हर माता-पिता के अपने बच्चों के लिए हजारों अरमान होते हैं। अगर वहीं माता-पिता अपने बच्चों को बीच मझधार में छोड़ दुनिया से चले जाएं तो बच्चों की दुनिया ही उजड़ जाती है। वहीं कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जो अपने माता-पिता के सपने के लिए हर प्रयास करते हैं। दिल्ली के तिलक नगर के 10 साल के इस बच्चे का नाम जसप्रीत है। जसप्रीत जिस ठेले पर खड़ा होकर रोल बेचता है, असल में इस ठेले की शुरुआत उसके पिता ने की थी लेकिन लगभग डेढ़ महीने पहले TB की वजह से उनकी मौत हो गई। तब से जसप्रीत ने पिता की आखिरी निशानी को जिंदा रखने का संकल्प ले लिया। वो कहता है, ‘ये मेरे पापा की दुकान है, इसे कभी बंद नहीं होने दूंगा.’ दूर-दूर से लोग उससे मिलने आ रहे हैं। उसके लिए मदद के कई हाथ भी उठे हैं। वो रोल बेचकर परिवार का गुजारा करता है।
‘बहन की सारी जिम्मेदारी मेरे ऊपर’
जसप्रीत बताता है कि पिता की मौत के तुरंत बाद उसकी मां दोनों बच्चों को छोड़कर चली गई थी. जसप्रीत और उसकी बहन फिलहाल अपनी बुआ के पास रहते हैं, लेकिन जसप्रीत कहता है कि पापा के जाने के बाद बहन की सारी जिम्मेदारी मेरे ऊपर ही है. मैं अपनी जिम्मेदारी को समझता हूं इसलिए मैंने पापा की दुकान पर काम करना शुरू कर दिया. हालांकि जसप्रीत की बहन उससे चार साल बड़ी है और 8वीं क्लास में पढ़ती है लेकिन जसप्रीत कहता है कि कि अपनी बहन के लिए मैं सब कुछ करूंगा. जसप्रीत की बहन तरणप्रीत बताती है कि जसप्रीत बहुत मेहनत करता है मुझसे भी ज्यादा.
‘पापा का सपना था कि बहन टीचर बने’
जसप्रीत कहता है कि पापा हम दोनों भाई बहन के लिए बहुत बड़े-बड़े सपने देखते थे. पापा का सपना था कि मैं बड़ा होकर एक पुलिस ऑफिसर बनूं और बहन टीचर बने. मैंने ये तय किया है कुछ भी हो जाए मैं पापा का सपना जरूर पूरा करूंगा. बहन को टीचर बनाऊंगा और खुद भी पुलिस अफसर बनकर रहूंगा. जसप्रीत ने कहा कि वो एक दिन अपने पिता का सपना जरूर पूरा करेगा. जसप्रीत और उसकी बहन अपनी बुआ के पास रहते हैं. उसकी बुआ सुमन प्रीत कौर बताती हैं कि हम कभी नहीं चाहते थे कि जसप्रीत काम करे लेकिन ये जसप्रीत की ही जिद थी कि वो अपने पिता की दुकान को आगे बढ़ाए. वो कहती हैं कि जसप्रीत कभी भी अपने पापा की दुकान को बंद करना नहीं नहीं चाहता था. वो रोज सुबह 7 बजे उठता है. 3 बजे स्कूल से लौटकर आता है. फिर ट्यूशन जाता है और फिर ट्यूशन से लौट कर दुकान पर पहुंचता है. स्कूल से आने के तुरंत बाद वो अपना होमवर्क और पढ़ाई पूरी कर लेता है. जसप्रीत की मेहनत देखकर हम सब भी दंग रह जाते हैं.
आनंद महिंद्रा और सोनू सूद ने किया ट्वीट
जसप्रीत की कहानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. आनंद महिंद्रा और सोनू सूद ने भी जसप्रीत की कहानी को ट्वीट किया है और उसकी पढ़ाई लिखाई का पूरा खर्च उठाने का ऑफर दिया है. इलाके के कई स्थानीय नेता भी सामने आए. बीजेपी नेता राजीव बब्बर ने जसप्रीत और उसकी बहन का एडमिशन प्राइवेट स्कूल में करवाने का आश्वासन दिया है. जसप्रीत के लिए अब मदद के हाथों की कमी नहीं है.
Noida: नोएडा थाना फेज-3 पुलिस ने थार गाड़ी पर बर्थडे मनाने और आतिशबाजी करने वाले करने वाले 4 युवकों ने गिरफ्तार किया है। इसके साथ थार गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर मीडिया सेल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, रविवार को सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा था। जिसमें चार युवक थार से आवागमन के मार्ग को अवरुद्ध करते हुडदंग मचाया जा रहा था। वायरल वीडियो की सत्यता एवं घटना की प्रमाणिकता सिद्ध होने के बाद केस दर्ज क किया गया था। इसके बाद थाना फेज-3 पुलिस निगम यादव (19), अर्जुन यादव (18), एसन यादव (19) और द्वारिका प्रसाद (34) को गढी चौखंडी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
यार का बर्थडे मनाना पड़ा भारी
बता दें कि नोएडा सेक्टर-121 का में चारों युवक बीच सड़क पर थार खड़ी कर यार का बर्थडे मना रहे थे। इस दौरान जमकर आतिशबाजी करते हुए हुड़दंग मचाया था। इसके साथ ही गाना बजा कर सड़क पर ही डांस किया था। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने वीडियो की जांच पड़ताल करने के बाद कार्रवाई की है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022