नोएडा में मुठभेड़ः पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में दो घायल


Noida: नोएडा में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच गोलियां चली। जिसमें पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। जबकि भाग रहे एक बदमाश का पीछा कर पुलिस ने दबोच लिया। घायल बदमाशों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।


हाजीपुर अंडरपास के पास हुई मुठभेड़
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर मीडिया सेल के मुताबिक, थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा सेक्टर-96 तिराहे पर चेकिंग के दौरान बुधवार की अलसुबह एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति को आता देख रुकने का इशारा किया गया। जिसपर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति बिना रुके तेजी से सर्विस रोड पर हाजीपुर अंडरपास की तरफ भाग गये। पुलिस टीम द्वारा कंट्रोल रूम को अवगत कराते हुए बदमाशों का पीछा किया गया। सर्विस रोड हाजीपुर अंडरपास की तरफ घेराबंदी करते हुए उन्हें रोकने का प्रयास किया गया। जिसपर बदमाशों द्वारा अपने आपको घिरता देख सिक्का मॉल के सामने सर्विस रोड पर पुलिस टीम पर फायर किया गया।

भाग रहे एक बदमाश को किया गिरफ्तार
पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ में फायरिंग की। जिसमें बदमाश अरूण पुत्र गुड्डू उर्फ विदेश निवासी हाथरस और गौरव निवासी मीत नगर दिल्ली को पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गए। वहीं, विकास निवासी सेक्टर-39 को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है।


एक लाख रुपये और तमंचे बरामद
बदमाशों के कब्जे से एक लाख रूपये, एक मोटरसाइकिल, दो अवैध तमंचे व कारतूस बरामद हुए है। बरामद रुपये थाना सेक्टर-39 पर दर्ज केस से संबंधित है। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

By Super Admin | June 13, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1