यूपी के बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि बदमाश पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सुल्तानपुर में देखने को मिला है. जहां पर नगर कोतवाली के ठठेरी बाजार में भरत जी सर्राफ की ॐ आर्नामेंट के नाम से दुकान है. इस दुकान में रोज की तरह ही लोग खरीददारी कर रहे थे. इसी दौरान दोपहर के करीब 12 बजकर 40 मिनट पर तकरीबन आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश दुकान में दाखिल हो गए. इसके बाद बदमाशों ने असलहे की नोंक पर ताबड़तोड़ लूट शुरू कर दी. बदमाशों के हाथों में असलहे देखते ही वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए. बदमाश बैग में लाखों की ज्वैलरी और नगदी भर असलहा लहराते हुए फरार हो गए. वहीं ये पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
बदमाशों की गिरफ्तारी को 5 टीमों का गठन
सर्राफा व्यवसायी की दुकान में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना की जानकारी लगते ही अयोध्या मंडल के आईजी प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. घटना को लेकर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 'डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम लगा दी गई हैं. बदमाशों की धरपकड़ के लिए 5 टीमों का गठन कर दिया गया है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लूट के सामान की रिकवरी कराई जाएगी. लूट के अमाउंट का कैलकुलेशन किया जा रहा है. फिलहाल शुरुआती सुराग पर पुलिस काम कर रही है.
सपा ने कसा भाजपा सरकार पर तंज
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर में दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप में डकैती पर भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा राज अब बस ‘भ्रष्टाचार-अपराध’ की जुगलबंदी बनकर रह गया है. सुल्तानपुर के भीड़-भाड़ वाले इलाक़े चौक घंटाघर में दिनदहाड़े सुनार की दुकान पर हथियार के बल करोड़ों की बेख़ौफ़ लूट दर्शाती है कि भाजपा राज में किसका अमृतकाल चल रहा है. भाजपा आपसी लड़ाई में इतनी उलझ गयी है कि शासन-प्रशासन बस नेम प्लेट पर लिखे पदनाम तक ही सीमित रह गया है.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024