मेरठ में अब फर्राटा भरेगी मेट्रो, जानें पहले ट्रेनसेट की खूबियां?

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मेरठ में अब जल्द ही मेट्रो भी अपनी रफ्तार भरती नजर आएगी. जिससे लोगों को आने-जाने में काफी सहुलियत भी मिलेगी. इसी बीच अब यह पहली ट्रेन है, जो मेरठ मेट्रो के लिए दुहाई डिपो पहुंच गई है. जिसकी तस्वीर भी सामने आई है. बता दें कि एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह ने हाल ही मेरठ मेट्रो ट्रेनसेट के फर्स्ट लुक का अनावरण किया था.

जानें मेट्रो की खासियत
इस ट्रेनसेट को मेक इन इंडिया अभियान के तर्ज पर बनाया गया है. इसे पूरी तरह से भारत में ही डिजाइन किया गया है. अगर इसकी खासियत की बात करें तो मेरठ मेट्रो के ये ट्रेनसेट ऊर्जा कुशल है. इसके साथ ही हल्के और रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है, जो स्वचालित ट्रेन सुरक्षा स्वचालित ट्रेन नियंत्रण यानी एटीसी और स्वचालित ट्रेन संचालन के साथ आते हैं. बड़ी बात यह है कि इसकी अधिकतम परिचालन गति 120 किलोमीटर प्रति घंटा है.

वहीं, ट्रेनसेट हल्के वजन और स्टेनलेस स्टील से बना है. यात्रा के दौरान इसमें यात्रियों को अधिकतम आराम और सुरक्षा मिलेगी. इतना ही नहीं बल्कि . सभी ट्रेनें वातानुकूलित हैं, जिनमें आरामदायक बैठने की व्यवस्था, खड़े होने की आरामदायक जगह, सामान रखने की रैक, ग्रैब हैंडल, यूएसबी डिवाइस चार्जिंग सुविधा सीसीटीवी कैमरे जैसे सुविधाएं है.

मेरठ मेट्रो से जुड़ी खास बातें
अब जैसे ही मेट्रो ट्रेनसेट पहुंच चुका है. जिसके बाद जल्द ही मेरठ मेट्रो का ट्रायल रन शुरू हो जाएगा. इसके लिए 13 स्टेशनों को बनाया गया है, जो कि 23 किलोमीटर लंबा है. ट्रेनसेट देश में पहली बार है कि नमो भारत ट्रेन और मेरठ मेट्रो, दोनों दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस के ही बुनियादी ढांचे पर चलेंगी.

By Super Admin | March 01, 2024 | 0 Comments

मेरठ के इस शोरूम में लगी भीषण आग, लोगों में मचा हड़कंप

Meerut: मेरठ से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां बजाज फोम शोरूम में गुरुवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिस कारण मौके पर ही हड़कंप मच गया। घटना की सूचना लगते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई। वहीं, लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।

जानें पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, ये मामला मेरठ के थाना रेलवे रोड घंटाघर के पास का है। यहां बजाज फोम शोरूम में आज अचानकर भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जैसे ही मामले की जानकारी लोगों को लगी तो मौके पर हड़कंप मच गया। इस दौरान लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन आग बड़ी ही चली गई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

लाखों का हुआ नुकसान

वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई। जबकि पुलिस अधिकारियों ने सबसे पहले आस पास की दुकानों को खाली कराया गया। सभी को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। इस मामले में पुलिस अधकारियों का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल अब तक की जानकारी के अनुसार इस आगलगी घटना में लाखों का नुकसान हुआ है।

By Super Admin | May 02, 2024 | 0 Comments

मेरठ में संपत्ति के विवाद पर पति ने 30 बार पेचकस गोदकर ली पत्नी की जान, मृतका दो बच्चों की मां

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक भयानक मामला सामने आया है। जहां पति नें पत्नी पर 30 बार पेचकस से वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया। मामले में संपत्ति विवाद भी शामिल है। आरोपी ललित दलित समाज का है और शराब की लत है।

