ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से गुरुवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन प्राधिकरण ने अपने अधिकारियों-कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए किया गया। शिविर में करीब 200 प्राधिकरणकर्मियों ने स्वास्थ्य की जांच कराई।
शिविर में प्राधिकरण कर्मियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
मेट्रो हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित इस शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, हार्ट आदि की निशुल्क जांच की गई। प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष द्विवेदी और श्रीलक्ष्मी वीएस ने जांच शिविर का मुआयना किया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर आयोजित इस शिविर में प्राधिकरण कर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।सीईओ का कहना है कि इस तरह के प्रयास आगे भी किए जाएंगे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024