधिकरण के जीएम ए.के. सिंह मंगलवार रात्रि में खुद कार्य तेजी से करवाते हुए नजार आए। किसी प्रकार की कोई चूक या कमी ना रह जाए इसी को लेकर रात्रि में भी काम जारी है। सड़कों पर चारों तरफ लाइटिंग सुंदर-सुंदर चल रही है जैसे कोई तिरंगा लहरा रहा हो।

सड़कों पर धूल-मिट्टी नहीं आएगी नजर

यमुना प्राधिकरण के जीएम ए.के. सिंह ने कहा कि यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर अरुण वीर सिंह की मंशा अनुसार कार्य करवाया जा रहा है। बुधवार शाम तक सारा कार्य खत्म करवा दिया जाएगा। सड़कों पर कहीं भी धूल मिट्टी नजर नहीं आएगी। चारों ओर हरियाली ही हरियाली , दीवारों पर पेंटिंग दिखाई देगी। अब यहां का नजारा देखकर ऐसा लगेगा कि हम विदेश में घूम रहे हैं।

By Super Admin | September 20, 2023 | 0 Comments

MOTO GP RACE : 3 दिन सात घंटे तक बंद रहेगा यमुना एक्सप्रेसवे, घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक रूट

Greater Noida: बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर मोटोजीपी रेस 22 से 24 सितंबर तक होगा। रेस के मद्देनज़र इस बीच रोजाना दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे सात घंटे के लिए यमुना एक्सप्रेसवे का आगरा से नोएडा मार्ग बंद रहेगा। इस दौरान आगरा, मथुरा, अलीगढ़ से नोएडा की ओर आने वाले वाहनों को जेवर से डायवर्ट कर दिया जाएगा।

1000 पुलिस कर्मी संभालेंगे यातायात व्यवस्था

इसके चलते ग्रेटर नोएडा, नोएडा और दिल्ली आने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्गोंका प्रयोग करना होगा। जेवर में डायवर्जन की गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने व्यवस्था की है। इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रखने के लिए 1000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके साथी 500 मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। मोटोजीपी रस के दौरान निजी कार्यालय और स्कूल भी बंद रहेंगे।

41 देशों के लोग मोटोजीपी रेस देखने पहुंचेंगे

बता दें कि मोटोजीपी रेस में देश-विदेश के लोग पहुंच रहे हैं। प्रतिदिन यहां एक लाख लोगों की आने की उम्मीद है। करीब 41 देश के लोग मोटोजीपी रेस देखने आएंगे। यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने यमुना एक्सप्रेसवे पर यातायात प्रतिबंधित किया है। शुक्रवार को आगरा से नोएडा आने वाले मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। जबकि छोटे वाहन मालिकों से इस रास्ते से नहीं आने की अपील की है। जेवर से दोपहर दो बजे से लेकर रात नौ बजे तक वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।

वैकल्पिक रास्तों प्रयोग करने की अपील

आगरा, मथुरा और अलीगढ़ में इससे पहले भी वाहनों को डायवर्ट करने के लिए वहां के पुलिस अधिकारियों से अनुरोध किया गया है। जिससे कि वाहन जेवर तक भी नहीं आएं और अन्य रास्तों का प्रयोग कर अपने गंतव्य को रवाना हो जाएं। जेवर से खुर्जा रोड, एनएच-24 आदि मार्गों पर वाहन भेजे जाएंगे।

आगरा से नोएडा आने वाली लाइन पर डायवर्जन

नोएडा ट्रैफिक डीसीपी अनिल यादव ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे पर आगरा से नोएडा आने वाली लाइन पर डायवर्जन किया है। आगरा, मथुरा व अलीगढ़ पुलिस को भी व्यवस्था बनाने के लिए सूचना दे दी गई है। गौतमबुद्ध नगर में जेवर से वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। यह प्लान तीन दिन तक जारी रहेगा।

