पिटलबुल नस्ल के कुत्ते कितने खतरनाक हो सकते हैं, इसका अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि इस प्रजाति का डॉग किसी भी जानवर या इंसान पर जानलेवा हमला कर सकता है। नोएडा के बाद पिटबुल डॉग नस्ल के कुत्ते ने एक नौ साल के बच्चे पर जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया। बताया जा रहा है सैनिक विहार के बी ब्लॉक में बीते 6 अक्टूबर को इब्राहिम नाम के 9 साल के बच्चे पर हमला बोल दिया। कुत्ते के हमले से बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
कुत्ते के मालिक पर मुकदमा दर्ज
मेरठ, नोएडा, ग्रेटर नोएडा सहित पूरे दिल्ली NCR में कुत्तों के हमले की घटना लगातार बढ़ रही है। मेरठ में बच्चे पर हुए पिटबुल डॉग के हमले की शिकायत परिजनों ने थाने में की। जिसके बाद कुत्ते के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं कुत्ते के लगातार बढ़ रहे हमले की शिकायत स्थानीय लोगों ने नगर निगम में भी की। स्थानीय लोगों के विरोध के बाद नगर निगम की टीम ने पिटबुल को अपने कब्जे में लेकर शंकर नगर फेस-टू में स्थित एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर भेज दिया।
नोएडा में भी पिटबुल डॉग का हमला
नोएडा के सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के सेक्टर-53 में पिटबुल डॉग के हमले की खबर सामने आई। यहां एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पिटबुल डॉग ने स्ट्रीट डॉग कुत्ते पर हमला बोल दिया। बताया जा रहा है इस पिटबुल ने स्ट्रीट डॉग कुत्ते पर उस वक्त हमला बोला था, जब उसका मालिक उसे कहीं घुमाने ले जा रहा था। इसी दौरान पिटबुल नस्ल के इस कुत्ते ने मालिक से खुद को छुड़ाकर स्ट्रीट डॉग को अपना निशाना बनाया। जिसका अब वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
Gaziabad/New Delhi: भारत की पहले रैपिड रेल दिल्ली से मेरठ के बीच चलाने की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। दिल्ली से मेरठ के बीच पड़ने वाले रैपिड रेल के स्टेशनों पर यात्रियों को फ्री व्हीकल पार्किंग सुविधा मिलेगी। सभी स्टेशनों पर यात्रियों को 10 मिनट की फ्री पार्किंग सुविधा मिलेगी. इससे अधिक समय के लिए यात्रियों को वाहनों का पार्किंग शुल्क का देना होगा।
17 किमी में 5 स्टेशन, सभी पर पार्किंग की सुविधा
बता दें कि दिल्ली से मरेठ के बीच 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिक खंड में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन हैं। रैपिड रेल शुरू होने के साथ ही वाहनों की पार्किंग भी सुविधा शुरू हो जाएगी। इन पार्किंग स्थलों में साइकिल, मोटर साइकिल-स्कूटर और कार को खड़ा किया जा सकेगा। पार्किंग शुल्क भी अलग-अलग श्रेणी में निर्धारित किया गया है।एनसीआरटीसी के मुताबिक इन स्टेशनों पर पिक एंड ड्रॉप के लिए आने वाले वाहनों के लिए शुरुआती 10 मिनट तक की पार्किंग नि:शुल्क रहेगी। इससे ज्यादा देर तक वाहन खड़ा करने पर शुल्क देना होगा।
साहिबाबाद स्टेशन तीन प्रवेश द्वार बनाए गए
उल्लेखनीय है कि साहिबाबाद स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए तीन प्रवेश-निकास द्वार बनाए हैं. एक प्रवेश द्वार को यूपीएसआरटीसी के साहिबाबाद बस अड्डे से जोड़ा गया है। दूसरा सड़क के दूसरी ओर बनाया गया है और तीसरा प्रवेश-साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट-4 की ओर बनाया गया है। इस स्टेशन के तीनों प्रवेश निकास-द्वारों पर पार्किंग बनाई गई है।
गाजियाबाद स्टेशन बड़ा पार्किंग बनाया गया
इसी तरह गाजियाबाद स्टेशन पर सामने ही एक बड़ी पार्किंग बनाई गई है. गुलधर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए दो प्रवेश निकास द्वार बनाए गए हैं और इन दोनों गेटों के बाहर वाहन पार्किंग बनाई हैं। वहीं, दूसरे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए चार प्रवेश-निकास द्वार बनाए गए हैं और चारों प्रवेश द्वार पर एक-एक पार्किंग बनाई गई है.
Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सोमवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। लोहिया नगर थाना क्षेत्र में सत्यकाम स्कूल के सामने भीषण विस्फोट होने से वजह से मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं मकान के मलबे में दबने से 5 लोग जख्मी हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और बचाव में जुटी हुई है। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है।
घर के अंदर चल रही थी फैक्ट्री
बताया जा रहा है कि घर के अंदर ही साबुन फैक्ट्री का संचालन हो रहा था। यह साबुन फैक्ट्री मेडिकल थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी आलोक गुप्ता और गौरव गुप्ता की है। संजय गुप्ता द्वारा मकान किराए पर लेकर फैक्ट्री चलाई जा रही थी।इसी फैक्ट्री में मंगलवार सुबहजोरदार धमाका हुआ। जिसके चलते फैक्ट्री के अंदर मौजूद कर्मचारी मलबे में दब गए और चार की मौत हो गई। हादसे में पांच लोग गंभीर घायल है। अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इस हादसे में आसपास के कुछ लोगों को भी चोटें आई हैं, जिनमें कुछ राहगीर भी हैं।
मलबा हटाते समय दोबारा हुआ विस्फोट
बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है। मलबा हटाने के दौरान दोबारा से विस्फोट हो गया। इसके बाद मकान का मलबा करीब 25 फीट दूरी तक बिखर गया। मौके पर मौजूद कई लोगों के सिर में ईंट के टुकड़े लगे। मुख्यमंत्री ने मेरठ हादसे पर जताया दुख, अधिकारियों को दिए निर्देश वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मेरठ हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
Ghaziabad: दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के पहले फेज का उद्घाटन कर दिया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की पहली रैपिड रेल नमो भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने स्टेशन का निरीक्षण भी किया। नमो भारत रेल के स्टैंडर्ड कोच में कुल 72 सीटें हैं। हर कोच में महिलाओं के लिए सीट रिजर्व रखी गई है।
सुरक्षा तकनीक से है लैस
राष्ट्रीय राजधान क्षेत्र परिवहन निगम (NRCTC) के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीसी कॉरिडोर के प्राथमिकता वाले खंड के स्टेशनों पर सामान स्कैनिंग प्रणाली AI से संचालित तकनीक से लैस है। जो सुरक्षा कर्मचारियों को प्रतिबंधित वस्तुओं की पहचान करने में सतर्क और मदद करेगी।
रैपिड रेल में और कौन सी हैं सुविधाएं
रैपिड रेल के दरवाजे को पीएसडी के साथ जोड़ा जाएगा। जो यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए ट्रेन अटेंडेंट की नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा अंतिम कोच में व्हीलचेयर और स्ट्रेचर के लिए जगह मुहैया कराया जाएगा। प्रत्येक स्टेशन पर बनाए महिला शौचालयो में बच्चों के लिए डायपर बदलने की भी जगह बनाई गई है।
Gaziabad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश की पहली रैपिड रेल नमो भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। पहले फेज में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ 82 किलोमीटर दूरी पर रैपिड रेल चलेगी। आइए जानते हैं कि भारत की पहली रैपिड रेल में क्या सुविधाएं और कितना किराया है।
कम पैसे में मिलेगा प्रीमियम कोच में कार जैसा माहौल
बता दें कि रैपिडएक्स ट्रेन में स्टैंडर्ड और प्रीमियम दो श्रेणी के कोच लगाए गए हैं। छह कोच की ट्रेन में एक कोच प्रीमियम होगा। जिसका किराया स्टैंडर्ड कोच से दोगुना निर्धारित किया गया है। एनसीआरटीसी के मुताबिक प्रीमियम कोच उन यात्रियों को रैपिड ट्रेन का सफर करने के लिए आकर्षित करना है, जो अपनी निजी गाड़ी से चलना पसंद करते हैं। इस प्रीमियम कोच में सामान रखने की जगह, आरामदायक रिक्रलाइनर सीटें मिलेंगी। इसके अलावा कोच की खिड़की से आने वाली धूप और रोशनी को रोकने के लिए ब्लैक स्क्रीन लगाने का विकल्प है। इस तरह कार जैसी यात्रा कम खर्च पर कर किया जा सकेगा।
स्टेशनों पर मिलेगा फ्री मिलेगा आरओ का पानी
