ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक क्षेत्र ईकोटेक थर्ड के एक्सटेंशन वन और टू के हालात बदतर हो गए हैं. यहां पर प्राधिकरण की लापरवाही के चलते उद्यमियों का जीना बेहाल हो गया है. इस औद्योगिक क्षेत्र में प्राधिकरण कोई भी मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं करवा पा रही है. जिसकी वजह से उद्यमी और कर्मचारी गंदगी में रहने और काम करने को मजबूर है. उद्यमियों का कहना है कि इसके चलते उनका व्यापार ठप होने की कगार पर है. सेक्टर में हो रही गंदगी को लेकर कई बार शिकायत प्राधिकरण और जिला प्रशासन से की जा चुकी है लेकिन उसके बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है फैक्ट्री के आसपास खाली पड़े प्लॉट को डंपिंग ग्राउंड बना दिया गया है. वहीं सेक्टरों की नाली सफाई न होने के चलते गंदगी से पटी पड़ी है. जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है. जब मौके पर Now Noida की टीम पहुंची तो उद्योगपतियों ने अपनी बात को संवाददाता से साझा किया.
इंडस्ट्रियल एरिया के हालात गांव से ज्यादा बदतर
इस दौरान एक उद्यमी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि यहां पर सीपीएस की कोई व्यवस्था नहीं है. जरा सी बारिश होती है तो पूरा इलाका पानी से भर जाता है. ऐसा लगता है कि हम इंडस्ट्रियल एरिया में हैं. जहां की इतनी महंगी प्रॉपर्टी है उसके बाद भी जो व्यवस्था है वो गांव से भी बदतर है. जब ये प्लॉट लिया गया था तो ये पूरा अथॉरिटी का पार्क डिक्लेयर किया हुआ था. अब इसको कूड़ाघर बना दिया गया है. इसकी वजह से यहां पर बीमारियां फैलने के पूरे आसार दिखते हैं. यहां तक कि गांव क्षेत्र का कूड़ा भी यहीं पर फेंका जा रहा है. इसके लिए हमने कई बार लोगों को मना किया है तो झगड़ा हो जाता है. कहते हैं कि आप हमें क्यों मना कर रहे हो, हम कहां कूड़ा लेकर जाएं. ये हम लोगों के लिए एक बहुत बड़ी समस्या है. बायर्स आते हैं तो वो यहां रहने को राजी नहीं होते हैं. इसके अलावा जब हमारे क्लाइंट विजिट करने आते हैं तो हमें काफी शर्मिंदा होना पड़ता है. इसका काफी निगेटिव इंपैक्ट पड़ रहा है प्रापर्टी के रेट, हमारे काम और हमारे स्वास्थ्य पर भी. मैंने खुद कई बार अथॉरिटी को कंप्लेंट किया है भारत अभियान में भी अपडेट किया मगर कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है.
अथॉरिटी नहीं कर रही कोई सुनवाई
वहीं विश्वनी अग्रवाल जो कि विमान एयरोस्पेस टेक्नोलॉजीस की डायरेक्टर हैं. उन्होंने बताया कि हमारा यहा ईकोटेक थ्री में प्लॉट 22 में कंपनी है ड्रोन्स बनाने की. हमारी कंपनी के सामने जो प्लॉट है उसमें लोगों के द्वारा डंपिंग करने के बाद बहुत ज्यादा गंदगी है. इसके लिए हमने डीएम ऑफिस और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में काफी कंप्लेंट्स की हैं. मगर कोई भी एक्शन इस ओर नहीं लिया गया है. एक बार वो लोग आये थोड़ा कूड़ा वगैरह उठाया, मगर यहां के हालात काफी ज्यादा ही खराब हैं. रोड काफी ज्यादा गंदी है जिसके कारण जब क्लाइंट आते हैं तो हमें शर्मिंदा होना पड़ता है. इसके लिए हमारी ये रिक्वेस्ट है कि प्लीज आप इसे क्लीन करा दीजिए. हमने 5 से 6 बार कंप्लेंट की है. बारिश होती है तो सड़क पर सारा कूड़ा आ जाता है. कीड़े, चूहे, मच्छरों की समस्या भी बढ़ गई है. ये अथॉरिटी का प्लॉट है लोग यहां पर कूड़ा डालकर जलाते हैं जिसकी वजह से यहां लगा ट्रांसफॉर्मर तक में आग लगने की नौबत आ चुकी है.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024