By Super Admin | September 22, 2023 | 0 Comments

MOTO GP RACE: इंडियन ऑयल ग्रां प्री ऑफ इंडिया से पहले सद्गुरु ने बीआईसी में रोमांचक उद्घाटन किया


Greater Noida: ग्रेटर नोएडा स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) में रफ्तार से रोमांचित कर देने वाली मोटो जीपी बाइक रेस का आगाज हो गया। प्रसिद्ध भारतीय योगी, रहस्यवादी और दूरदर्शी सद्गुरु ने शुक्रवार को इंडियन ऑयल ग्रैंड प्रिक्स ऑफ इंडिया से पहले ट्रैक पर बाइक से रोमांचक उद्घाटन यात्रा की। इस मौके पर सद्गुरु महाराज ने कहा कि मोटरसाइकिलों के प्रति जुनून आज भी उतना ही है, जितना उनके कॉलेज के वर्षों के दौरान था. उन्होंने याद किया कि रेस ट्रैक पर चक्कर लगाते समय उनकी मोटरसाइकिल अक्सर एक वाहन से कहीं अधिक काम करती थी।


भारत मोटरसाइकिलों का देश


उन्होंने कहा कि 'भारत मोटरसाइकिलों का देश है। लोग किसी भी चीज़ से अधिक दोपहिया वाहन का उपयोग करते हैं। युवाओं के लिए अपनी ऊर्जा का विस्तार करना आवश्यक है और उन्हें ऐसे खेल की आवश्यकता है, जो चुनौतीपूर्ण है। रेस सड़क पर सवारी करने से कहीं अधिक खतरनाक है. क्योंकि ट्रैक पर सब बहुत सारे नियमों के साथ नियंत्रण तरीके से हो रहा है और कोई भी नियम नहीं तोड़ सकता है। कुल मिलाकर, यह सभी के लिए अच्छा है।


लंदन से दक्षिणी भारत अकेले बाइक से की यात्रा


बता दें कि मोटरसाइकिलों के साथ सद्गुरु का जुड़ाव पिछले साल एक ऊंचे उद्देश्य पर पहुंच गया। जब उन्होंने मृदा बचाओ आंदोलन का नेतृत्व करते हुए लंदन से दक्षिणी भारत तक 100 दिन में 30,000 किमी की कठिन अकेले मोटरसाइकिल यात्रा की. जिसमें यूरोप, मध्य एशिया, मध्य पूर्व और भारत के 27 देशों को शामिल किया। इस यात्रा का उद्देश्य मिट्टी के अनुकूल नीतियों को लागू करने के लिए राष्ट्रों के बीच जन जागरूकता पैदा करना और समर्थन जुटाना था।


पूरे भारत में बाइक से कई बार यात्रा की


सद्गुरु ने आगे कहा, “मुझे अपने 18वें जन्मदिन के ठीक बाद लाइसेंस मिला, इसलिए, मेरे लिए मोटरसाइकिल सिर्फ एक परिवहन नहीं है। यहां तक ​​कि एक खेल भी नहीं है, यह देश भर में जाने की एक तरह की आजादी है। मैंने पूरे भारत में कई बार यात्रा की है और मेरी बाइक इन सुपरबाइकों की तरह नहीं थी। मेरी 250 सीसी, सिंगल-सिलेंडर बाइक थी। लेकिन मैंने किसी भी गंतव्य तक सवारी नहीं की। क्योंकि मैंने सिर्फ देश के दृश्यों और सुंदरता का आनंद लिया।


