Madhya Pradesh: लोकसभा चुनाव आने वाले है. इसको लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. वोटरों को लुभाने के लिए दल अब धीरे-धीरे जमीनी स्तर पर उतरने लगे है. इसी को देखते हुए कांग्रेस ने भी अपनी चुनावी यात्राएं शुरू करने का फैसला ले लिया है. ऐसे में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक बार फिर मध्यप्रदेश पहुंच रहे है, जहां वो 2 मार्च को भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर राज्य में प्रवेश करेंगे.
राहुल गांधी की यात्रा
कहा जा रहा है लोकसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा काफी जरूरी मानी जा रही है. राहुल गांधी अपनी इस यात्रा के माध्यम से सात लोकसभा सीटों को कवर करेंगे, जिसमेंमुरैना, ग्वालियर, रतलाम, देवास, गुना, राजगढ़ और उज्जैन सीट शामिल है. कांग्रेस ने राहुल गांधी की यात्रा के पूरे रूट पर हर स्थान के लिए एक नेता को जिम्मेदारी सौंपी है.
जानकारी के मुताबिक, शुरूआती दो दिनों में राहुल की यात्रा ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में रहेगी. दो मार्च को यात्रा ढाई बजे मुरैना से प्रवेश करेगी. इसके बाद फिर शाम 5 बजे यात्रा ग्वालियर पहुंचेगी. यहां से राहुल गांधी एक रोड शो करेंगे. इतना ही नहीं बल्कि फिर एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे. राहुल रात ग्वालियर में ही रुकेंगे.
राहुल यात्रा के दौरान करेंगे संवाद
3 मार्च को राहुल की यात्रा ग्वालियर में अग्निवीर संवाद करेंगे. इसके बाद राहुल मोरखेड़ा में आदिवासियों के साथ संवाद करेंगे और उनके साथ लंच करेंगे. चार मार्च को राहुल गुना जिले में एक रोड़ शो करेंगे. शाम को ब्यावरा में आम सभा करेंगे. इसके बाद किसानों से किसानों से एमएसपी के मुद्दे पर चर्चा करेंगे.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024