बारिश के मौसम ने गर्मी ने राहत दी है। लेकिन घर, परिवार और अपना ध्यान रखने की जिम्मेदारी भी दी है। मौजूदा समय में सेल्फ केयर का काफी प्रचलन है, ऐसे में बारिश के मौसम में अपनी स्किन का कैसे ध्यान रखना चाहिए, ये जानना जरुरी है। तो चलिए हम आपको आज बारिश में स्किन के लिए किन चीजों का ध्यान रखे, वो बताते हैं..
क्लींजर बेहद जरूरी
मानसून के मौसम में स्किन का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। ऐसे में इस मौसम में किसी अच्छे क्लींजर का इस्तेमाल जरूर करें। अच्छी क्वालिटी का क्लींजर आपकी त्वचा की गंदगी को साफ करने में मदद करता है। इसके इस्तेमाल से त्वचा फ्रेश-फ्रेश लगती है।
टोनर है जरूरी
जब आप क्लींजर का इस्तेमाल कर ले, इसके बाद अपनी त्वचा के हिसाब से अच्छी क्वालिटी का टोनर इस्तेमाल जरूर करें। ये आपकी त्वचा के पीएच लेवल को सही करने में मदद करता है।
सीरम से मिलेगा फायदा
आजकल हर स्किन के हिसाब से सीरम बाजार में मौजूद है। बारिश के इस मौसम में सीरम आपकी त्वचा की कई परेशानी को दूर करता है। ये आपकी स्किन पर एक तरह की लेयर बनाकर उसे प्रोटेक्ट करने का काम करता है।
सनस्क्रीन हमारा एवरग्रीन साथी
बारिश के मौसम में ये बिल्कुल न सोचे कि सनस्क्रीन की जरूरत नहीं है, इसका इस्तेमाल कभी भी न छोड़ें। बारिश के मौसम में भी अपनी त्वचा के हिसाब से सनस्क्रीन खरीद कर उसका इस्तेमाल जरूर करें। इस मौसम में जेल बेस्ड सनस्क्रीन ज्यादा सही रहती है।
ब्लोटिंग पेपर सही है
बारिश के मौसम में उमस की वजह से काफी पसीना आता है। ऐसे में चेहरे के अतिरिक्त तेल को हटाने के लिए ब्लोटिंग पेपर का इस्तेमाल करें। इससे चेहरा साफ करने के लिए हल्के हाथ से डैब करें ताकि चेहरा साफ हो जाए।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024