रेस में 41 टीमें ले रहीं हिस्सा


बता दें कि डोर्ना स्पोर्ट्स के सहयोग से फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित इंडियन ऑयल ग्रैंड प्रिक्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित बाइक रेस में 41 टीमें और 82 राइडर्स मोटोजीपी, मोटो2 और मोटो3 श्रेणियों में भाग लेंगे। जिसमें फ्रांसेस्को बैगनिया, मार्क मार्केज़, मार्को बेज़ेची, ब्रैड बाइंडर, जैक मिलर और जॉर्ज मार्टिन जैसे प्रसिद्ध नाम शामिल होंगे।
विधायक ने सद्गुरु का जेवर विधायक ने किया स्वागत
वहीं, ईशा फाउंडेशन के संस्थापक तथा प्रमुख सदगुरु महाराज जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने "बदलता जेवर" का प्रतीक चिन्ह भेंट कर, उनका स्वागत किया। इस मौके पर सदगुरु महाराज जी ने मोटरसाइकल रेसिंग की तथा खिलाड़ियों का भी हौसलाफजई की। सद्गुरु महाराज ने जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की प्रगति के बारे में भी जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह से चर्चा की।

By Super Admin | September 22, 2023 | 0 Comments

MOTO GP RACE : मोटोजीपी रेस शुरू होते ही विवादों में आया, भारत का गलत नक्शा प्रसारित करने पर लोगों में फूटा गुस्सा

Greater Noida: भारत में सबसे बड़ा बाइक रेस शुरू होते ही विवादों में आ गया। बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर शुक्रवार से रफ्तार के रोमांच अंतरराष्ट्रीय मोटोजीपी का आगाज हुआ। पहले अभ्यास सत्र के सीधे प्रसारण में भारत का अधूरा नक्शा प्रसारित करने पर विवाद हो गया। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का हिस्सा नक्शे में कटा हुआ दिखाया गया था।

आयोजक कंपनी ने मांगी माफी

मीडिया और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो कुछ ही घंटों में मोटोजीपी के आयोजकों ने माफी मांग ली। एक्स पर पोस्ट लिखकर कहा, गलत नक्शे के लिए हम भारत में अपने प्रशंसकों से माफी मांगते हैं। मेजबान देश के लिए समर्थन और सराहना के अलावा कोई भी बयान देने का हमारा इरादा नहीं है। हम आपके साथ इसका लुत्फ उठाने के लिए उत्साहित हैं और आपके साथ हैं।

बुद्ध सर्किट पर हो रहा मोटो जीपी रेस


बता दें कि भारत में पहली बार दोपहिया वाहनों की विश्व चैंपियनशिप मोटो जीपी का आयोजन किया जा रहा है। 22 सितंबर से 24 सितंबर के बीच बुद्ध सर्किट पर मोटोजीपी का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को मोटो जीपी के उद्धाटन सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने किया। पहले दिन मोटो जीपी का अभ्यास सत्र हुआ।

198 देशों में किया जा रहा सीधा प्रसारण

उल्लेखनीय है कि अभ्यास सत्र का सीधा प्रसारण दुनिया भर के करीब 198 देशों में किया गया। प्रसारण के दौरान ही भारतीय नक्शे को प्रदर्शित किया गया। प्रसारण के दौरान भारत के नक्शे में जम्मू व कश्मीर और लद्दाख को नहीं दिखाया गया। तुरंत ही देशभर से लोगों की प्रतिक्रिया आने लगी।

आयोजकों के खिलाफ लोगों ने जताया गुस्सा

मोटो जीपी के सीधे प्रसारण के दौरान भारत के नक्शे से छेड़छाड़ पर देशभर के लोगों में भारी गुस्सा दिखाई दिया। इस दौरान फेसबुक, एक्स, इंस्टा, कू समेत अन्य प्लेटफॉर्म पर मोटो जीपी को प्रायोजक करने वाली कंपनी के खिलाफ मैसेजस की बाढ़ आ गई। युवाओं ने आयोजक कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

By Super Admin | September 23, 2023 | 0 Comments

सीएम योगी के आगमन से पहले डीएम ने मानी किसानों की मांगें, धरना स्थगित


Grater Noida: दादरी एनटीपीसी पर करीब 1 साल से चल रहा किसानों का धरना डीएम मनीष कुमार वर्मा के आश्वासन पर स्थगित कर दिया गया है। माना जा रहा है कि यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

