Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में बदमाशों के हौसले दिन प्रति दिन बुलन्द होते जा रहे हैं। दादरी कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को दिन ढलते ही एक बाईक सवार दो बदमाशों ने एक व्यपारी से 3 लाख10 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। वहीं, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए देर रात दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
बाइक को छोड़कर भागे बदमाश
जानकारी के मुताबिक, दादरी कोतवाली क्षेत्र में खल चुन्नी के व्यापारी रमेश चन्द्र से जैसे ही अपनी दुकान से घर पहुंचे। तभी एक बाइक पर दो बदमाश आए और रमेश चंद के हाथ में थैली को छीनकर फरार हो गए। व्यापारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बदमाशों के पीछे भागा लेकिन उन्होंने धक्का देकर फरार हो गए। व्यापारी ने पुलिस को बताया कि थैले में 3 लाख 10 हजार रुपये थे। बदमाश भागते हुए अपनी मोटरसाइकिल मौके पर ही छोड़कर गए थे। सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस ने टीम गठित कर बदमाशों की तलाश में जुट गई थी।
बदमाश लूटी हुई रकम के साथ गिरफ्तार
एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। 4 घंटे के अंदर दादरी पुलिस ने पूरी रकम के साथ दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024