30 बार पेचकस का वार

आरोपी ललित पेशे से एंबुलेस चालक है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पिछले डेढ महीने से वो घर नहीं आया था। मेरठ के शिव शक्ति नगर में ललित अपनी पत्नी दीपा और बच्चों से मिलने पहुंचा था। लेकिन जब वो पत्नी से मिलने पहुंचा, तो शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगा, उसकी मंशा क्या है? लेकिन मौका मिलते ही उसने पत्नी दीपा पर वार कर दिया, 30 बार पेचकस का वार करके पत्नी की जान ले ली।

ससुर ने जमीन कर दी थी बहु के नाम

ललित शराब का आदी है। जिसके बाद ललित के पिता ने जमीन बहु दीपा के नाम कर दी थी। दोनों पति-पत्नी में काफी झगड़े होते थे। पुलिस ने बताया कि मेडिकल थाना के गांव कमालपुर के रहने वाले प्रीतम सिहं जाटव ने दस साल पहले अपनी बेटी की शादी की थी। दीपा की मौजूदा उम्र 26 साल बताई जा रही है। दोनों के दो बच्चे अंशुमन और गुन्नू  हैं।

मौके पर आरोपी गिरफ्तार

पड़ोसियों की दी गई सूचना के बाद, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मृतक के आरोपी पति को गिरफ्तार किया और पूछताछ की। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि आए दिन ही ललित अपनी पत्नी दीपा से झगड़ा करता रहता था। मृतका के मायके वालों की ओर से भी तक कोई भी लिखित शिकायत नहीं दी गई है।

By Super Admin | May 30, 2024 | 0 Comments

मेरठ: बेटे के साथ झगड़ती थी 2 साल की मासूम, तो पिता ने नहर में फेंककर कर दी हत्या, गांववाले बोले ‘पहले भी दो बेटियां हो चुकी गायब’

उत्तर प्रदेश के मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के गांव मंडियाई से एक बाप की हैवानियन की खबर सामने आई है। जहां उनसे अपनी सिर्फ दो साल की मासूम बच्ची को नहर में फेककर सिर्फ इसलिए मार डाला, क्योंकि वो अपने 4 साल के भाई के साथ लड़ाई-झगड़ा करती थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

भतीजे ने दी सूचना, सीसीटीवी से मिली जानकारी

मेरठ में रहने वाला सुलेमान मजदूरी का काम करता है। शुक्रवार रात सुलेमान के भतीजे शाहनवाज ने 112 पर कॉल कर दो साल की बच्ची इकरा के गायब होने की सूचना दी। पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी को खंगाला, तो गायब हुई बच्ची आखिरी बार अपने पिता सुलेमान के साथ ही जाती हुई नजर आई। जिसपर पुलिस सुलेमान को हिरासत में लेकर थाने ले आई। कड़ाई से पूछताछ में सुलेमान ने बताया कि उसी ने ही बेटी को गांव के पास स्थित गंग नहर में फेंक कर उसकी हत्या कर दी है।

दो बच्चियां पहले भी हो चुकी हैं गायब

मासूम बच्ची के 4 साल के भाई के साथ लड़ाई-झगड़ा को वजह बताकर दयनीय मानसिकता का शिकार पिता पुलिस की गिरफ्त में है। लेकिन गिरफ्तारी के साथ एक खुलासा ये भी हुआ है कि इससे पहले भी दो मासूम बेटियां गायब हो चुकी है। गांव वालों को कहना है कि पिता पहले भी दो बच्चियों को इसी तरह 'गायब' कर चुका है।

घर में मचा कोहराम

हत्यारोपी पिता की निशानदेही पर गंग नहर में बच्ची के शव की तलाश जा रही है। पुलिस ने पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।

