IPL में मिला रफ्तार का नया सौदागर, होने लगी 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' से तुलना, जानें कौन है मयंक यादव

Mayank Yadav IPL: आईपीएल 2024 की धूम हर जगह मची हुई है. क्रिकेट फैंस अपनी-अपनी पसंददीता टीमों को सपोर्ट कर रहे हैं. ऐसे में आईपीएल 2024 में एक नाम उभरकर सामने आया हैं, जो कि लोगों की जुबना पर छाया हुआ है. वह और कोई नहीं बल्कि लखनऊ सुपर जायंट्स का मयंक यादव हैं. जी हां शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स की टीमों के बीच एक रोमांचक मैच खेला गया. इस मैच से 21 साल के मयंक यादव ने अपना डेब्यू किया है, जिसने आते ही सभी का दिल जीत लिया. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने 155.8 की रफ्तार से गेंद फेंककर आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद डाली है.

मयंक यादव की तूफानी पारी

दरअसल, आईपीएल 2024 में शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने शानदार मैच खेला है. 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच भी बन गए. अगर मयंक के खेल की बात करें तो मयंक ने पहले ही ओवर में अपनी रफ्तार से चारों तरफ धमाल मचा दिया. अपने करियर की पहली गेंद उन्होंने 147.1kph की रफ्तार से डाली और फिर 4 ओवर के स्पेल में 9 गेंदें 150 किमी प्रति घंटे से उससे तेज फेंकी. सबसे बड़ी बात यह है कि उनकी सबसे धीमी गेंद 141 किमी प्रति घंटे की थी.

मयंक यादव को लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2022 के ऑक्शन के वक्त टीम में शामिल किया था. वह 20 लाख रुपये की बेस प्राइस के साथ उतरे थे. लेकिन 2023 के आईपीएल में उन्हें चोट लगी थी. जिसक कारण वह टीम से बाहर हो गए थे. इस सीजन में मयंक ने वापसी की है और डेब्यू मैच में ही स्टार बन गए.

कौन है मयंक यादव

मयंक यादव का जन्म 17 जून 2002 को दिल्ली में हुआ. मयंक ने अपनी क्रिकेट करियर की शुरूआत दिल्ली के लिए घरेलू मैच खेल कर की है. मयंक ने दिल्ली के सोनेट क्लब से क्रिकेट की ट्रेनिंग ली है. यह वही अकादमी है, जहां से भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत, शिखर धवन और आशीष नेहरा जैसे स्टार क्रिकेटर निकले हैं. अगर मयंक के घरेलू करियर के बारें में बात की जाए तो मयंक ने अब तक एक फर्स्ट क्लास मैच, 17 लिस्ट-ए और 10 टी-20 मैच खेले हैं. लिस्ट ए के 17 मैचों में मयंक 34 विकेट ले चुके हैं जबकि 10 टी20 मैचों में वह 12 विकेट हासिल किए हैं.

स्टार क्रिकेट के तौर पर जाने जाने वाले मयंक यादव एक सामान्य परिवार से आते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना काल के दौरान लगा लॉकडाउन में मयंक के पिता का पूरा बिजनेस डूब गया. लेकिन उसके बाद भी जैसे तैसे उनके पिता ने क्रिकेटर बनने का सपना बेटे का पूरा किया और आज वहीं, बेटा उनका नाम भी रोशन कर रहा हैं.

By Super Admin | March 31, 2024 | 0 Comments

IPL के वो 5 स्टार खिलाड़ी, जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप से पहले बढ़ाई दिग्गजों की टेंशन, कोई रोहित का करीबी तो कोई धोनी का खास !

अगर आप सोच रहे हैं कि आईपीएल खत्म होने के बाद आप क्या देखेंगे तो उदास ना हों क्योंकि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के खत्म होने के बाद ही आईसीसी टी20 विश्व कप की शुरुआत हो जाएगी। वहीं इस बार इस टूर्नामेंट में कई ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जो अपने दमदार खेल से टीम में जगह बनाने का दावा पेश करेंगे। हालांकि खास तौर से लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए खेलने वाले मयंक यादव और सनराइजर्स के अभिषेक शर्मा को टी20 विश्व कप में जगह मिलने के आसार साफ नजर आ रहे हैं।

अपनी गेंदबाजी से आईपीएल में धमाल मचा रहे मयंक
लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए खेलने वाले मयंक यादव की बात करें तो आईपीएल 2024 में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव के लिए अभी से चर्चा से शुरू हो गई है। लखनऊ सुपरजाइंट्स का यह खिलाड़ी लगातार 155 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा है। ऐसे में अगर उनकी फिटनेस ठीक रही तो जून में होने वाली टी20 विश्व कप में उनकी जगह भारतीय टीम में लगभग पक्की हो जाएगी।

अभिषेक की ताबड़तोड़ बैटिंग ने सबका ध्यान खींचा
​वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे अभिषेक शर्मा इस समय अपने विध्वंसक फॉर्म में चल रहे हैं। अभिषेक ने सनराइजर्स के लिए इस सीजन में ताबड़तोड़ बैटिंग करके अपने बल्ले का सब पर जादू चला दिया है। ऐसे में चयनकर्ताओं का भी ध्यान उनकी तरफ जरूर होगा। क्योंकि टी20 क्रिकेट में जिस तरह से वह अपना खेल दिखा रहे हैं उससे साफ है कि अभिषेक को आगामी टी20 विश्व कप में जगह मिलना लगभग तय है।

हर्षित राणा को डेथ बॉलर्स स्पेशलिस्ट के तौर पर चुना जा सकता
बात करें कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा गेंदबाज हर्षित राणा की तो इन्होंने अपनी गेंदबाजी से दर्शकों को खूब प्रभावित किया है। खास तौर से डेथ ओवर्स में उन्होंने जिस तरह से रन को रोकते हुए टीम को सनराइजर्स के खिलाफ जीत दिलाई वह काबिले तारीफ है। यही कारण है कि चयनकर्ता उन्हें डेथ बॉलर्स स्पेशलिस्ट के तौर पर चुन सकते हैं।

शशांक सिंह बन सकते हैं फिनिशर
आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के लिए शशांक सिंह एक फिनिशर के तौर पर उभरकर सामने आए हैं। शशांक ने पंजाब के लिए पिछले दो मुकाबलों में जिस तरह का खेल दिखाया उससे तो साफ है कि वह लंबी रेस के खिलाड़ी है। यही कारण है कि शशांक को आगामी टी20 विश्व कप की टीम में फिनिशर के तौर पर चुने जाने के आसार साफ दिखाई दे रहे हैं।

आशुतोष की तूफानी बैटिंग से टीम खुश
तो वहीं पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले आशुतोष शर्मा ने भी अपनी तूफानी बैटिंग से सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा है। खास तौर से अंतिम ओवरों में उन्होंने जिस तरह की बल्लेबाजी की है उससे तो पंजाब की टीम गदगद हो गई। अगर आशुतोष इसी तरह की बैटिंग करते रहते हैं तो फिर उनका टीम में सेलेक्शन का इंतजार बहुत जल्द खत्म हो जाएगा।

By Super Admin | April 12, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1