कोलकाता कांड पर गुस्से में देश, शारदा हॉस्पिटल में डॉक्टर्स ने निकाला मार्च, की ये बड़ी मांग

ग्रेनो के नॉलेज पार्क के शारदा अस्पताल में कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले को लेकर डॉक्टरों में आक्रोश है। मामले को लेकर डॉक्टरों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अगुवाई में रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन एमबीबीएस के इंटर्नशिप डॉक्टरों और छात्रों के साथ मिलकर शांतिपूर्वक पैदल मार्च निकाला। इस दौरान लगभग 300 डॉक्टर समेत छात्र मौजूद रहे।

घटना हमारे समाज के लिए निराशाजनक- डॉ. विश्वानी
शारदा अस्पताल के आरडीए रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. विश्वानी ने कहा कि पैदल मार्च कर विरोध जताने का हमारा उद्देश्य पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय दिलाना है। साथ ही भारत में डॉक्टरों के लिए सख्त सुरक्षा नियम और नीतियों को तत्काल कार्यान्वयन की मांग करना है। यह घटना हमारे समाज के लिए निराशाजनक बात है। जहां डॉक्टरों को भगवान माना जाता है और उसके साथ ऐसी घटना हो जाती है। यह मानवता के खिलाफ किया गया अपराध है। यह काम करने वाली जगहों पर महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे से जुड़ा है। डॉक्टर और नर्स इस बात से चिंतित हैं कि वो अस्पताल में सुरक्षित नहीं हैं, उनके परिवार के लोग भी चिंतित हैं।

"महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय पर सबको आवाज उठानी होगी"
शारदा अस्पताल के (आरडीए) रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की उपाध्यक्ष ने बताया कि पैदल मार्च के दौरान ओपीडी सेवा बंद रही। अस्पताल में मरीजों को कोई परेशानी न हो इसके लिए इमरजेंसी और रेडियोलॉजी सेवाएं संचालित रही। इसके लिए हमने अलग से डॉक्टरों की टीम बनाई है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ जो अन्याय हो रहा है हम सबको एक साथ होकर आवाज उठानी होगी। देश भर के सभी अस्पतालों को हवाई अड्डों की तरह सुरक्षित क्षेत्र घोषित किया जाना चाहिए, ताकि डॉक्टर बिना किसी डर के काम कर सकें।

प्रदर्शन में मौजूद रहे डॉक्टर्स
इस दौरान अस्पताल के एमएस राममूर्ति शर्मा, हेड इंटरनल मेडिसिन एके गड़पायले, स्त्री रोग विभाग डॉ. समता गुप्ता, डॉ. अर्चना मेहता,डॉ. रुचि श्रीवास्तव , नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. जेएल गोयल, रेडियोलॉजी विभाग के हेड डॉ. विशाल गुप्ता, सर्जरी विभाग के डॉ. विक्रम चौहान, डॉ. भूमेश त्यागी, डॉ. श्रेय श्रीवास्तव , समेत अन्य विभागों के एचओडी मौजूद रहे।

By Super Admin | August 17, 2024 | 0 Comments

अथॉरिटी के E-Auction को लेकर उठाए इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने सवाल, कमर्शियल प्लाटों को लेकर रखी ये बड़ी मांग !

ग्रेटर नोएडा में सरकार द्वारा 8 हजार वर्ग मीटर के प्लाट की ई-नीलामी कराई जा रही है. जिसका इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा पुरजोर विरोध शुरू हो गया. आईआईए का कहना है कि सरकार की ये नीति ना तो एमएसएमई के हित में है और ना ही रियल इस्टेट इंवेस्टर्स के हित में. इसके साथ ही आरोप लगाया गया है कि इस नीति के तहत सरकारी अधिकारियों द्वारा भूमाफिया, बिचौलियों और फाइनेंसरों को लाभ पहुंचाकर सीएम योगी को गुमराह किया जा रहा है.

शासन का ये कदम MSME उद्यमियों के लिए घातक
आईआईए का कहना है कि एमएसएमई को छोटे भूखंड की जरूरत होती है. जो कि 400, 500, 800, 1000, 1500 और 2000 मीटर तक के होते हैं. जो कि प्राथमिकता के आधार पर वास्तविक उद्यमी को यथार्थ सर्किल रेट पर अगर आसानी से मिल जाएं तो एमएसएमई उद्यमी अपना उद्योग लगाने की हिम्मत कर सकेगा. वरना एमएसएमई उद्यमी को मजबूरन पलायन करना पड़ेगा. वहीं शासन का यह कदम एमएसएमई उद्यमियों के लिए घातक साबित होगा.