By Super Admin | June 17, 2024 | 0 Comments

पीड़ित दलित की नहीं हुई सुनवाई, आज़ाद समाज पार्टी के नेता बोले ‘नहीं हुई गिरफ्तारी, तो होगा धरना प्रदर्शन’

मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र में दलित से मारपीट के बाद विरोध का मामला सामने आया है। जहां पर बीते 9 जून को एक दलित की दुकान से सामान लेने के बाद, पैसे मांगने पर दबंगों ने उसे लाठी -डंडे से पीटा, जिससे उनकी हालत गंभीर है। इस घटना पर पुलिस द्वारा कोई एक्शन न लिए जाने पर आज़ाद समाज पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री और लोग एसएसपी ऑफिस पहुंचे और अपनी शिकायत सामने रखी। साथ ही आजाद समाज पार्टी संगठन की ओर से कहा गया है कि आज रात तक गिरफ्तारी न होने की सूरत में वो कल एसएसपी ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे।

आज़ाद समाज पार्टी के नेताओं ने की कार्रवाई की मांग

दलित समाज के सुन्दरलाल पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम जुल्हेँडा जिला मेरठ में दबंगो द्वारा लाठी डन्डों से हमला किया। जिसके बाद उसपर पुलिस की लापरवाही को लेकर आजाद समाज पार्टी ने सवाल उठाए हैं। बताया गया है कि बीते 9 जून की शाम 6 बजे की घटना है। जब सुन्दरलाल पर दबंगो राजू और तीन अन्य व्यक्तियों के द्वारा लाठी डन्डों व सरियों से हमला किया गया। जब सुन्दरलाल मरने की स्थिति में हो गया, तो सभी लोग उसको मरा समझकर मौके से भाग गये। जिसकी विडियो भी थाना सरधना, जिला मेरठ को दे दिया गया है।

लेकिन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया। जबकि वो लोग पहले भी एक बार पहले भी सुन्दरलाल पर हमला कर चुके है। थाना सरधना पुलिस मेरठ ने कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी। सुन्दरलाल आज भी मेडिकल कॉलिज मेरठ में वार्ड सं0-24 में बेड नं 5 पर एडमिट है। जिसकी हालत नाजुक बनी हुयी है।

गिरफ्तारी ने होने पर होगा धरना प्रदर्शन

पीड़ित की लाठी-डंडों से मारपीट के बाद उसकी हालात नाजुक है, उसपर पुलिस कोई कार्य़वाही नहीं कर रही है। जिसके बाद आजाद समाज पार्टी ने आज रात तक गिरफ्तारी न होने की सूरत में धरना प्रदर्शन की बात कही है।

By Super Admin | June 11, 2024 | 0 Comments

मेरठ में 8वीं की छात्रा को घर में घुसकर उठा ले गए थे बदमाश, पुलिस पर मिली-भगत का आरोप लगा धरने पर बैठे ग्रामीण

मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र में एक गंभीर मामला संज्ञान में आया है। 2 मई की दोपहर करीब ढाई बजे कुछ लोग 8वीं में पढ़ने वाली छात्रा को, हथियार के दम पर उठा ले गए थे। पुलिस अभी तक कोई ठोस जानकारी हासिल नहीं कर पाई है, जिसके बाद पुलिस पर मिली-भगत का आरोप लगाकर छात्रा के घरवाले और ग्रामीण धरने पर बैठे हैं।

SSP ऑफिस पर धरने पर बैठे ग्रामीण

मीडिया से बात करते हुए पूरी घटना का विवरण देते हुए ग्रामीण ने बताया कि 2 मई की दोपहर को ये घटना हुई थी। दीवार कूदकर आए बदमाश छात्रा को उठा ले गए थे। उनके पास हथियार थे, इसलिए घरवालों को पीछे हटना पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि अपराधियो की पुलिस मिली हुई है, ये आरोप लगाकर ग्रामीण धरने पर बैठे हैं।

