मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र में दलित से मारपीट के बाद विरोध का मामला सामने आया है। जहां पर बीते 9 जून को एक दलित की दुकान से सामान लेने के बाद, पैसे मांगने पर दबंगों ने उसे लाठी -डंडे से पीटा, जिससे उनकी हालत गंभीर है। इस घटना पर पुलिस द्वारा कोई एक्शन न लिए जाने पर आज़ाद समाज पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री और लोग एसएसपी ऑफिस पहुंचे और अपनी शिकायत सामने रखी। साथ ही आजाद समाज पार्टी संगठन की ओर से कहा गया है कि आज रात तक गिरफ्तारी न होने की सूरत में वो कल एसएसपी ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे।
आज़ाद समाज पार्टी के नेताओं ने की कार्रवाई की मांग
दलित समाज के सुन्दरलाल पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम जुल्हेँडा जिला मेरठ में दबंगो द्वारा लाठी डन्डों से हमला किया। जिसके बाद उसपर पुलिस की लापरवाही को लेकर आजाद समाज पार्टी ने सवाल उठाए हैं। बताया गया है कि बीते 9 जून की शाम 6 बजे की घटना है। जब सुन्दरलाल पर दबंगो राजू और तीन अन्य व्यक्तियों के द्वारा लाठी डन्डों व सरियों से हमला किया गया। जब सुन्दरलाल मरने की स्थिति में हो गया, तो सभी लोग उसको मरा समझकर मौके से भाग गये। जिसकी विडियो भी थाना सरधना, जिला मेरठ को दे दिया गया है।
लेकिन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया। जबकि वो लोग पहले भी एक बार पहले भी सुन्दरलाल पर हमला कर चुके है। थाना सरधना पुलिस मेरठ ने कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी। सुन्दरलाल आज भी मेडिकल कॉलिज मेरठ में वार्ड सं0-24 में बेड नं 5 पर एडमिट है। जिसकी हालत नाजुक बनी हुयी है।
गिरफ्तारी ने होने पर होगा धरना प्रदर्शन
पीड़ित की लाठी-डंडों से मारपीट के बाद उसकी हालात नाजुक है, उसपर पुलिस कोई कार्य़वाही नहीं कर रही है। जिसके बाद आजाद समाज पार्टी ने आज रात तक गिरफ्तारी न होने की सूरत में धरना प्रदर्शन की बात कही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024