नीलामी के जरिए प्लॉट बेचना उद्योगों के लिए सबसे बुरे दिन
आपको बता दें कि प्राधिकरण में औद्योगिक प्लॉट बेचने का एक नया चलन चल गया है. जिसमें औद्योगिक प्लॉटों की बोली लगाई जाती है या यूं कहे कि नीलामी के जरिए औद्योगिक प्लॉट बेचने शुरू कर दिए गए हैं. जो कि उद्योगों के लिए सबसे बुरे दिन है. इसके तहत सरकार 8 हज़ार मी. से छोटे औद्योगिक प्लाट को नीलामी से अलॉट करेगी और 8 हज़ार मी. से बड़े प्लाट को इंटरव्यू के आधार पर अलॉट करने की घोषणा से एमएसएमई उद्यमी नाराज हैं.

By Super Admin | August 29, 2024 | 0 Comments

अथॉरिटी की लापरवाही लगा रही सरकार के मंसूबों पर पलीता, जगह-जगह लगा गंदगी का अंबार, बिज़नेस ठप होने से परेशान व्यापारी, कर दी CM योगी से ये बड़ी मांग !

ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक क्षेत्र ईकोटेक थर्ड के एक्सटेंशन वन और टू के हालात बदतर हो गए हैं. यहां पर प्राधिकरण की लापरवाही के चलते उद्यमियों का जीना बेहाल हो गया है. इस औद्योगिक क्षेत्र में प्राधिकरण कोई भी मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं करवा पा रही है. जिसकी वजह से उद्यमी और कर्मचारी गंदगी में रहने और काम करने को मजबूर है. उद्यमियों का कहना है कि इसके चलते उनका व्यापार ठप होने की कगार पर है. सेक्टर में हो रही गंदगी को लेकर कई बार शिकायत प्राधिकरण और जिला प्रशासन से की जा चुकी है लेकिन उसके बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है फैक्ट्री के आसपास खाली पड़े प्लॉट को डंपिंग ग्राउंड बना दिया गया है. वहीं सेक्टरों की नाली सफाई न होने के चलते गंदगी से पटी पड़ी है. जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है. जब मौके पर Now Noida की टीम पहुंची तो उद्योगपतियों ने अपनी बात को संवाददाता से साझा किया.

इंडस्ट्रियल एरिया के हालात गांव से ज्यादा बदतर
इस दौरान एक उद्यमी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि यहां पर सीपीएस की कोई व्यवस्था नहीं है. जरा सी बारिश होती है तो पूरा इलाका पानी से भर जाता है. ऐसा लगता है कि हम इंडस्ट्रियल एरिया में हैं. जहां की इतनी महंगी प्रॉपर्टी है उसके बाद भी जो व्यवस्था है वो गांव से भी बदतर है. जब ये प्लॉट लिया गया था तो ये पूरा अथॉरिटी का पार्क डिक्लेयर किया हुआ था. अब इसको कूड़ाघर बना दिया गया है. इसकी वजह से यहां पर बीमारियां फैलने के पूरे आसार दिखते हैं. यहां तक कि गांव क्षेत्र का कूड़ा भी यहीं पर फेंका जा रहा है. इसके लिए हमने कई बार लोगों को मना किया है तो झगड़ा हो जाता है. कहते हैं कि आप हमें क्यों मना कर रहे हो, हम कहां कूड़ा लेकर जाएं. ये हम लोगों के लिए एक बहुत बड़ी समस्या है. बायर्स आते हैं तो वो यहां रहने को राजी नहीं होते हैं. इसके अलावा जब हमारे क्लाइंट विजिट करने आते हैं तो हमें काफी शर्मिंदा होना पड़ता है. इसका काफी निगेटिव इंपैक्ट पड़ रहा है प्रापर्टी के रेट, हमारे काम और हमारे स्वास्थ्य पर भी. मैंने खुद कई बार अथॉरिटी को कंप्लेंट किया है भारत अभियान में भी अपडेट किया मगर कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है.