बदमाशों का हथियार कब्जे में

ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी बदमाश ऐसी करकत कर चुके हैं। लेकिन पिछली बार हडकंप में अपहरणकर्ता की दुनाली बंदूक, वो छोड़कर भागे गए थे। जोकि पुलिस के कब्जे में है।

योगी सरकार से है पूरी उम्मीद

मीडिया से बातचीत में ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस ने उनके साथ काफी अभद्र व्यवहार किया। लेकिन उन्हें योगी सरकार से इंसाफ की पूरी उम्मीद है।

By Super Admin | May 10, 2024 | 0 Comments

मेरठ में 14 साल के बच्चे ने की खुदकुशी, पेरेंट्स की डांट से था नाराज

उत्तर प्रदेश के मेरठ से सिर्फ 14 साल के एक मासूम ने अपनी जान ले ली। इस घटना से न सिर्फ मेरठ बल्कि हर कोई हैरान है। पढ़ाई में कम नंबर लाने पर जब पिता ने डांटा, तो मेरठ के कक्षा 10 में पढ़ने वाले अंगद ने पिता की ही लाइसेंसी रिवाल्वर से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

सुसाइट नोट में लिखी पेरेंट्स से नाराजगी

इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों ने पास बच्चों को देने के लिए सुख-सुविधाएं हैं। लेकिन नहीं है, तो समय। अंगद के सुसाइड नोट को पढ़ने वाला हर व्यक्ति भावुक हो जाता है। उसने लिखा- पापा ने मुझे मोबाइल चलाने पर डांटा है। पापा आप मुझे मोबाइल नहीं दिलाते। मम्मी का मोबाइल यूज करने को कहते हो। बुलेट नहीं दिलाते। पुरानी बाइक मॉडिफाई नहीं कराते हो। परिवार के लोग मुझे प्यार नहीं करते हैं। इसलिए मैं जा रहा हूं...।

कनाडा से फोन करके लगाई डांट, बेटे ने कहा दुनिया को अलविदा

ये घटना बहसूमा थाना क्षेत्र के रामराज गांव की है। बिजनेसमैन नितिन चौधरी का बड़ा बेटा 10वीं में पढ़ता है। कक्षा 9 में कम नंबर आए थे। मंगलवार को पिता ने फोन कर अंगद को पढ़ाई करने के लिए डांटा था। इससे नाराज होकर उसने ये कदम उठाया। रात घर पर दोनों बेटे अंगद, रुद्र और उनकी मां पूजा थी। मां बाथरुम में काम कर रही थी। 10 साल का छोटा बेटा रुद्र बाहर खेल रहा था। अंगद अपने कमरे में पढ़ रहा था। तभी अंगद ने अलमारी से रिवाल्वर निकाली और कनपटी पर सटाकर खुद को गोली मार ली। फायरिंग की आवाज सुनकर मां कमरे में पहुंची तो देखा बेटा बेड पर खून से लथपथ पड़ा था। पूजा ने परिवार के अन्य लोगों को जानकारी दी। परिजन तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने अंगद को मृत घोषित कर दिया।,

By Super Admin | June 27, 2024 | 0 Comments

मेरठ में बच्ची की हत्या: शादी में आई थी ननिहाल लेकिन हुई निर्मम हत्या, पूरे शरीर पर नोंचा गया

उत्तर प्रदेश के मेरठ से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर 3 साल की बच्ची की अपहरण के बाद हत्या में नया खुलासा हुआ है। खून से लथपथ मिली बच्ची की लाश को जब पिता ने देखा, तो बेसुध होकर गले से लगा लिया। इस दृश्य को जिसने भी देखा, उसकी आंखों में आंसू आ गए। बच्ची की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है। बच्ची के शरीर पर मिले घावों को पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों ने धारदार हथियार के नहीं बताए हैं।