345 दिनों से चल रहा था किसानों का धरना


करीब 345 दिन चल रहे किसानों के धरने पर शनिवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा पहुंचे। डीएम ने किसानों की सभी समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया। डीएम ने किसानों से कहा कि आपके क्षेत्र में कॉलेज, स्थानीय लोगों को रोजगार व अस्पताल की व्यवस्था के लिए प्रयास किया जाएगा। डीएम के आश्वासन के बाद किसानों ने धरना स्थगित कर दिया।

45 दिन के लिए धरना स्थगित


किसान नेता राहुल यादव ने बताया कि फिलहाल 45 दिनों के लिए धरना प्रदर्शन स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद किसानों को थोड़ी सी आस लगी है। जिलाधिकारी ने खुद किसानों के बीच पहुंचकर समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है।

मोटो जीपी रेस में आ रहे सीएम योगी

बता दे कि भारतीय किसान परिषद के बैनर तले किसान नेता सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में दादरी एनटीसीपी पर विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुद्ध सर्किट हाउस पर चल रहे मोटो जीपी रेस में शामिल होने आ रहे हैं। जिला प्रशासन यह नहीं चाहता था कि सीएम योगी को पता चले कि जिले में किसानों का धरना प्रदर्शन चल रहा है। इसलिए किसानों के धरने के बीच पहुंचकर मांगे मानने का आश्वासन दिया।

किसान नेता सुखबीर खलीफा ने कहा कि यदि मांगे नहीं मानी गई तो 45 दिन बाद फिर से धरना शुरू कर दिया जाएगा।

By Super Admin | September 24, 2023 | 0 Comments

MOTO GP RACE देखने पहुंचे सीएम योगी, किसानों और उद्योगपतियों के साथ करेंगे बैठक

Greater Noida: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को नोएडा के दौरे पर पहुँचे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित हो रही मोटोजीपी रेस देखने पहुंचे हैं। यहां मोटोजीपी के सीईओ से मुलाकात की। मोटो जीपी रेस देखने को बाद सीएम योगी 21 किसान प्रतिनिधियों से वार्ता करेंगे।

उद्योगपतियों के साथ बैठक करेंगे सीएम योगी


सीएम योगी बीआईसी में निवेश को लेकर होने वाली करीब 300 कंपनियों के प्रतिनिधियों और मोटो जीपी के सीईओ समेत अन्य टीम के साथ बैठक करेंगे। साथ ही राइडर्स और ट्रॉफी के साथ फोटो सेशन होगा।

आज फाइनल में रहेगी डुकाटी बाइक सवारों की तिकड़ी


बता दें कि मोटो जीपी रेस का फाइनल आज होगा। मोटो जीपी फाइनल में डुकाटी बाइक सवारों की तिकड़ी पहली पंक्ति में रहेगी। रेस में अव्वल आने और पूर्व के नंबरों के आधार पर पोल पोजीशन पर रहने वाले मार्को बैसेकी पहली पंक्ति में होंगे। वहीं जॉर्ज मार्टिन और विश्व नंबर एक फ्रांचेस्को बन्याया भी पहली पंक्ति में रेस की शुरुआत करेंगे। दूसरी पंक्ति में डुकाटी के ही बाइक सवार लूका मारिनी और होंडा टीम के जॉन मीर पर सभी की निगाहें रहेंगी।

By Super Admin | September 24, 2023 | 0 Comments

MOTO GP RACE रोमांचक मुकाबले के साथ खत्म, सीएम योगी ने विजेता मार्को बेजेची को प्रदान की ट्रॉफी