अथॉरिटी नहीं कर रही कोई सुनवाई
वहीं विश्वनी अग्रवाल जो कि विमान एयरोस्पेस टेक्नोलॉजीस की डायरेक्टर हैं. उन्होंने बताया कि हमारा यहा ईकोटेक थ्री में प्लॉट 22 में कंपनी है ड्रोन्स बनाने की. हमारी कंपनी के सामने जो प्लॉट है उसमें लोगों के द्वारा डंपिंग करने के बाद बहुत ज्यादा गंदगी है. इसके लिए हमने डीएम ऑफिस और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में काफी कंप्लेंट्स की हैं. मगर कोई भी एक्शन इस ओर नहीं लिया गया है. एक बार वो लोग आये थोड़ा कूड़ा वगैरह उठाया, मगर यहां के हालात काफी ज्यादा ही खराब हैं. रोड काफी ज्यादा गंदी है जिसके कारण जब क्लाइंट आते हैं तो हमें शर्मिंदा होना पड़ता है. इसके लिए हमारी ये रिक्वेस्ट है कि प्लीज आप इसे क्लीन करा दीजिए. हमने 5 से 6 बार कंप्लेंट की है. बारिश होती है तो सड़क पर सारा कूड़ा आ जाता है. कीड़े, चूहे, मच्छरों की समस्या भी बढ़ गई है. ये अथॉरिटी का प्लॉट है लोग यहां पर कूड़ा डालकर जलाते हैं जिसकी वजह से यहां लगा ट्रांसफॉर्मर तक में आग लगने की नौबत आ चुकी है.

By Super Admin | August 31, 2024 | 0 Comments

रिहायशी सोसाइटी में समस्या का अंबार, बिल्डर नहीं दे रहे कोई ध्यान, अथॉरिटी से की सोसाइटी वालों ने ये बड़ी मांग !

ग्रेटर नोएडा की एक रिहायशी सोसाइटी के लोग लगातार समस्याओं से जूझ रहे हैं। वहीं इन लोगों की समस्याओं पर ना तो प्राधिकरण ध्यान दे रहा है और ना ही बिल्डर. इस सोसाइटी में 1794 घर बने हुए हैं यहां के निवासियों को बिल्डिंग की ओसी अक्टूबर 2022 में दे दी गई थी मगर आज तक इस सोसाइटी के लोगों को आम सुविधाएं भी मुहैया नहीं कराई जा रही है. बिल्डर पर प्राधिकरण की ओर से मिलने वाले नोटिसों का कोई असर होता नहीं दिख रहा है. साथ ही लोगों की समस्याओं पर अब प्राधिकरण ने भी आंखें मूंद ली हैं और बिल्डर अपनी मनमानी पर उतर आए हैं. सोसाइटी के निवासियों ने NOWNOIDA ने की खास बात जिसके कुछ अंश आपके सामने पेश हैं-

सोसाइटी के अंदर मजदूरों की बनी हैं झुग्गियां
केंद्रीय विहार ग्रेटर नोएडा सोसाइटी में रहने वाले अतुल अग्रवाल ने बताया कि पिछले एक साल से हमें पजेशन मिला है लेकिन जब से हम इस सोसाइटी में रहने आए हैं. तब से अलग-अलग प्रकार की समस्याओं से हम जूझ रहे हैं. पानी की समस्या, सिक्योरिटी की समस्या, गेट पर सिक्योरिटी की समस्या, फायर फाइटिंग का सिस्टम खराब है. इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित कई समस्याओं से हम जूझ रहे हैं. एक सबसे बड़ा मुद्दा जो है वो ये है कि यहां के जो लेबर हैं उनकी झोपड़ियों को हमारी बाउंड्री के बाहर पहले इन लोगों ने बसाया हुआ था जहां की बाउंड्री वॉल को तोड़कर ये सभी लेबर अंदर आते थे और उसी दौरान सोसाइटी में चोरी की काफी घटनाएं भी हुई हैं. हम ये नहीं कह रहे कि चोरियां मजदूरों ने की हैं लेकिन सुरक्षा को लेकर एक डर तो बना हुआ है. अब काफी शिकायती पत्र लिखने के बाद अब इन लोगों ने मजदूरों को अंदर शिफ्ट कर दिया है. मुझे समझ नहीं आता कि कौन सी ऐसी सोसाइटी है ग्रेटर नोएडा में जहां पर अगर कंस्ट्रक्शन चल रही है तो वहां मजदूरों को सोसाइटी के अंदर बसाया जाता है। ये तो कॉन्ट्रैक्टर और उनके सब-कॉन्ट्रैक्टर हैं ये उनकी दिक्कत है कि वो लेबरों के रहने की व्यवस्था कहां करते हैं. सोसाइटी के अंदर कभी कोई ठिकाना नहीं देख गया है. बिल्डर की ओर से अभी तक कोई आश्वासन मिलता हुआ दिख नहीं रहा है. कुछ पीजी पोर्टलों पर मैंने प्रश्न डाले थे तो वहां से ये जवाब आया कि जब लोगों ने रहना शुरू किया तब क्यों नहीं इसकी शिकायत की गई. मैं अथॉरिटी से ये जानना चाहता हूं कि अगर हमने उस समय प्रोटेस्ट नहीं किया तो क्या ये सही है कि मजदूरों को सोसाइटी के अंदर पर्मानेंटली लाकर बसा दिया जाए.

