Delhi: अमरोहा जिले के सहसपुर अलीनगर निवासी भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति भवन में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अर्जुन अवॉर्ड देकर उन्हें सम्मानित किया। वर्ल्ड कप-2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शानदार प्रदर्शन के लिए मोहम्मद शमी को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
शमी की मां हुईं भावुक
जिस वक्त मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड दिया जा रहा था, उस वक्त उनकी मां अंजुम आरा भी मौके पर मौजूद थीं। इस गौरवान्वित पल के दौरान वो अपने बेटे को निहारती नजर आईं। मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने पर उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने पर सम्मान
मोहम्मद शमी को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बने थे। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 7 विकेट अपने नाम किए थे। जिससे टीम इंडिया के इस मैच में शानदार जीत मिली थी। मोहम्मद शमी को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 7 मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए। खेल मंत्रालय ने पहले ही शमी सहित 26 प्लेयर्स को अर्जुन अवॉर्ड देने का ऐलान किया था। कमेटी की सिफारिशों के आधार पर और उचित जांच के बाद सरकार ने खिलाड़ियों, कोचों और संस्थाओं को अवॉर्ड देने का फैसला किया।
खिलाड़ियों की सेहत और उनका फिट रहना सबसे ज्यादा जरूरी होता है। आए दिन खेलते समय लगने वाली चोटों से जहां एक ओर खिलाड़ियों को लंबे समय के लिए मैदान से दूर रहना पड़ता है। तो वहीं दूसरी ओर टीम को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। ऐसा ही एक झटका एख बाक फिर भारतीय टीम को लगा है। जिसकी वजह से स्टार पेसर मोहम्मद शमी लंबे वक्त के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। दरअसल मोहम्मद शमी को एंकल इंजरी के कारण क्रिकेट से लंबे समय के लिए दूर हो गए हैं। शमी को इसके चलते सर्जरी करानी पड़ेगी। भारतीय पेसर इस कारण आईपीएल 2024 में भी नहीं खेल पायेंगे। यह भारतीय टीम के साथ-साथ गुजरात टाइटंस के लिए मुश्किल बढ़ाने वाली बात है।
ब्रिटेन में होगी एंकल इंजरी की सर्जरी
33 साल के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप फाइनल 2023 के बाद से ही भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेले हैं। पहले माना गया कि उन्हें रेस्ट दिया गया है। लेकिन जब दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी शमी का नाम टीम में नहीं दिखा तब चोट की पुष्ट हुई। वहीं सूत्रों की मानें तो मोहम्मद शमी के बाएं एंकल में चोट है। यह चोट गंभीर है और इसकी ब्रिटेन में सर्जरी करानी होगी। मोहम्मद शमी का चोटिल होना भारत की टी20 वर्ल्ड कप की उम्मीदों को भी प्रभावित कर सकता है। हालांकि, वर्ल्ड कप में अभी काफी वक्त है, लेकिन शमी की चोट के बारे में भी ऐसा कोई अपडेट नहीं है कि वे कब तक फिट होंगे।
IPL 2024 में नहीं खेल पाएंगे शमी
मोहम्मद शमी की चोट टीम इंडिया के अलावा गुजरात टाइटंस के लिए भी बड़ा झटका है। शमी अब आईपीएल 2024 में नहीं खेल पाएंगे। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ट्रेड के जरिये पहले ही मुंबई इंडियंस पहुंच चुके हैं। अब मोहम्मद शमी के चोटिल होने से टीम की बॉलिंग लाइनअप भी कमजोर हो गई है।
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है। इस दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपने भाई और भाभी के साथ अमरोहा विधानसभा में अपने पैतृक गांव सहसपुर अलीपुर में बने मतदान केंद्र पहुंचे, यहां उन्होंने अपना मतदान किया। शमी ने कहा कि आपका वोट है आपको अपनी सरकार चुनने का हक है, अपनी पसंद के प्रत्याशी को वोट जरूर दें, देश के प्रधानमंत्री ने मेरी तारीफ की है, ये मेरे लिए गर्व की बात है, वह मंच से मेरा नाम लेकर प्रशंसा करते हैं।
वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि अमरोहा का विकास अभी होना बाकी है, ऐसे में सभी लोग विकास के मुद्दों को ध्यान में रखते हुए अपने मतदान का प्रयोग करें। शमी ने कहा कि अमरोहा के लिए विकास, स्कूल, कॉलेज, मेडिकल कॉलेज यही सब कुछ मुद्दे हैं।
