BB OTT 3: कटारिया और अरमान मलिक हुए बाहर, जानिए कौन बन सकता है बिग बॉस विनर?

बिग-बॉस ओटीटी सीजन 3 के फिनाले की घड़ी नजदीक आ रही है। ग्रैड फिनाले 4 अगस्त होना तय है। लेकिन अब अरमान मलिक और लवकेश कटारिया भी घर से बाहर हो गए हैं। जिसके बाद फिनाले के लिए घर में सिर्फ 5 कंटेस्टेंट बचे हैं। इन पांच में विनर कौन होगा, इसकी चर्चा तेज है। साथ ही सभी की जुबान पर विनर के तौर पर अब एक ही नाम है।

अरमान और कटारिया हुए बाहर

बिग-बॉस ओटीटी सीजन-3 में सभी को चौंकाते हुए लवकेश कटारिया और अरमान मलिक बाहर हो चुके हैं। विशाल पांडे के साथ थप्पड़ कांड करने के बाद अरमान मलिक पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट थे। लेकिन अभी जानकारी के मुताबिक, दोनों कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता वोटिंग को लेकर नहीं बल्कि घर में टास्क न पूरा करने के चलते किया गया है।

घर में बचे ये 5 कंटेस्टेंट

बिग-बॉस ओटीटी सीजन-3 के फिनाले के लिए अब बिग-बॉस के घर में रणवीर शौरी, सना मकबूल, कृतिका मलिक, साई केतन राव और रैपर नैजी बचे हैं। घर के अंदर सना मकबूल और रैपर नैजी एक पक्ष में और रणवीर शौरी, कृतिका मलिक, साई केतन राव दूसरे पक्ष में हैं।

कौन होगा विनर?

इन पांचों कंटेस्टेंस में सबसे ज्यादा चर्चा रणवीर शौरी, सना मकबूल और सना मकबूल की हो रही है। वहीं विनर की बात करें, तो सना मकबूल, रैपर नैजी और रणवीर शौरी में से एक विनक के तौर पर नजर आ सकता है, ऐसा माना जा रहा है।

By Super Admin | July 31, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1