फायर फाइटिंग सिस्टम पूरी तरह से फेल
केंद्रीय विहार ग्रेटर नोएडा सोसाइटी में रहने वाले कर्नल वीके भारद्वाज ने बताया कि हमें एक बड़ी समस्या आ रही है फायर फाइटिंग सिस्टम के बारे में. सोसाइटी का फायर फाइटिंग सिस्टम ऑपरेशनल नहीं है और इसकी वजह से हमारे जान-माल को हमेशा खतरा बना रहता है कि कभी कोई आगजनी का हादसा हो जाए तो उस समय हम कैसे बचकर निकलेंगे. इसके अलावा जगह-जगह गड्ढे खुदे हुए हैं. पानी का जो यहां पर सिस्टम है वो खराब है पूरी पाइपलाइन लीक हो रही है. 36-37 जगहों से अभी तक हमने लीकेज चेक कर लिए हैं. लीकेज ठीक करने के लिए ये लोग सड़क को तोड़ देते हैं और उसके बाद पाइप को रिपेयर करते हैं फिर सड़क को भरते हैं. उसमें दोगुना नुकसान हो रहा है. पहले सड़क का नुकसान हो रहा है. फिर पाइप का नुकसान हो रहा है और इसके ऊपर फायर फाइटिंग की जो गौतमबुद्धनगर ग्रेटर नोएडा की अथॉरिटी है उन्होंने ने भी बिल्डर को नोटिस दिए हैं. दो या तीन नोटिस अथॉरिटी की ओर से दिए गए हैं. उसके बाद भी बिल्डर ने कोई ऐसा काम नहीं किया जिससे हमारा भरोसा बना रहे. हमारी सोसाइटी में 1794 घर बने हुए हैं. अक्टूबर 2022 में हमें इसकी ओसी मिल गई थी. हम नवंबर 2022 से यहां रह रहे हैं और अब दो साल हो जाएंगे. फायर फाइटिंग सिस्टम के हाल खराब हैं. इस पर बहुत ज्यादा काम की जरूरत है. इसकी शिकायत हमने बिल्डर से भी की है और प्राधिकरण से भी की है. बिल्डर ने शिकायतों पर ये किया कि कई जगह खुदाई कर दी, कई जगह सड़क ब्लॉक कर दी पर ठीक से रिपेयर करने का कोई काम नहीं किया. जहां तक प्राधिकरण की बात है उन्होंने फायर इंस्पेक्टर यहां पर भेजे हैं. उन्होंने यहां पर जांच-पड़ताल की और उन्होंने भी ये पाया है कि फायर फाइटिंग सिस्टम जिस तरह से बनाया गया है वो कामयाब नहीं है. ये चीजें बिल्डर ओसी देने से पहले कर देते हैं. इन्होंने या तो इसको टेस्ट नहीं किया या पता नहीं किस कारण से बिल्डर ने हम लोगों से छिपाया है लेकिन बिल्डर ने हमें काफी परेशानी में ड़ाला हुआ है. 36-37 जगहों पर टूट-फूट हो चुकी है उनपर निशान भी बनाए गए हैं और जैसे-जैसे ये टेस्टिंग करते हैं इन्हें और आगे लीकेज मिलती हैं. हमने जो बिल्डर से शिकायतें की थी तो उस पर बिल्डर ने समाधान नहीं किया. बल्कि उल्टा हमें ही कहना शुरू कर दिया कि आप हमारे ऊपर झूठे-बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. फिर जब हमने बिल्डर को फोटो भेजे और दिखाया कि क्या हाल है. तब उन्होंने थोड़ा-थोड़ा ठीक करने का दिखावा किया.

सोसाइटी के बाहर आए दिन वेंडर लगा देते हैं जाम
केंद्रीय विहार ग्रेटर नोएडा सोसाइटी में रहने वाले अतुल अग्रवाल ने आगे बताया कि एक दूसरी समस्या और है जिससे केंद्रीय विहार के निवासी जूझ रहे हैं. दरअसल यहां पर तीन गेट हैं लेकिन फिलहाल एक ही गेट इस्तेमाल हो रहा है. वो है गेट नंबर 1 जो हमारा एक ही आने-जाने का रास्ता है. शाम को गेट पर काफी ज्यादा भीड़ जमा हो जाती है. वहां पर शाम के समय सारे वेंडर सब्जी वाले, फल वाले जूस के ठेले वाले खड़े हो जाते हैं. जिसकी वजह से ट्रैफिक का अंदर आना और बाहर जाना मुश्किल हो जाता है. हमने ग्रेटर नोएडा डेवलपमेंट अथॉरिटी को भी मैसेज डाले हैं लेकिन उस पर भी कोई पॉजिटिव कार्रवाई नहीं हुई है.

