ग्रेनो में बदमाशों के हौसले बुलंद; दिनदहाड़े नकाबपोशों ने बुजुर्ग से नकदी छीनी, मारपीट कर हुए फरार

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देने से भी नहीं चूक रहे हैं। अब रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कस्बा में दिनदहाड़े बुजुर्ग से दो बदमाशों ने नकदी छीनने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित के विरोध करने पर आरोपी मारपीट कर फरार हो गये। जबकि पुलिस मामले को लेनदेन का बताते हुए जांच करने और जल्द खुलासा करने का दावा किया है।

जेवर विधायक के भाई के नौकर से हुई छिनौती
मिली जानकारी के अनुसार, मोहल्ला नाईरंगरेजान निवासी बुजुर्ग अल्लाहबक्स जेवर विधायक के बड़े भाई सुरेंद्र सिंह के यहां वर्षों से काम करते हैं। आरोप है शनिवार दोपहर बाद अल्लाहबक्स उनकी दुकानों से किराया लेकर लौट रहे थे। इसी दौरान सरकारी अस्पताल के सामने बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उनसे 12 हजार रुपए लूट लिए। जब उन्होंने विरोध किया तो मारपीट कर फरार हो गये।

आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस
रबूपुरा कोतवाली प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि मामला जानकारी में आया है। बाइक सवारों ने कुछ देर बुजुर्ग से बात की थी और इसके बाद रुपए लिए थे। मामले की जांच और आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामला आपसी लेनदेन का लग रहा है।

By Super Admin | June 23, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1