Lucknow: कभी पूर्ण बहुमत से उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने वाली बहुजन समाज पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 में खाता नहीं खुला है। चुनाव परिणाम आने के बाद बसपा सुप्रीमो ने पहली प्रतिक्रिया दी है। अकेले दम पर चुनाव रही मायावती ने कहा कि बसपा द्वारा उचित प्रतिनिधित्व देने के बाद भी मुस्लिम समाज ने हमारा साथ नहीं दिया। ऐसी स्थिति में आगे इनको काफी सोच समझकर ही मौका दिया जाएगा। मायावती ने कहा कि चुनाव में हुए नुकसान का गहन विश्लेषण करेंगे और देश के करोड़ों, गरीबों, दलितों, शोषितों, आदिवासियों, पिछड़ों और धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए काम करते रहेंगे, जिससे उनकी सुरक्षा व सम्मान पर मंडराता खतरा दूर हो।
2014 में भी नहीं खुला था खाता
गौरतलब है कि 2014 में बहुजन समाज पार्टी ने अकेले दम पर लोकसभा चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में कोई भी सीट नहीं मिली थी। जबकि 2019 लोकसभा चुनाव में सपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ी बसपा को 10 सीटों पर जीत मिली थी। राजनीतिक जानकारों के अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान अचानक मायावती ने अपने भतीजे और बसपा के उत्तराधिकारी को पार्टी के सभी दायित्वों से मुक्त करने का खामियाजा उठाना पड़ा है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024