एनसीआरटीसी के अधिकारियों के मुताबिक ने बताया कि रैपिडएक्स ट्रेन में महिलाओं के लिए अलग कोच के साथ-साथ मुख्य स्टेशनों पर बेबी फीडिंग रूम बनाया गया है। इसके साथ सभी स्टेशनों पर टॉयलेटस भी बनाए गए हैं, जो इनका उपयोग निशुल्क किया जा सकेगा। रैपिडएक्स स्टेशनों पर लगी आरओ मशीन से पानी निशुल्क मिलेगा।
न्यूनतम किराया 50 रुपये होगा
इस ट्रेन से आम लोग शनिवार से सफर कर सकेंगे। साहिबाबाद से दुहाई तक का किराया स्टैंडर्ड क्लास में 50 और प्रीमियम में 100 रुपये रखा है। जून, 2025 तक पूरे कॉरिडोर पर सफर शुरू होगा। प्राथमिकता खंड पर ट्रेन की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटा होगी। बाद में, 160 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है। देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन में मरीजों को लाने-ले जाने के लिए स्ट्रेचर भी होगी। इस व्यवस्था से मेरठ या गाजियाबाद से रेफर किए गए मरीजों को दिल्ली ले जाना और लाना आसान होगा।
Noida/Ghaziabad: दीवाली से पहले हर साल की तरह राजधानी दिल्ली एनसीआर में हवा जहरीली होने लगी है। नोएडा, गाजियाबाद सहित पश्चिम यूपी में पिछले दो दिनों से चल रही हल्की हवा के चलते प्रदूषण में थोड़ी कमी आई है। लेकिन हवा की गुणवत्ता बेहद खराब बनी हुई है। एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक गाजियाबाद के लोनी में हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित बनी हुई है।
ये तो प्रदूषण बढ़ने की शुरुआत है
गाजियाबाद की बात करें तो लोनी इलाके में हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित है। यहां पर एक्यूआई 335 दर्ज किया गया। नोएडा के सेक्टर-62 में एक्यूआई लेवल 242 है। जबकि ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-तीन में एक्यूआई लेवल 300 दर्ज किया गया।
पश्चिम यूपी में प्रदूषण के चलते हाल बेहाल
गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ही प्रदूषण का स्तर नहीं बढ़ रहा है। गाजियाबाद से सटे मेरठ में एक्यूआई लेवल 158 दर्ज किया गया। हालांकि यहां अभी प्रदूषण का स्तर मॉडरेट है। यानि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद से यहां हालात अभी सामान्य हैं। लेकिन आने वाले दिनों में यानि दीवाली तक यहां भी प्रदूषण स्तर खतरनाक पहुंचने की आशंका है।
Noida: कमिशनरेट गौतमबुद्ध नगर के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के इंडोर हाल में मेरठ जोन 40 वीं प्रतियोगिता चल रही है। अंतरजनपदीय पुलिस बैडमिंटन (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता के दूसरे दिन व्यक्तिगत श्रेणी में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के सब इंस्पेक्टर वरुण पंवार मेरठ जोन के चैंपियन बने। इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त पवन कुमार, प्रतिसार निरीक्षकसुरेश रॉय आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का संचालन इंटरनेशनल वॉलीबॉल कोच सुभाष पांचाल ने किया।
मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे
बता दें कि मिक्स डबल्स फाइनल में विनय कुमार व भावना बालियान की जोड़ी ने अखिलेश व सविता की जोड़ी को हराकर मेरठ जोन की चौंपियन बनीं। 45+ व्यक्तिगत के फाइनल में कमिशनरेट गौतमबुद्ध नगर के वरुण पंवार ने कमिशनरेट गाज़ियाबाद के राजेश कुमार को हराकर मेरठ जोन के चौंपियन बने। इसी तरह 45+ मिक्स डबल्स के फाइनल में वरुण पंवार व अर्चना की जोड़ी ने अशोक त्यागी व रूबी की जोड़ी को हराकर 45$ मिक्स डबल्स के मेरठ जोन के चौंपियन बने।
कल होगा प्रतियोगिता का समापन
बता दें कि ओपन डबल्स फाइनल एवं व्यक्तिगत पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला, एवं राजपत्रित अधिकारी वर्ग के कल सुबह मुकाबले खेले जाएंगे। 3 बजे ओपन डबल्स का फाइनल मुकाबला मुख्य अतिथि के सामने खेला जाएगा। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरुष्कार वितरण मुख्य अतिथि लक्ष्मी सिंह,(IPS) पुलिस कमिश्नर द्वारा किया जाएगा।