शिकायतों पर बिल्डर नहीं कर रहा उचित कार्रवाई
सोसाइटी में रहने वाले एक और शख्स ने बताया कि इस सोसाइटी में बेसिक सुविधाओं का अभाव है. फायर फाइटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर इनका पूरा खराब पड़ा हुआ है. इन्हें फायर डिपार्टमेंट से मल्टीपल नोटिस मिले हैं. यहां पर झुग्गियां इन लोगों ने अवैध रूप से बसा रखी हैं. जीएनआईडी को लिखा जा चुका है. बिल्डर को लिखा जा चुका है लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्रवाई हो नहीं रही है. जिस सोसाइटी का ओसी अक्टूबर 2022 में मिल गया था उस सोसाइटी का स्विमिंग पूल आज भी खाली पड़ा है. उसके अलावा कई सारे बेसिक मुद्दे हैं जैसे मंदिर बनाना था मगर बिल्डर ने मंदिर नहीं बनाया है. इसके अलावा कई सारी सुविधाएं हैं जिनको इन्होंने कंपलीट दिखाया है लेकिन कंपलीट नहीं की हैं. बिल्डिंग की रैंप, बेसमेंट जहां पार्किंग है वहां की रैंप भी अब तक नहीं बनी है. पहली बात तो ये कि हमारा बिल्डर मानने को तैयार ही नहीं होता है कि यहां कोई कमी है और जहां वो मान भी लेता है. तो आश्वासन दे देता है. 1 तारीख को हमने झुग्गी के मुद्दे को लेकर प्रोटेस्ट किया था तब बिल्डर ने पुलिस की मौजूदगी में हमें ये आश्वासन दिया था कि वो 20 दिन में यहां से झुग्गियां हटवा देंगे. आज तक उन्होंने कुछ किया नहीं कल हमने फिर से प्रोटेस्ट किया था. तो जब बिल्डर को जानकारी मिली तो वो यहां आए ही नहीं. कई बार शिकायत की है बिल्डर से भी शिकायत की है. ये सेंट्रल गवर्नमेंट एम्पलाई वेलफेयर हाउसिंग ऑर्गनाइजेशन है इनका फॉर्मल पोर्टल है उस पर भी शिकायतें की गई हैं. जिसको इन्होंने क्लोज कर दिया है बिना किसी एक्शन के. जीएनआईडीए में भी फायर फाइटिंग और झुग्गियों को लेकर कंपलेंट कर चुके हैं लेकिन अभी तक किसी मुद्दे पर भी एक्शन नहीं लिया गया है.

पूजा-पाठ के लिए मंदिर बनाने से बिल्डर का इंकार
केंद्रीय विहार ग्रेटर नोएडा सोसाइटी में रहने वाली डॉक्टर रेखा श्रीवास्तव ने बताया कि यहां महिलाओं की सबसे बड़ी समस्या है कि यहां पर मंदिर नहीं दिया गया है. अभी तो हम जो पूजा-पाठ कर रहे हैं वो यहां सामने एक मेडिटेशन सेंटर है वहां कर रहे हैं. वहां ये समस्या आ रही है कि शाम को 5 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक महिलाएं आ जाती हैं मेडिटेशन करने के लिए. पहले सर्दियों में तो हम लोग दिन में वहां चले जाते हैं लेकिन अब गर्मी में दिन में निकलना मुश्किल होता है. हमारी इनसे से रिक्वेस्ट है कि हम लोगों को मंदिर की जगह दी जाए. पहले तो इन्होंने कहा था कि मंदिर की जगह देंगे लेकिन हम लोगों को मंदिर नहीं दिया गया है. जब हमने बिल्डर से शिकायत करी मंदिर को लेकर तो उन्होंने कहा कि यहां मंदिर की कोई जगह नहीं है मंदिर बना कर नहीं दिए जाते हैं. ये आप लोग अपना बनवाइयेगा जब ये लोग आप लोगों को हैंडओवर करेंगे. मगर मंदिर की जगह यहां के नक्शे में दी हुई है.

By Super Admin | June 24, 2024 | 0 Comments