मंकीपॉक्स से निपटने के लिए अलर्ट मोड में हॉस्पिटल, जानिए कैसे इस वायरस से करें बचाव

नोएडा: मंकीपॉक्स के खतरे को देखते हुए नोएडा स्वास्थ्य विभाग फुल अलर्ट मोड में आ गया है। जिला अस्पताल में 380 बेड की व्यवस्था कर ली गई है।

मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट मोड में नोएडा जिला अस्पताल अलर्ट

सीएमएस नोएडा रेनू अग्रवाल ने मंकीपॉक्स के लक्षण और बचाव के उपाय के साथ ही जिला अस्पताल की तैयारियों पर विस्तृत बात की। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल इस तरह के खतरे के लिए हमेशा तैयार है। अस्पताल में 380 बेड की व्यवस्था है। अभी मंकीपॉक्स के मरीज अस्पताल में नहीं आए हैं।

मंकीपॉक्स के क्या है लक्षण?

मंकीपॉक्स के शुरुआती लक्षणों के बारे में बात करते हुए रेनू अग्रवाल ने बताया कि इसकी शुरुआत भी रैशेज के साथ होती है। साथ ही बुखार, तेज सिरदर्द, साइनस की सूजन, पीठ दर्द, मांसपेशियों में दर्द और ताकत की कमी का एहसास होता है। बुखार आने के एक हफ्ते के अंदर शरीर पर छाले और लाल धब्बे दिखाई देने लगते हैं। ज्यादातर छाले चेहरे और हाथों पर पाए जाते हैं। साथ ही हथेलियों, जननांगों और आंखों पर भी पाए जाते हैं।

मरीज से टच करने से फैलता है मंकीपॉक्स

मंकीपॉक्स के बचाव के लिए साफ-सफाई बेहद जरुरी है। इसलिए साफ सफाई का ध्यान रखें। बार-बार हाथ धोने और व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने से इन वायरस के प्रसार को रोका जा सकता है। लोगों से दूरी बनाकर रहें। निकट संपर्क से बचें। संक्रमित व्यक्तियों से दूर रहना और उन जानवरों के साथ संपर्क से बचना इस बीमारी के फैलने के जोखिम को कम कर सकता है।

By Super Admin | August 28, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1