कपड़े के हुए चीथड़े, बच्ची के शरीर को नोंचा

बच्ची के शरीर पर कई जख्म मिले, जिसमें कान के नीचे, एड़ी-हाथ, सीने और प्राइवेट पार्ट पर गहरे घाव थे। सिर की खाल भी गायब थी, जांघ भी नोंची थी। प्राइवेट पार्ट भी खून से लथपथ था। कपड़े के चीथड़े हुए थे। भावनपुर थाने के दतावली में मामा की बारात में आई बच्ची भाविका सोमवार रात करीब 12 बजे गायब हुई थी, घर से करीब 250 मीटर की दूरी पर जंगल शुरू हो जाता है। तीन घंटे बाद करीब डेढ़ किलोमीटर दूर जंगल में चढ़ाई वाले रास्ते के पास बच्ची की डेड बॉडी मिली।

गाजियाबाद से मेरठ ननिहाल आई थी मासूम

गाजियाबाद के साहनी चुंगी के रहने वाले अनिल अपने परिवार के साथ साले चमन की शादी में मेरठ के लोहियानगर के फतेउल्लापुर में आए थे। साले चमन की बारात सोमवार को भावनपुर थाने के दतावली में शिवकुमार के घर पहुंची थी। बारात में अनिल के साथ उसकी 3 साल की बेटी भाविका भी आई थी।

मां ने लगाई इंसाफ की गुहार

जब मासूम का शरीर मिला, तो उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे। पिता ने जैसे देखा, वो बेसुध हो गए। बच्ची की लाज बचाने के लिए उसने अपनी शर्ट उतारी और उसे लपेट लिया। 3 साल की मासूम बच्ची की इतनी निर्मम हत्या और पिता के लिपटा कर रोने का यह दृश्य देखकर वहां मौजूद गांव वाले भी रो पड़े। बच्ची की मां चीख-चीखकर हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग कर रही है

तीन लोग पुलिस हिरासत में

मृतक बच्ची के घरवालों ने तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर में शिवप्रकाश, अरुण और आसिफ का नाम है। शिवप्रकाश जिस मामा की शादी में बच्ची आई थी उसका सगा साढू है। है। यानी शिवप्रकाश दुल्हन का सगा जीजा है। आसिफ और अरुण दोनों शिवप्रकाश के दोस्त हैं। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया है। घरवालों ने गढ़ रोड जाम कर दिया। पोस्टमॉर्टम हाउस और थाने पर हंगामा किया। आरोपियों को जल्द दिलाने की आवाज उठाई।

पुलिस क्राइम सीन दोहरा रही

पुलिस बच्ची के गायब होने से लेकर शव मिलने की जगह तक का क्राइम सीन दोहरा रही है। SSP डॉ. विपिन ताडा के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों ने घावों को जानवर के हमले जैसे निशान बताए हैं। धारदार हथियार से वार के निशान नहीं हैं। बच्ची के सिर की खाल जिस तरह गायब थी, वह भी नोंचे जाने के हैं। पुलिस ने परिवार वालों से पूछताछ की ओर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इस मामले को लेकर जब एसपी देहात कमलेश बहादुर से बाग की गई, तो उन्होंने बताया कि तंत्र मंत्र जैसा कोई मामला अभी तक प्रकाश में नही आया है। पहली बार देखने पर ये किसी जानवर के नोचने जैसी घटना लग रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर 3 लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही स्थिती स्पष्ट हो पाएगी।

By Super Admin | July 17, 2024 | 0 Comments

मेरठ में दर्दनाक हादसा, चलती कार में आग लगने से 4 लोग जिंदा जले, हरिद्वार गंगा स्नान के लिए जा रहा था परिवार!