Lucknow: यूपी के मेरठ की हवा दिल्ली से भी अधिक जहरीली हो गई है। AQI का लेवल बढ़ाने के कारण अस्पतालों में अस्थमा, आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत, फेफड़ों की समस्या वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। वायु प्रदूषण बढ़ने के साथ ही बीमारियां बढ़ रही है, चिकित्सकों के मुताबिक इंसान की सेहत के लिए AQI का बढ़ना काफी घातक है। वायु प्रदूषण का सबसे अधिक असर फेफड़ों पर होता है।
कोल्हू में पॉलिथीन में जलाने से बढ़ा प्रदूषण
बता दें कि यूपी के मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत में गुड़ बनाने के कोल्हू में पॉलिथीन को जलाया जा रहा है। जिसके कारण कार्बन मोनोऑक्साइड व डीऑक्सी जैसी जहरीली गैसें उत्सर्जित होती है। जिसके कारण श्वास आदि से संबंधित बीमारियां होने की आशंका दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। यही नहीं शरीर में पहुंचने पर दिल, गुर्दे, लीवर और फेफड़ों को भी बड़े लेवल पर नुकसान पहुंच रही है।
वायु प्रदूषण फेफड़ों को पहुंचा रहा नुकसान
दरअसल प्रदूषण कणो से इंसान के फेफड़ों में जाने वाली नली को नुकसान पहुंचता है, जिसके चलते नली पतली होती चली जाती है। इसका असर फेफड़े और आसपास की मांसपेशियों पर पड़ता है। वायु प्रदूषण से स्वस्थ व्यक्तियों में भी अस्थमा जैसी बीमारियां घर कर सकती हैं। इसके अलावा निमोनिया, दमा और लंग कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियां भी वायु प्रदूषण से होती है। दूषित हवा और प्रदूषण गर्भवती महिलाओं को भी अपने निशाने पर लेता है । जहरीली सांस लेने का असर गर्भ पर भी होता है , इससे प्रीमेच्योर डिलीवरी का खतरा बना रहता है। इसके अलावा जन्म के समय बच्चे का वजन कम रह सकता है जिससे कुपोषण जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं।
Greater Noida: योगी सरकार के सख्त हिदायत के बाद भी सरकारी कर्मचारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। पूरे प्रदेश में आए दिन रिश्वत लेने का मामले सामने आते हैं। यूपी में रिश्वत लेने के मामले में लेखपाल सबसे आगे हैं। इसी कड़ी में वन विभाग के दो कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार हुए हैं।
8 हजार रुपये रिश्वत ले रहे थे दोनों कर्मचारी
जानकारी के मुताबिक एंटी करप्शन की मेरठ यूनिट से शुक्रवार को वन विभाग के डिप्टी रेंजर तालिब और वन दरोगा अमित को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों कर्मचारी ककोड़ निवासी ग्रामीण के खिलाफ पेड़ काटने की शिकायत पर कार्रवाई नहीं करने की एवज में रिश्वत ले रहे थे। एंटी करप्शन की टीम ने कासना स्थित वन विभाग के दफ्तर में कार्रवाई के बाद दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
10 नवंबर को पेड़ काटने की मिली थी सूचना
बता दें कि 10 नवंबर को बुलंदशहर के ककोड़ के बादशाहरपुर गांव निवासी इस्राइल के बेटे आबिद के खिलाफ पेड़ काटने की शिकायत वन विभाग को मिली थी। आरोप है कि अधिकारियों ने आबिद को कार्रवाई से बचाने के लिए रुपयों की मांग करने लगे। इस्राइल ने रुपये देने में असमर्थता जताई तो वह सौदेबाजी करने लगे। इस पर इस्राइल ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन टीम से कर दी थी।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के दो युवा पहलवानों ने जिले का नाम रोशन किया है। मेरठ में हुई बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में ग्रेटर नोएडा के दो युवाओं ने गोल्ड मेडल जीता है।
वाशु भाटी को मिला 2 गोल्ड मेडल
मेरठ के सीसीएस यूनिवर्सिटी के पास बुद्धा गार्डन में आयोजित मिस्टर यूपी बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप 2023 का आयोजन किया गया था। जिसमें 60 - 65 किलो भार वर्ग में वाशु भाटी उर्फ पम्मी भाटी 2 गोल्ड मेडल अपने नाम किए। वहीं, 80 से 85 किलो भार वर्ग में रोहित भाटी को भी गोल्ड मेडल मिला है।
वाशु भाटी उर्फ पम्मी भाटी ने अपर फिटनेस में भी गोल्ड जीता है।बता दें कि डाबरा के रहने वाले वाशु भाटी 3 और डाढ़ा गांव के रोहित भाटी 5 साल से बॉडी बिल्डिंग की तैयारी कर रहे है। दोनों की जीत से गांव और परिवार में खुशी का माहौल है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022