Noida: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 14 मार्च यानि की आज दिल्ली के रामलीला मैदान में किसानों की महापंचायत हो रही है. इस दौरान भारतीय किसान संगठन के कार्यकर्ता नोएडा स्थित केंद्रीय कार्यालय सेक्टर 52 पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र यादव के नेतृत्व में एकत्र होकर दिल्ली कूच रह रहे थे. लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें दिल्ली जाने से रोक दिया और दिन भर भारतीय किसान संगठन के कार्यालय पर डेरा डाला हुआ है. इसी बात से गुस्साए कार्यकर्ताओं ने पीएम को संबोधित ज्ञापन पुलिस को सौंपा.
किसानों को पुलिस ने रोका
दरअसल, सयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर गुरुवार 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में किसानों की महापंचायत का आयोजन किया गया है. जिसमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली से शामिल होने के लिए रवाना हुए हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. कहा जा रहा है कि दिल्ली में महापंचायत के दौरान भारतीय किसान संगठन के कार्यकर्ता नोएडा स्थित केंद्रीय कार्यालय सेक्टर 52 पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र यादव के नेतृत्व में एकत्र होकर दिल्ली कूच करने की तैयारी में थे.
एक्शन मोड में पुलिस
वहीं, इस मामले की भनक पुलिस को लग गई. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और भारतीय किसान संगठन के कार्यकर्ता को बीच में ही रोक दिया. साथ ही उनके कार्यालय में ही नजरबंद कर दिया. इस बात से कार्यकर्ताओं में रोष है. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी पुलिस को सौंपा है.
डीसीपी ने लिया जायजा
बता दें कि डीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र खुद स्थिति का जायजा ले रहे हैं. पुलिस ने चिल्ला बॉर्डर और कालन्दी कुंज के साथ ही डीएनडी बॉर्डर पर बेरिकेडिंग लगाई है. सभी बॉर्डर पर नोएडा पुलिस के जवान तैनात हैं. इसके अलावा किसान रामलीला ग्राउंड में एमएसपी और स्वामी नाथन रिपोर्ट की मांग को लेकर महापंचायत करेंगे, जिसमेंबड़े किसान नेता रहेंगे मौजूद.
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022