सावधान! नोएडा में बदमाश बना रहे कार सवारों को निशाना, रात के अंधेरे में दो लोगों को लूटा

Noida: नोएडा में बदमाश लगातार कार सवारों को अपना निशाना बना रहे हैं। कार सवारों से लूटपाट करने के लिए बदमाश मारपीट के साथ फायरिंग करने से भी नहीं चूक रहे हैं। नोएडा में बिरयानी खा रहे युवक की कार का शीशा तोड़कर बदमाशों ने लाखों रुपये की आभूषण समेत अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। सेक्टर-113 पुलिस को दी शिकायत में सोरखा निवासी अमित कुमार वर्मा ने बताया कि सोमवार रात को वह नागोरी फार्महाउस से बिरयानी खाने के लिए कार से सेक्टर-115 पहुंचे थे। रात 11 बजे जब बिरयानी खाकर बाहर आए तो देखा कि कार का शीशा तोड़कर अंदर रखा लैपटॉप और आभूषण समेत अन्य सामान चोरी कर लिया गया है।

बाइक सवारों ने फायरिंग कर फैलाई दहशत

वहीं, डीसीपी हरीश चंदर ने मंगलवार को बताया कि बदमाशों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है. गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पीड़ित पेटीएम कंपनी में काम करता है और उसके पिता की आभूषणों की दुकान है। जो चांदी के जेवरात चोरी हुए हैं, पीड़ित उसे दुकान के लिए लाया था। शिकायतकर्ता का यह भी कहना है कि कार को दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उसे घेर लिया. इस दौरान दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की थी।।

पर्थला फ्लाईओवर पर कार को घेरकर चालक का मोबाइल लूटा

इसी तरह बदमाशों ने कार को दोनों तरफ से घेरकर चालक का मोबाइल लूट लिया और मौके से फरार हो गए. पीड़ित की पत्नी ने मामले की शिकायत सेक्टर-113 थाने में की। प्रिया राणा ने शिकायत में बताया कि मंगलवार को उनके पति इको स्पोर्ट कार से गौर सिटी से दिल्ली की तरफ जा रहे थे। कार जैसे ही पर्थला फ्लाईओवर के नीचे उतरी वैसे ही दो अनजान युवकों ने कार को दोनों तरफ से घेर लिया और शीशा जोर जोर से पीटने लगा। इसी दौरान एक बदमाश कार के अंदर भी पहुंच गया और गाड़ी चढ़ाने की धमकी देने लगा।

By Super Admin | December 06, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1