मेरठ में बीते रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें कावड़ पटरी मार्ग पर दिल्ली से हरिद्वार जा रहे सेंट्रो कार सवार चार लोग जिंदा जल गए। ये दर्दनाक हादसा मेरठ के जानी थाना इलाके के भोला की झाल कावड़ पटरी मार्ग के पास हुआ। इस कार हादसे में तीन महिलाओं और एक पुरूष की मौत हुई है। मरने वालों में मां-बेटे और रिश्तेदारी की दो महिलाएं शामिल हैं। तीन लोग गाजियाबाद और एक गौतमबुद्ध नगर के रहने वाले थे। वो गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जा रहे थे।

शवों को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए

मेरठ के इस कार हादसे में पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि दिल्ली की तरफ से सेंट्रो कार संख्या डीएल 4CAP 4792 हरिद्वार की तरफ जा रही थी। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि चलती कार में अचानक से आग की लपटे उठने लगी। कोई कुछ समझ पाता कि कार रुक गई और आग का गोला बन गई। कार में सवार लोग चीख रहे थे, लेकिन पास ही खड़े लोग मजबूरी से सब देखते रहे, चाहकर भी कोई उनकी मदद नहीं कर सका। पुलिस ने बताया कि शवों की शिनाख्त करना मुश्किल है क्योंकि सभी लाशे जल चुकी हैं। फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच करके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कार में लगी थी सीएनजी, दमकल विभाग ने बुझाई आग

बताया जा रहा है कि कार में सीएनजी लगी थी और संभवत स्पार्किंग या गैस लीक होने से आग लगी। खबर मिलते ही दमकल विभाग के गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। कार भी पूरी जल चुकी थी और अंदर जिंदा जले चार लोगों के शव पड़े थे।

इन लोगों की हुई शिनाख्त

1- ललित पुत्र स्वर्गीय धर्म सिंह निवासी मोहम्मदपुर कीरी थाना ककोड जनपद बुलंदशहर, हाल निवासी 241 मानसरोवर पार्क लाल कुआं, थाना वेव सिटी, गाजियाबाद। उम्र लगभग 20 वर्ष

2. श्रीमती रजनी पत्नी स्वर्गीय धर्म सिंह निवासी उपरोक्त उम्र लगभग 40 वर्ष

3. राधा पुत्री हरि ओम निवासी खेड़ा धरमपुरा, थाना बादलपुर, जनपद गौतम बुध नगर, उम्र लगभग 29 वर्ष

4. कविता पत्नी बलिराम निवासी ग्राम तिबडा, थाना मोदीनगर, जनपद गाजियाबाद‌। उम्र लगभग 50 वर्ष

By Super Admin | June 03, 2024 | 0 Comments

मेरठ में रास्ते पर चलती लड़की को बैड टच करने वाला 45 साल का आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मेरठ के थाना कोतवाली के भाटवाड़ा में 4 दिन पहले राह चलती लड़की से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल हुआ था। रास्तें पर मौजूद लोगों से बिना डरे बदमाश में लड़की को बैड टच किया था। जिसपर पुलिस ने पड़ताल की बात कही थी, जिसके बाद 4 दिन लगातार मॉनिटरिंग करने के बाद पुलिस ने 45 साल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

रास्ते पर चलती लड़की के की थी छेड़छाड़

रास्ते पर चलती लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। पूरी घटना का एक सीसीटीवी वायरल हुआ था। इसमें एक लड़की सड़क से गुजरती दिख रही थी। लड़की के पीछे एक व्यक्ति आता है। सरेआम लड़की को पीछे से बेडटच करता हुआ निकल जाता है। लड़की उस पर चिल्लाती है लेकिन आरोपी अंदर गली में घुस जाता है। मामले का वीडियो सामने आया, तो पुलिस ने एक्शन लिया।

45 साल का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने इस घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी का नाम विशाल पुत्र अरविंद ठाकुर है। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर मुकदमा कर लिया है। जेल भेजने की तैयारी है। पुलिस जब आरोपी को पकड़कर लाई तो वो पुलिस के सामने रोता रहा। उसने कहा- गलती हो गई। माफ कर दिया जाए। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया- छेड़छाड़ का वीडियो सामने आया था। विशाल पुत्र अरविंद ठाकुर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।

By Super Admin | July 08, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1