जिस कंपनी में करते थे काम, उसे ही चूना लगा रहे थे 4 कर्मचारी, पार्सल से निकाल लेते थे फोन

Noida: थाना बादलपुर पुलिस ने एक वेयरहाउस के पार्सल में से धोखाधड़ी कर मोबाइल निकाल लेने वाले 4 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से धोखाधड़ी कर निकाले गये 19 मोबाइल बरामद हुए हैं।

अच्छैजा गेट के पास आरोपी हुए गिरफ्तार

बादलपुर पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व बीट पुलिसिंग की सहायता से सन्नी, शिवम शर्मा, नीरज और दुष्यन्त को अच्छैजा गेट के पास से गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से वर्ड सोल्यूशन कम्पनी के मोबाइल पार्सल में से धोखाधड़ी कर निकाले गये कुल 19 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं।

पैकेट खोलकर निकाल लेते थे मोबाइल

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है। अच्छेजा ग्राम थाना बादलपुर स्थित वर्ड सोल्यूशन कम्पनी में माल ढोने वाली गाड़ी चलाने का काम करते थे। माल को ले जाते समय रास्ते में पैकेट खोलकर कुछ मोबाइल निकालकर शेष पैकेटों को उसी तरह सील पैक करके उसे गन्तव्य स्थान तक पहुंचा देते थे। निकाले गये मोबाइलों को अपने पास रखते थे। बाद में उन फोन को अपने परिचित लोगों को चलाने के लिये दे देते थे।

By Super Admin | December 15, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1