Greater Noida: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को 'मोटो जीपी भारत' के अंतिम दिन ग्रेटर नोएडा स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) में फाइनल रेस देखा। रेस में विजयी रहे मार्को बेजेची को प्रतियोगिता की ट्रॉफी भी प्रदान की। इससे पहले सीएम योगी मोटो जीपी रेस के अंतिम क्षणों के रोमांच के गवाह भी बने, जब अंतिम लैप में शीर्ष राइडर्स के बीच आगे निकलने की होड़ मची थी। सीएम योगी के साथ केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी उपस्थित रहे। मोटो जीपी का अयोजन भारत में पहली बार किया जा रहा है। 22 सितंबर से ही इस इवेंट के तहत विभिन्न रेस का आयोजन किया गया। रविवार सुबह ही सीएम योगी ने मोटो जीपी से जुड़े ऑर्गेनाइजर्स और स्टेक होल्डर्स को भारत में इस तरह के अंतरराष्ट्रीय खेल के अयोजन को लेकर प्रोत्साहित किया था।

सीएम ने देखा अंतिम लैप का रोमांच


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य रेस का अवलोकन करने के लिए गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी से बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पहुंचे और कुछ देर रेस के अंतिम क्षणों का लुत्फ उठाया। इस दौरान फाइनल लैप में शीर्ष 2 राइडर्स मार्को बेजेची और जे मार्टिन के बीच रोमांचक मुकाबला चल रहा था। खासतौर पर अंतिम लैप में दोनो ही राइडर्स जान लगाते नजर आए। बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के वर्ल्ड क्लास ट्रैक पर पावरफुल बाइक्स के शोर के बीच वीआईपी लाउंज के सेकंड फ्लोर की बालकनी में खड़े होकर सीएम योगी ने भारत में पहली बार आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता के रोमांचकारी आखिरी लम्हों का लुत्फ उठाया। इस बीच हरदीप सिंह पूरी के साथ वह रेस के विषय में चर्चा करते भी नजर आए। रेस खत्म होने के बाद सीएम योगी और अनुराग ठाकुर ने पोडियम एरिया में शीर्ष 3 राइडर्स को ट्रॉफी प्रदान की। विनर ट्रॉफी को भारत के नक्शे के आकार का बनाया गया था। ट्रॉफी वितरण के बाद तीनों राइडर्स पारंपरिक अंदाज में शैंपेन के साथ जश्न मनाते नजर आए।

21 लैप में पूरी हुई रेस


मोटो जीपी की मुख्य रेस 21 लैप में पूरी हुई। हर लैप्स में ड्राइवर्स के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। शनिवार को क्वालीफाइंग के दौरान शीर्ष स्थान हासिल करने वाले मार्को बेजेची ने बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में विजेता होने का गौरव जसिलंक। उनके बाद प्रामैक के जॉर्ज मार्टिन दूसरे स्थान पर रहे, जिन्होंने शनिवार को स्प्रिंट रेस जीती थी। वहीं फेबियो क्वार्टारो ने चौंकाते हुए यामाहा को पोडियम तक पहुंचा दिया। हालांकि, चैंपियनशिप लीडर पेको बागनिया भारत ग्रां प्री से बाहर हो गए। यह इटैलियन राइडर टर्न 5 पर फिसल गया था।


सीएम ने उद्यमियों और किसानों की समस्या के निस्तारण का दिया आश्वासन


इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर में गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में हरियाणा टेक्सटाइल एसोसिएशन एवं निवेशकों से संवाद के साथ ही किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ भी भेंटवार्ता की। इस दौरान किसानों और उद्यमियों ने सीएम के समक्ष अपने मुद्दों को रखा। किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने शोर भूमि के संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए फैसले को लेकर उनका आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। सीएम ने किसानों और उद्यमियों को आश्वासन देते हुए कहा कि जो भी समस्या उनके सामने आएगी, उसका प्राथमिकता से निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार किसानों और उद्यमियों के लिए हर समय उपलब्ध है और उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। इसके बाद सीएम ने जिले के अधिकारियों से शहर की व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

By Super Admin | September 24, 2023 | 0 Comments