सिर्फ मोटे लोगों को शिकार बनाने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, बरामद हुए 1 दर्जन चोरी के फोन

मोटापे के स्वास्थ्य के लिए कई नुकसान आपने सुने होंगे। लेकिन नोएडा के सेक्टर 65 में एक ऐसा खुलासा हुआ है, जिससे लोगों के मोटापे का फायदा एक शातिर चोर उठा रहा था। दरअसल, चोरी के लिए इस शातिर ने सिर्फ मोटे और वजन में भारी-भरगम लोगों को ही अपना निशाना बनाया। ताकि वो दौड़कर इसे पकड़ न सकें, और चोरी आसान हो।

मोटे लोगों को शिकार बनाने वाला चोर गिरफ्तार

थाना फेस 3 पुलिस द्वारा एक शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है, जो केवल मोटो लोगों को अपना शिकार बनाता था। पुलिस ने इसके पास से 1 दर्जन से अधिक चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं।

बैरिकेडिंग के दौरान पकड़ा

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, थाना फेस 3 की पुलिस आज नोएडा के सेक्टर 65 पर बैरिकेड लगाकर चेकिंग कर रही थी। तभी, एक व्यक्ति पर उन्हें संदेह हुआ और उसकी तलाशी ली। तो हैरान करने वाली बात और उसके पास से 1 दर्जन मोबाइल फोन मिले।

अब तक 200 से ज्यादा लोगों को बना चुका अपना शिकार

पुलिस ने मोबाइल बरामद करने के बाद शुरुआती पूछताछ की। पूछताछ में पता लगा कि ये शातिर चोर ऐसे लोगों को अपना शिकार बनाता था, जो मोटा हो या ज्यादा भाग न सके। अब तक इसने 200 से अधिक लोगों को अपना शिकार बना चुका है। फोन छीनने के बाद यह शातिर अपराधी नोएडा एनसीआर के अलग-अलग फोन की दुकानों पर मात्र 800 से लेकर 1000 तक बेक देता था।

By Super Admin | May 12, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
2
1