भारतीय टीम ने कानपुर में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच केवल 6 सेशन में ही अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया ने बांग्लादेशी टीम को टेस्ट मैच के पांचवें दिन 7 विकेट से हराने के साथ ही सीरीज भी जीत ली. भारतीय टीम ने ये जीत सिर्फ 312 गेंदों के अंदर हासिल की है. जो कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम गेंदों में जीते गए मुकाबलों में से एक है. इसके साथ ही पिछले 12 साल से चले आ रहे अपने जीत के सिलसिले को भी कायम रखा. टीम इंडिया ने मंगलवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में मुकाबले के आखिरी दिन बांग्लादेश को दूसरी पारी में सिर्फ 146 रन पर आउट कर दिया था. इस तरह भारत को जीत के लिए सिर्फ 95 रन का लक्ष्य मिला और टीम इंडिया ने बिना किसी परेशानी के इस लक्ष्य को 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. यशस्वी जायसवाल ने मैच में एक और बेहतरीन अर्धशतक जड़ा.
टीम इंडिया ने सिर्फ 312 गेंदों में ही मैच किया खत्म
टीम इंडिया ने पहली पारी में सिर्फ 34.4 ओवर में 285 रन बनाए कर पारी घोषित कर दी थी. इसके बाद दूसरी पारी के लिए 95 रनों का लक्ष्य भी सिर्फ 17.2 ओवर में भारतीय टीम ने हासिल कर लिया. यानि टीम इंडिया ने सिर्फ 312 गेंदों में ही मैच खत्म कर दिया, जो कि टेस्ट क्रिकेट मैच के इतिहास में सबसे कम गेंदों में दर्ज की गई जीत में से एक है. दोनों पारियों को मिलाकर टीम इंडिया ने 7 रन प्रति ओवर से ज्यादा के रनरेट के साथ बल्लेबाजी की. सबसे कम गेंद और सबसे तेज रनरेट के रिकॉर्ड से भी ज्यादा खास बात तो ये रही कि इस पूरे मैच में टीम इंडिया ने एक भी ओवर मेडन नहीं जाने दिया. टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ दूसरी बारी ऐसा हुआ है. एक मैच में जब किसी टीम ने कोई भी मेडन ओवर नहीं खेला है. इससे पहले 1939 में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बिना कोई मेडन ओवर खेले टेस्ट जीत लिया था.
4306 दिनों से टीम इंडिया घर में नहीं हारी कोई सीरीज
इस सीरीज में जीत ने घर में टीम इंडिया के हैरतअंगेज दबदबे को बरकरार रखा है. अब पूरे 4306 दिन हो चुके हैं जब टीम इंडिया अपने घर में कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी है. इससे पहले दिसंबर 2012 में भारत को आखिरी बार इंग्लैंड के हाथों अपने घर में खेली गई सीरीज के दौरान हार का सामना करना पड़ा था. यहां तक कि भारतीय टीम ने सीरीज हारना तो दूर, कोई सीरीज ड्रॉ भी नहीं खेली है. 2013 से भारत ने घर पर 18 टेस्ट सीरीज खेली और हर सीरीज में जीत दर्ज की है.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024