नोएडा में लगातार मोबाइल टावर से कीमती सामान चोरी के मामले सामने आते हैं। इसी मसले पर नोएडा थाना सेक्टर 113 पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी का काफी सामान भी बरामद किया है।
मोबाइल टावर से कीमती सामान की चोरी
नोएडा के पुस्ता रोड सोरखा में स्थित मोबाइल फोन टावर से शनिवार को कीमती सामान चुराने वाले दो अभियुक्तों को सेक्टर 113 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अजय ( 35 साल) उर्फ दरोगा पुत्र हवलदार और रिजवान ( 31 साल) उर्फ सोनू पुत्र मोहम्मद अयूब के तौर पर हुई है। आरोपी अजय चरकहिट थाना देवगांव जिला आजमगढ का रहने वाला है और आरोपी रिजवान सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर का रहने वाला है।
पुलिस ने बरामद किया चोरी का सामान
नोएडा पुलिस ने गिरफ्तारी के साथ ही चोरी का सामान भी बरामद किया है। जिसमें 2 RRU मशीन मय कनेक्टर, 2 मोड्यूल, 1 एमसीबी बॉक्स, 6 बैटरी, 5 सीढ़ियां लोहे की, 1 स्टैंड, दो क्लैंप और 18 टुकड़े फाइबर केविल शामिल है। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024