NEW NOIDA: बसने जा रही UP में एक और स्मार्ट सिटी, इन गावों की जमीन पर तैयार होने जा रहा मास्टर प्लान

NEW NOIDA: नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना अथॉरिटी के बाद गौतमबुद्ध नगर की जमीन पर अब नया शहर बसने जा रहा है। इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गईं हैं। दादरी और बुलंदशहर के 87 गांवों की 20 हजार हेक्टेयर जमीन पर न्यू नोएडा बसाने की तैयारी है। CEO के सामने इसका प्रस्ताव भी भेज दिया गया है। फिलहाल इस योजना पर मुहर लगना अभी बाकी है।

इन गांवों की जमीन पर बसेगा न्यू नोएडा

गौतमबुद्ध नगर के दादरी, बुलंदशहर के गांवों की जमीन पर विशेष निवेश क्षेत्र बसाया जाएगा। नए नोएडा का मास्टर प्लान स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड अर्किटेक्चर तैयार कर रहा है। हालांकि इसके मास्टर प्लान में कई बार संशोधन हो चुका है। नियोजन विभाग ने पहली बार प्राधिकरण के नए सीईओ डॉ. लोकेश एम. के सामने प्रस्तुतिकरण दी। इस दौरान नियोजन विभाग के अधिकारियों ने CEO को मास्टर प्लान के तहत अब तक हुए काम के बारे में जानकारी दी।

कैसे होगा शहर का रूपरेखा?

SPA दिल्ली ने मास्टर प्लान-2041 तैयार किया है। इसको तैयार करने में एसपीए को दो साल से ज्यादा का समय लगा है। नए नोएडा को बसाने के लिए 87 गांवों की जमीन पर बसाने की तैयारी है। जिसमें 41 फीसदी जमीन पर औद्योगिक, 11.5 फीसदी आवासीय, 17 फीसदी हरियाली, 15.5 फीसदी में सड़क, 9 फीसदी में संस्था जबकि 4.5 फीसदी में व्यवसायिक के लिए चिन्हिंत किया गया। मास्टर प्लान बनवाने के लिए प्राधिकरण ने जुलाई 2021 में एसपीए के साथ एमओयू साइन किया था। मास्टर प्लान तैयार करने के लिए 10 महीने का समय प्राधिकरण की तरफ से दिया गया था। हालांकि अभी तक काम पूरी नहीं हो पाया है।

अगली बैठक में रखा जाएगा प्रस्ताव

नोएडा के CEO ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लैंड यूज को स्पष्ट रूप से दर्शाने का निर्देश दिया। इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र के चलते आबादी में रहने वालों को कोई दिक्कत ना हो, इसे भी विशेष रूप से ख्याल रखने को कहा गया है। साथ ही मास्टर प्लान ड्रॉफ्ट में बचे हुए काम पूरे कर अगली बोर्ड बैठक में मंजूरी के लिए रखा जाए।

By Super Admin | July 31, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1