Noida: नोएडा में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। बदमाशों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है, जिसकी वजह से दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देने से चूक नहीं रहे हैं। बदमाशों ने अब दिनदहाड़े मोबाइल लूटकर फरार हो गए। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 100 के पास बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े मोबाइल छीनकर फरार हो गए। वहीं, मोबाइल छीनते हुए लुटेरों का फुटेज पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सीसीटीवी में दिख रहा है कि दो युवक एक जगह खड़े होकर बात मोबाइल पर बात कर रहे थे। इसी दौरान बाइक से पहुंचे बदमाशों ने मोबाइल छीनकर फरार हो गए। दोनों युवकों ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन वह भाग निकले। पीड़ित युवक की सूचना पर थाना सेक्टर 39 पुलिस सीसीटीवी से पहचानकर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024