पुलिस ने शातिर बदमाश को पीछा किया तो शुरू कर दी फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में खुद हो गया लंगड़ा

Noida: नोएडा पुलिस ने घरों से मोबाइल चोरी करने वाले एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शातिर बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश सोनू को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश के कब्जे से तमंचा, चोरी के 12 मोबाइल फोन और बाइक बरामद हुई है। गिरफ्तार बदमाश नोएडा एनसीआर में रात में घूमकर घरों से मोबाइल चोरी करता था।

बाइक से उतरकर पुलिस पर की फायरिंग
नोएडा पुलिस कमिश्ररेट मीडिया सेल के अनुसार, शनिवार देर रात थाना फेस-2 नोएडा पुलिस द्वारा दादरी मेन रोड की तरफ चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही संदिग्ध मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति को रूकने का इशारा किया गया। लेकिन बाइक सवार रुका नहीं और तेजी से पुस्ता रोड की तरफ भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस द्वारा शक होने पर पीछा किया तो मोटरसाइकिल सवार द्वारा आपने आपको घिरता हुआ देखकर मोटरसाइकिल से उतरकर पुलिस टीम पर फायर किया। पुलिस द्वारा की गयी जबाबी कार्यवाही में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

चोरी के 12 मोबाइल फोन बरामद
घायल बदमाश की पहचान सोनू (28) निवासी ग्राम नगला चरण दास के रूप में हुई है। घायल बदमाश के कब्जे से 01 अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 खोखा कारतूस .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर, चोरी की मोटरसाइकिल स्पलेंडर प्लस और चोरी के 12 मोबाइल फोन मिले है। गिरफ्तार सोनू घूम-फिरकर एनसीआर क्षेत्र में रात के समय खुले कमरों,  छत व अन्य जगह पर सोते हुए लोगों के मोबाइल फोन चोरी करता है। घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। बदमाश के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

गौरतलब है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में चोरी, छिनैती और साइबर अपराध के मामले प्रतिदिन सामने आते हैं। नोएडा पुलिस लगातार चोर और साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश करती रहती है। इसके साथ ही शातिर अपराधियों को लंगड़ा कर गिरफ्तार भी कर रही है, लेकिन बदमाश और चोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आसपास से जिलों के अपराधी नोएडा में आकर वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। नोएडा में फोन और चेन स्नैचिंग तो आम बात है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में शायद ऐसा ही कोई दिन हो जब चोरी और छिनैती न हो। वहीं, पुलिस भी प्रतिदिन चेकिंग के दौरान बदमाशों को गिरफ्तार कर रहीहै।

By Super Admin | September 29, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1