बता दे, अमरोहा में दूसरे चरण में मतदान किया जा रहा है। यूपी में वोटिंग फीसदी अब बढ़ती जा रही है। एक के बाद एक मतदाता जमकर वोट डाल रहे हैं। वोटिंग के मामले में अमरोहा में मतदाताओं में काफी उत्साह है। लोग यहां बढ़-चढ़कर मतदान कर रहे हैं, जिसके कारण यहां की वोटिंग प्रतिशत भी बढ़ती जा रही है।
सानिया मिर्जा और मोहम्मद शमी की शादी को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर खबरे आ रही थीं। जिसपर अब सानिया मिर्जा के पिता ने जवाब दिया है। खबरे थी कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। लेकिन अब सानिया मिर्जा के पिता ने साफ-तौर पर कह दिया है कि ऐसा कुछ भी नहीं है, बल्कि उनकी बेटी सानिया तो उनसे कभी मिली भी नहीं हैं।
सानिया मिर्जा के पिता ने कहा बस कुछ बकवास है
सानिया मिर्जा और मोहम्मद शमी की शादी की खबरों पर, सानिया मिर्जा के पिता इमरान मिर्जा ने चुप्पी तोड़ते हुए इन खबरों को बकवास बताया है। इमरान मिर्ज़ा ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया कि सानिया की मोहम्मद शमी से कभी मुलाकात तक नहीं हुई है। ये सब बकवास है। सानिया उससे कभी मिली भी नहीं हैं।
वायरल हो रही फोटोशॉप की हुई तस्वीर
सोशल मीडिया सानिया मिर्जा और मोहम्मद की एक तस्वीर वायरल हो रही है। जोकि असल में सानिया मिर्ज़ा की असली शादी की तस्वीर है। जिसमें सानिया मिर्ज़ा के पार्टनर शोएब मलिक थे। मगर किसी ने फोटो के साथ छेड़छाड़ करते हुए शोएब मलिक की जगह मोहम्मद शमी का चेहरा लगा दिया है। आपको बता दें, सानिया मिर्ज़ा ने सोशल मीडिया पर बताया था कि वो हज यात्रा पर जा रही हैं। सानिया का कहना था कि उनसे जो भी बुरे कर्म हुए होंगे, अल्लाह उन्हें जरूर माफ करेगा। वो आध्यात्म के सफर पर निकल पड़ी हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी साल 2019 की विश्वकप टीम की हिस्सा थे, लेकिन वो सेमीफाइनल मैच में प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थे। जबकि उन परिस्थितियों में शमी एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते थे। अब विश्वकप के 5 साल बाद मोहम्मद शमी ने इसको लेकर अपनी बात सामने रखी हैं।
'मुझे मौका मिलेगा तभी मैं अपना टैलेंट दिखाऊंगा'
एक पॉडकास्ट में मोहम्मद शमी ने कहा कि वनडे वर्ल्ड कप-2019 में उन्हें अच्छा खेल दिखाने के बाद भी बाहर कर दिया गया था। उन्होंने कहा, ‘एक सवाल मेरे दिमाग में भी रहता है। हर टीम को वो खिलाड़ी चाहिए जो परफॉर्म कर रहा है। मैंने 3 मैचों में 13 विकेट लिए थे, और क्या लोगे आप। मेरे पास न सवाल है और न ही उसका जवाब। मुझे मौका मिलेगा तभी मैं अपना टैलेंट दिखाऊंगा। मैं अपनी स्किल्स तब दिखऊंगा जब मेरे हाथ में गेंद होगी। आपने मुझे मौका दिया, मैंने तीन मैचों में 13 विकेट ले लिए। फिर न्यूजीलैंड से हारे थे हम’।
शमी टीम में नहीं पूछते सवाल
इसी के साथ ही जब मोहम्मद शमी से पूछा गया कि क्या वो टीम में इस सब को लेकर सवाल नहीं करते हैं। तो उन्होंने कहा कि वो सवाल नहीं पूछते। वो मौके का इंतजार करते हैं। मोहम्मद शमी ने कहा, ‘मुझे क्या जरूरत पड़ी है सवाल पूछने की। जिसको जरूरत है मेरी स्किल्स की तो मुझे चांस दो, बात खत्म’। आपको बता दें, साल 2019 वन डे विश्वकप में विराट कोहली टीम के कप्तान और रवि शास्त्री टीम के हेड कोच थे।
विराट पर बयानबाजी पर क्या बोले शमी?
हाल ही में अमित मिश्रा ने विराट कोहली को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया था। जिसके बाद जब मोहम्मद शमी से इस बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि पूर्व क्रिकेटरों को पता है कि जब भी वो कोहली के खिलाफ कुछ कहेंगे तो उनका नाम अगले दिन अखबारों के पहले पन्ने पर आएगा, इसलिए वे जानबूझकर ऐसा करते हैं। विराट कोहली के साथ मेरी बॉन्डिंग बहुत अच्छी है। हम नेट्स में एक-दूसरे को चुनौती देते हैं, मजा आता है और इससे हमारी दोस्ती और बॉन्डिंग का पता चलता है। इसके अलावा शमी ने कहा है कि विराट कोहली और इशांत शर्मा उनके बेस्ट फ्रेंड हैं और इंजरी के दौरान उन्हें लगातार फोन करते रहते हैं।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022