अमेरिका से आया अलर्ट और पुलिस ने 7 मिनट में बचा ली सुसाइट करने जा रहे प्रोफेसर की जान

सोशल मीडिया पर आजकल लोग अपनी हर बात शेयर करना पसंद करते हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के मेरठ से फेसबुक के जरिए एक प्रोफेसर की जान बच गई है। जो रेलवे लाइन पर आत्महत्या करने जा रहा था।

फेसबुक अलर्ट ने बचाई जान, देखिए लाइव का वीडियो

फेसबुक अलर्ट ने मेरठ में एक प्रोफेसर की जान बचा ली। प्रोफेसर अपनी पत्नी के मायके जाने से परेशान होकर फेसबुक लाइव के दौरान ट्रेन से कटने जा रहा था। अमेरिका के कैलिफोर्निया में फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा हेडक्वार्टर से इसको लेकर यूपी हेडक्वार्टर में अलर्ट भेजा गया।

7 मिनट में बची जान

जिसके बाद पुलिस मुख्यालय लखनऊ से मोबाइल की लोकेशन ट्रेस हुई। पुलिस ने 7 मिनट में घटनास्थल पर पहुंचकर प्रोफेसर को बचा लिया। मामला मेरठ शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक, प्रोफेसर शहर के एक डिग्री कॉलेज में पढ़ाते हैं। प्रोफेसर ने पूछताछ में पुलिस को बताया- पत्नी से कुछ अनबन हुई थी। इसके बाद वह मायके चली गई और वापस नहीं आ रही थी। इसके चलते वो ट्रेन से कटने जा रहे थे।

मोबाइल नंबर के आधार पर लाइव लोकेशन निकाली

एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह ने आगे बताया कि SO सदर बाजार शशांक द्विवेदी ने फेसबुक लाइव आए प्रोफेसर के बारे में जानकारी जुटाई। पता चला कि वह सिविल लाइन क्षेत्र में रहते हैं। उन्होंने सिविल लाइन थाना प्रभारी को फोन किया और प्रोफेसर के घरवालों को सूचना देने को कहा। साथ ही उनसे सिटी रेलवे स्टेशन टीम को भेजने को कहा। थोड़ी देर में पुलिस स्टेशन पहुंच गई। GRP के जवान भी पहुंच गए। लेकिन, प्रोफेसर वहां नहीं मिले। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर लाइव लोकेशन निकाली तो वह परतापुर की निकली। परतापुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने प्रोफेसर को कॉल कर समझाया कि ऐसा न करें। थोड़ी देर तक प्रोफेसर को बातों में उलझाए रखा, इतने में पुलिस उनके पास पहुंच गई।

By Super Admin | June 14, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1